Advertisement :
Eye Vision रखना है परफेक्ट तो ये 10 टिप्स अपना लें | Tips to Maintain Good Eye Vision In Hindi

Advertisement :
आँखें जो हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है आँखें नहीं तो चारो तरफ अँधेरा इसलिए आज हम अपनी आँखें को सही रखने के लिए क्या क्या नहीं करते समय पर भोजन साथ ही यदि जरूरत पड़ी तो आँखों को चश्मे और लेंस से कवर करते है यहां तक आँखें सुरक्षित और सलामत रहें इसके लिए हम लेजर सर्जरी तक करवाते है लेकिन दोस्तों आज हम इन सब से हटकर ऐसी 10 शानदार ट्रिक्स बताने वाले है जिन्हें अपनाने के बाद आपका आई विजन एकदम परपेक्ट बना रहेगा.
1. विजन थेरेपी करें
Source www.drjhernandez.com
हम सभी जानते है हमारी आँखो को हमेशा केयर की जरूरत होती है इसके लिए आप आखों पर विज़न थेरेपी करें इससे हमारी आँखो के मसल्स को आराम मिलता है विजन थेरेपी करने के लिए आप अपनी आँखों से करीब 10 से 15 फ़िट दूर वस्तु को लगातार फ़ोकस करें ये प्रक्रिया आप 30 से 60 सेकंड तक रोज करें इससे आपकी आँखों के मसल्स को आराम महसूस होगा.
2. पेंसिल पर आँखों को केंद्रित करना
Source 3.bp.blogspot.com
घर में पेंसिल हम सब को आसानी से उपलब्ध हो जाती है पेंसिल की नोक को आँखों के सामने लें पेंसिल की नोक की और आँखे केंद्रित करें पेंसिल को धीरे धीरे आँखों के पास लाये फिर दूर लें जाये ऐसा करने से आँखों में मौजूद मांसपेशियों को आराम महसूस होता है.
3. आँखों के तनाव को दूर करें
Source img.buzzfeed.com
Advertisement :
आँखों के तनाव के लिए कई तरह के आसान और योग भी हमारे लिए उपलब्ध है साथ में आँखों के तनाव को दूर करने के लिए आप 10 बार दांए-बाएं आँखों को घुमाएं 2 से 3 स्टेप पूर्ण होने के बाद अपने दोनों हाथों को रगड़े और उन्हें कुछ देर के लिए आँखों पर रख लेवें.
4. धूम्रपान को कहें ना
यदि आप धूम्रपान करने के आदि है तो ये आपकी आँखों के लिए एक बड़ा नुकसान है इससे आप मोतियाबिंद और ड्राई आई सिंड्रोम जैसी बीमारियों के जल्द गिरफ्त में आ जाते है इसीलिए दोस्तों आपका भला इसी में है की आज से धूम्रपान को त्याग कर दें.
5. धुप में सन ग्लास पहनें
Source amp.businessinsider.com
तेज धुप में आँखों को सुरक्षित रखने के लिए हमेशा अपने साथ सन ग्लास रखें सन ग्लास आपकी आँखों को सूरज से निकलने वाली UVB और UVA जैसी घातक किरणों से बचाता है.
6. गाजर का सेवन करें
Source www.organicfacts.net
आँखों की रोशनी को तेज करने के लिए गाजर का सेवन करें साथ ही ऐसे आहार का भी सेवन करें जिनमें विटामिन E, C, A, B1 एवं उनमे जिंक के मिनरल्स मौजूद हो इनके सेवन से हमारी आँखे स्वस्थ रहती है.
7. कॉन्टेक्ट लेंस को प्रयोग में लें
Source www.ophth.wisc.edu
यदि दोस्तों आप चश्मा पहनते है तो इससे बेस्ट है की आप कॉन्टेक्ट लेंस का प्रयोग करें कॉन्टेक्ट लेंस आँखों के नजदीक होने के कारण हमें प्राकृतिक दृश्य दिखाई देता है लेकिन दोस्तों लेंस का 12 घंटे तक ही पहनें बाद में दूसरा चेंज करें दें
8. कम रोशनी में काम न करें
Source www.lenspure.com
खास तौर इस बात को कार्यलय में 8 से 10 घंटे नौकरी करने वाले लोग इस बात को समझे कंप्यूटर पर काम करते समय हमेशा लाइट ऑन रखें इससे कंप्यूटर से निकली रौशनी से आपकी आँखों का बचाव होगा अपने सिस्टम से हमेशा 20 से इंच 25 इंच दुरी बनाकर रखें.
9. सेफ्टी ग्लास
Source optlasers.com
सेफ्टी ग्लास हमारी आँखों की सेफ्टी के लिए काफी मददगार है यदि दोस्तों आप ऐसी जगह काम करते है जहां लकड़ी का कचरा और लोहे के वेल्डिंग या फिर आप घर के लॉन में घास काट रहें है तब सेफ्टी ग्लास का इस्तेमाल जरूर करें क्योकि ये आँखों को चारों तरफ से कवर करता है और इन चीजों से आँखों को सुरक्षित रखता है
10. चिकित्सा सलाह जरूर लें
Source www.medicalassociatesnewyork.com
बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी आई ड्राप प्रयोग में ना लें साथ ही डॉक्टर्स के परामर्श के बिना कोई चश्मा ना पहनें.
Read More - मानव आंखों से जुड़े रोचक तथ्य जो अब तक थे आपकी जानकारी से दूर