Advertisement :
करना चाहते है ब्रेकअप पार्टी तो आपके पास होने चाहिए ये रीजन...

Advertisement :
Today I have kept a party of breakup
हेलो दोस्तों क्या आप वर्तमान में चल रहे रिश्ते में हैं? यदि आप चाहते है की आपका ब्रेक-अप सही ढंग से हो, तो क्या आप इस समय में डरे हुए हैं? ब्रेक-अप आसान नहीं है, लेकिन जो आपके साथ नहीं रह रहा उस रिश्ते (relations) का क्या करे। यहां कुछ बातें और सरल उपाय बताने जा रहा हु जो आपको बस breakup के समय याद रखनी है । भले ही उसके साथ ब्रेक-अप के लिए एक कारण की आवश्यकता हो। लेकिन जब आप किसी के साथ रिश्ते में होते हैं, तो आप उस रिश्ते (relations) का आसानी से नहीं तोड़ पाएंगे, है ना? यहां कुछ सामान्य कारण हैं जो लोग एक दूसरे के साथ ब्रेक-अप के समय अपनाते हैं ।
ब्रेक-अप के लिए एक बेस्ट कारण ढूंढे
यदि आप अपने Realtion से परेशान है या आपकी गर्लफ्रेंड आपकी बात नहीं मानती या फिर वो आपको नजर अन्दाज करती है , या फिर वो आपके सामने किसी और से फ़्लर्ट करती है तो आप उसका एक अच्छा सा बेस्ट और सरल कारण ढूंढे और फिर उस से ब्रेक-अप करे ।
आपकी भावनाओं को ठेस पंहुचा दिया हो
यदि आप किसी रिलेशन में पहले से है और आप के रिलेशन का काफी समय हो गया और फिर भी आपकी प्रेमिका आपको नहीं समझ पा रही है या फिर वो बार बार आपकी भावनाओ (Emotions) को ठेस पंहुचा रही है तो इस स्तिथि में आप उस से ब्रेक-अप कर सकते है ।
आपकी गर्लफ्रेंड आपको धोखा दे रही हो
Advertisement :
एक Realtion दो लोगों के बीच है तीन लोग उसे तोड़ने में लगे होते है, जैसे की आप ने अपनी गर्लफ्रेंड का किसी और के साथ रिलेशन में देखा हो या किसी और से मिलते हुए या उसको उसके बारे में सोचते देखा हो तो वो आपके लिए धोखा (cheat) है तब आप ब्रेक-अप कर सकते है ।
आपके और आपकी प्रेमिका के रिलेशन सही न हो
आप और आपकी प्रेमिका के रिश्ता नया है तो आप उसके संबंध बनाते समय कठिनाई (Difficulty) आएगी लेकिन यदि रिश्ता काफी पुराना है और वो आप का साथ नहीं देती तो आपका उसके साथ ब्रेक-up करना बनता है ।
डिस्टेंस बनाने लगी हो
यदि रिश्ता (Realtion) काफी पुराना है और वो आप का साथी आपका कुछ समय से आप से दुरी बनता हुए नजर आ रहा हो तो या फिर आपका साथी आपकी पसंद का नजर अंदाज कर रहा हो तो उस स्थिति में आप उस से breakup कर सकते है ।
यदि आपकी गर्लफ्रेंड किसी मैसेज का जवाब नहीं देती हो
यदि आप अपनी गर्ल फ्रेंड का बार बार SMS कर रहे हो और वो उसका कोई रिस्पांस न या फिर बार बार उस का इग्नोर कर रही हो तो आप उस समय एक कारण बना सकते हो Breakup का जो आपके लिए सरल और best रीज़न होगा।
करना चाहते है ब्रेकअप पार्टी तो आपके पास होने चाहिए ये रीजन...