नशे में धुत्त रहता है अंडरवर्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, जाने क्या करती है पत्नी !

नशे में धुत्त रहता है अंडरवर्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, जाने क्या करती है पत्नी !

In : News By storytimes About :-6 years ago
+

नशे में धुत्त रहता है अंडरवर्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, जाने क्या करती है पत्नी !

source  Underworld don Dawood Ibrahim remains drunk


दाऊद इब्राहिम का भाई इकबाल कासकर पुलिस की गिरफ्त में आने पर हर दिन  नए खुलासे कर रहा है। उसने पुलिस को बताया की उसकी मुलाकात अपनी भाभी और दाऊद की पत्नी मेहजबीन से दुबई में हुई थी। लेकिन न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने पहले यह बताया था कि दाऊद की पत्नी पिछले साल मुंबई आई थी और इकबाल का पूरा परिवार उससे यहीं मिला था।इकबाल कासकर ने ये भी बताया की भाभी मेहजबीन ने यह भी बताया की दाऊद बहुत ज्यादा शराब पीने लगा है, जिससे वो अधिकतर बीमार रहता है। दाऊद का पूरा  कारोबार पत्नी और भाई अनीस संभाल रहा है।इकबाल उनके कॉन्टैक्ट में रहता था।लेकिन पुलिस कहती है की इन खुलासों की जाँच करनी होगी।

source   Underworld don Dawood Ibrahim remains drunk

 

8 खुलासे किये है इकबाल कासकर ने :

1. शराब छोड़ने की दी सलाह :
- पुलिस के अनुसार , इकबाल दाऊद की पत्नी से  दुबई में मिला और दाऊद की पत्नी ने उससे कहा की  दाऊद बहुत ज्यादा नशा करने लगा है, जिससे उसकी अधिकतर तबियत ख़राब रहती है। इस के बाद  दाऊद की पत्नी ने दाऊद से बात कराई थी और इकबाल ने बड़े भाई दाऊद को नशा नहीं करने की सलाह भी दी थी।


2. भारत के रिश्तेदारों से दाऊद बात नहीं करता :
- इकबाल से पूछताछ में पता चला की "फोन टैप होने के डर से दाऊद भारत के रिश्तेदारों से बात करने में डरता है। और 2003 में दाऊद से दुबई में किसी जगह पर मिला था।
-  दाऊद ने फोन टैप होने की डर से कई सालों से भारत में अपने एजेंटों या रिश्तेदारों से कॉन्टैक्ट नहीं किया है।


3. अनीस से कॉन्टैक्ट की बात मानी :
- इकबाल ने अपने एक और भाई अनीस अहमद से संपर्क करने की बात काबुली है। दाऊद का पूरा कारोबार अनीस सम्भालता है। दाऊद के साथ वह भी पाकिस्तान में रहता है। इकबाल के मुताबिक, ईद के दिन अनीस ने उसे इंटरनेशनल नंबर से कॉल किया था।

4 .  दाऊद कराची में रहता है
- इससे पहले इकबाल ने यह बताया था कि दाऊद पाकिस्तान के कराची में है।

5 . भाई दाऊद ठिकाने बदलता रहता है :
 दाऊद के पाकिस्तान में 4-5 मकान हैं। वह अपने रहने का  ठिकाने बदलता रहता है।

6 . दाऊद का वसूली के धंधे में कोई हाथ नहीं :
-  इकबाल ने यह बताया की ठाणे में चल रहे जबरन वसूली करने वाले धंधे में दाऊद का कोई हाथ नहीं है , सिर्फ लोग अपना धंधा चला रहे हैं दाऊद के नाम पर। 

7 .  मेहजबीन एक विजिट पर दुबई आई थी :
- पुलिस के अनुसार , इकबाल ने बताया की मेरे पुरे परिवार ने दाऊद की पत्नी मेहजबीन इब्राहिम से 2016 में मुलाकात की थी।मेहजबीन एक विजिट पर दुबई आई थी।
- इकबाल ने पुलिस को बताया की वह भाई दाऊद से पिछले कुछ सालों से डायरेक्ट कॉन्टैक्ट नहीं हुआ है, सिर्फ वह अनीस और भाभी मेहजबीन के कॉन्टैक्ट में है। इससे यह भी साफ होता है कि मेहजबीन के ही हाथों में दाऊद का कारोबार है।


8 . गिरफ्तार हो सकते है कुछ और भी लोग : 
- पुलिस जांच में यह भी पता चला है की बिहार में कुछ शूटर्स से इकबाल का संबंध था।  ठाणे पुलिस की एक टीम उनकी गिरफ़्तारी के लिए बिहार गई है।
अनुमान लगाया जा रहा है की और लोग भी  इस मामले में जल्द गिरफ्तार हो सकते हैं। इकबाल के खिलाफ ठाणे पुलिस में अभी तक दो मामले दर्ज हुए हैं।


> इकबाल अब जांच में मदद नहीं कर रहा :

- रिपोर्ट के अनुसार अब इकबाल जांच में मदद नहीं कर रहा है। वो हर बार बहाना बना रहा है की उसकी याददाश्त कमजोर है और उसे हाई ब्लड प्रेशर भी है।
- इस बिच इकबाल के साथ अरेस्ट हुए  दोनों आरोपियों के खिलाफ एक और एक्सटॉर्शन का मामला सामने आया है। पीड़ित ठाणे का ही जौहरी है , जिससे दोनों साथियो के साथ इकबाल ने लाखों की नकदी के अलावा गोल्ड भी वसूला था।
- पिछले तीन साल के दौरान इकबाल पर ठाणे के एक बिल्डर और ज्वैलर से 100 करोड़ रुपए वसूलने का आरोप है। लेकिन इकबाल इन गुनाहो से मना कर रहा है।


> इकबाल पहले भी गिरफ्तार हो चुका है
- मुंबई पुलिस ने इकबाल को 3 फरवरी 2015 अरेस्ट किया था। तब मो. सलीम शेख नाम के रियल एस्टेट एजेंट से तीन लाख रुपए मांगने और पिटाई करने का आरोप लगा था।
-  2003 में इकबाल को दुबई से एक्सट्रडीशन लाया गया था। आने के बाद केस चला, और सबूत न होने पर वह बरी हो गया था।


> दाऊद इब्राहिम का परिवार ऐसा है:
-  दाऊद इब्राहिम  4 भाई और दो बहनें हैं। दाऊद  मुंबई ब्लास्ट के बाद अपने दो भाई अनीस और नूरा इब्राहिम दाऊद के साथ पाकिस्तान भाग गया था। 
कराची में 2007 हुए एक  हमले में नूरा की मौत हो गई थी। वहीं, अनीस आज भी दाऊद के पाकिस्तान और यूएई के कारोबार को संभाल रहा है।

-   चौथे नंबर का भाई इकबाल और उसकी दो बहनें हसीना पारकर और सईदा मुंबई में रहते थे। सईदा की नदी में डूबने से और हसीना की हार्टअटैक के कारन मौत हो गयी थी।जबकि इकबाल आज भी मुंबई में अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ रह रहा है।

-  दाऊद के चार बच्चे हैं पत्नी का नाम महजबीन उर्फ जुबीना जरीना है। जिनमें एक लड़का और तीन लड़कियां हैं। दाऊद की सबसे छोटी बेटी की मौत हो चुकी है।
-  दाऊद की बेटी का नाम माहरुख और छोटी बेटी का नाम माहरीन है और  बेटे का नाम मोइन इब्राहिम है। दाऊद की बड़ी बेटी माहरुख की शादी पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद मियांदाद से हुई है।
- दाऊद इब्राहिम के पिता का नाम इब्राहिम था। वह एक पुलिस कॉन्स्टेबल थे।


 

नशे में धुत्त रहता है अंडरवर्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, जाने क्या करती है पत्नी !