Advertisement :
अब सोलह साल से कम उम्र के यूजर्स नहीं कर सकेंगे व्हाट्सएप एप का इस्तेमाल...
Advertisement :
Confirm age
आज व्हाट्सएप सभी की जीवनशैली का हिस्सा बन चुका है| यूजर्स की प्राइवेसी की सेफ्टी के लिहाज से फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सएप में कई बड़े change हुए हैं। व्हाट्सएप यूजर्स को अब बड़ा झटका लगने वाला है|अब व्हाट्सएप सोलह साल से कम Ages के यूजर्स के लिए एप के इस्तेमाल या यूज़ को बैन करने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पता चला हे की यूरोपियन डाटा प्राइवेसी रूल्स के अकोडिंग 25 मई से Whatsapp उम्र सीमा को तीन साल के लिए बढ़ा रहा है।फेसबुक के डेटा चोरी के मामले में फंसा है, तभी से company अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को बेहतर से बेहतर बनाने में लगी हुई है, जिस रीज़न से फेसबुक ने अपनी स्वामित्व वाली कंपनी में भी चेंज करते हुए अकाउंट बनाने की Agesसोलह साल से अधिक कर दी है|
और क्या बदलाव किए गए :
आने वाले कुछ टाइम में यूरोप में जब एप में लॉग-इन किया जाएगा तो नए रूल और शर्तों को मानने के लिए उम्र को कन्फर्म करनी होगी। फेसबुक Authorized कंपनी Whatsappकी अपनी अलग डाटा पॉलिसी है। उम्र सीमा बढ़ने के अलावा व्हाट्सएप में कुछ अलग चेंज भी किए हैं। यूजर्स अब व्हाट्सएप से अपने डाटा की एक कॉपी डाउनलोड कर पाएंगे। इसमें कॉन्टेक्ट्स को शामिल किया गया है।
यह बदलाव क्यों किया गया ?
फेसबुक अपनी एप में यह Change इसलिए किया गया है ताकि तेरह साल से पंद्रह साल तक के बच्चे प्लेटफार्म पर अपनी प्राइवेट जानकारी शेयर करने से पहले अपने पेरेंट्स की permission लें। अगर पेरेंट्स अनुमति नहीं देते हैं तो उन्हें फेसबुक का अलग ही वर्जन दिखाई देगा जो उनके डाटा पर आधारित नहीं होगा। यूरोप के बाहर व्हाट्सएप को इस्तेमाल करने की निम्तम Ages तेरह साल है। फेसबुक के कैम्ब्रिज अनलयतिका डाटा चोरी मामले के बाद टेक कंपनियां अपनी डाटा पॉलिसी में बदलाव करने का सोच रही हैं।
अब सोलह साल से कम उम्र के यूजर्स नहीं कर सकेंगे व्हाट्सएप एप का इस्तेमाल...