जानिए किन लोगों को नहीं पीना चाहिए नींबू पानी | Which People Should Not Drink Lemonade In Hindi

जानिए किन लोगों को नहीं पीना चाहिए नींबू पानी | Which People Should Not Drink Lemonade In Hindi

In : HEALTH AND FITNESS By storytimes About :-4 years ago
+

दोस्तों, गर्मियों के मौसम में लोग ज्यादातर नींबू पानी का सेवन करते है. लेकिन कई लोगों को इस बात का पता नहीं है कि नींबू पानी सेहत के लिए जितना फायदेमंद है उतना ही नुकसानदायक भी हो सकता है. जिन लोगों को कुछ विशेष बीमारी है या कोई समस्या है, तो उन लोगों को भूलकर भी नींबू पानी का सेवन नहीं करना चाहिए. लेकिन कुछ लोगों को नींबू पानी से फायदा नहीं बल्कि नुकसान भी होता है. 

अगर आप भी नींबू पानी पीने के शौकीन है, तो जान लें की नींबू पानी का सेवन किन बीमारीयों वाले लोगों को नहीं करना चाहिए. तो आइए जानते है कि किन लोगों को नींबू पानी नहीं पीना चाहिए.  

कमजोर हड्डियां   

Which People Should Not Drink Lemonade In Hindi

Source

नींबू पानी वैसे तो फायदेमंद होता है लेकिन जिन लोगों की शरीर की हड्डियां कमजोर है या हड्डियों से जुड़ी कोई समस्या है, तो उन लोगों को नींबू का सेवन नहीं करना चाहिए. क्योंकि नींबू पानी पीने से शरीर से अधिक यूरिन बाहर निकलता है और उसके साथ ही शरीर में पाए जाने वाला कैल्शियम भी निकलता है जिसके कारण हड्डियां कमजोर हो जाती है.  

किडनी और लिवर  

Which People Should Not Drink Lemonade In Hindi

Source

जिन लोगों को किडनी और लिवर से जुड़ी कोई समस्या है उन लोगों को भूलकर भी नींबू पानी का सेवन नहीं करना चाहिए. क्योंकि नींबु में ऑक्सलेट्स मौजूद होता है जो शरीर में पाए जाने वाले कैल्शियम को प्रभावित करता है. जिसके कारण किडनी स्टोन होने का डर रहता है. 

एसिडिटी  

Which People Should Not Drink Lemonade In Hindi

Source

नींबू पानी में एसिडिक पाया जाता है. इसलिए जिन लोगों को एसिडिटी की समस्या है उनको नींबू पानी नहीं पीना चाहिए. क्योंकि नींबू पानी पीने से एसिडिटी की समस्या बढ़ सकती है.  

दांतों की समस्या  

Which People Should Not Drink Lemonade In Hindi

Source

नींबू पानी का सेवन करने से दांतों की जड़ें कमजोर होती है जिसके कारण दांतों का जल्दी ढूढ़ने का खतरा रहता है. इसलिए जिन लोगों को दांतों से सम्बन्धित कोई समस्या है उसको नींबू पानी का सेवन नहीं करना चाहिए. 

पेट में अल्सर   

Which People Should Not Drink Lemonade In Hindi

Source

अगर आप पेट के अल्सर से परेशान है, तो आपको नींबू पानी का बिलकुल भी सेवन नहीं करना चाहिए. क्योंकि नींबू पानी में एसिडिक पाया जाता है, जो पेट के अल्सर के लिए बहुत नुकसानदायक होता है साथ ही दर्द और जलन होने लगती है. 

जानिए किन लोगों को नहीं पीना चाहिए नींबू पानी | Which People Should Not Drink Lemonade In Hindi