अब 'वर्ल्ड ट्रेड सेंटर' दिल्ली में होगा स्थापित

अब 'वर्ल्ड ट्रेड सेंटर' दिल्ली में होगा स्थापित

In : National By storytimes About :-6 years ago
+

अब "वर्ल्ड ट्रेड सेंटर" दिल्ली में होगा स्थापित

देश में पहला वर्ल्ड ट्रेड सेंटर मुंबई में खोलने के बाद अब दिल्ली में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर स्थापित होगा. सूत्रों के अनुसार नब्बे  से भी ज्यादा देशो में तीनसौ से ज्यादा World Trade Center(विश्व व्यापार केंद्र) खुले हुए हैं. सेंट्रल दिल्ली में नए सिरे से विकसित हो रहे Nauroji (नौरोजी) नगर के Commercial (कॉमर्शियल) हब को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के नाम से जाना जाएगा. नौरोजी नगर में पहले गवर्मेन्ट एम्प्लोयीयो  के लिए फ्लैट बने हुए थे, जिसे अब नए सिरे से डवलप किया जा रहा है.

इस परियोजना का जिम्मा सरकारी कंपनी NBCC (एनबीसीसी) कंपनी  को सौंपा गया है.World Trade Center

source

NBCC (एनबीसीसी) कंपनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक यानी CMD (सीएमडी) अनुप कुमार मित्तल ने जानकारी दी कि न्यूयॉर्क स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से लाइसेंस लिया गया है जिसके बाद ही नया नाम नौरोजी नगर के कॉमर्शियल हब को देने का फैसला किया गया.

व्यापार-कारोबार में इंक्रीमेंट करने  के लिए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर(विश्व व्यापार केंद्र) ब्रांड का इस्तेमाल होता है. सारी दुनिया में फैले 1970 से काम कर रहा वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का एसोसिएशन है.
इसके अलावा इस प्रोजेक्ट में दिल्ली के अलावा अमृतसर,लखनऊ, गोवा,भुवनेश्वर और कई दूसरे शहरों में भी वर्ल्ड ट्रेंड सेंटर ओपन करने  की योजना है.

अब 'वर्ल्ड ट्रेड सेंटर' दिल्ली में होगा स्थापित