ये है वर्ल्ड के सबसे खतरनाक हैकर्स जिनसे नासा को भी लगता है डर

ये है वर्ल्ड के सबसे खतरनाक हैकर्स जिनसे नासा को भी लगता है डर

In : International By storytimes About :-5 years ago
+

वर्ल्ड के सबसे खतरनाक हैकर्स | World's Most Dangerous Hackers

कंप्यूटर ने मनुष्य की दुनिया बदल दी. अब ये हमारी जिंदगी की आम जरूर त बन चुका है. अब उंगलियों के दम पर सारे काम किए जा सकते हैं l एक तरफ जहां कंप्यूटर ने जिंदगी(life) को आसान बना दिया तो वहीं किसी की जिंदगी बर्बाद कर दी l जी हां, इसकी वजह है हैकिंग. कंप्यूटर का इस्तेमाल करते वक्त हर किसी को डर लगता है कि कहीं हमारा सिस्टम(system) भी हैकिंग का शिकार न हो जाए l आज हम आपको बताने जा रहे हैं l ऐसे हैकर्स(Hackers) के बारे में जिन्होंने ऐसे काम किए जिससे सभी हैरान हो गए l 

World's Most Dangerous Hackers

जोनाथन जैम्स

World's Most Dangerous Hackersvia : youngisthan.in

जोनाथन ने ऐसा काम किया था l जिससे नासा(NASA) भी हैरान रह गया था l नीतिमेस की खबर के मुताबिक, जोनाथन ने अमेरिकी सरकार के डाटाबेस तक पहुंच कर नासा के नेटवर्क से अंतरिक्ष स्टेशन के ऑपरेशन की सारी जानकारियां निकाल ली थीं  l जिसके बाद नासा को अपना नेटवर्क 3 हफ्ते के लिए बंद करना पड़ा था l जिसके बाद वो पुलिस के हाथ आ गया l जेम्स पर कई गंभीर आरोप(blame) लगाए गए लेकिन उसने इन आरोपों से साफ इंकार कर दिया और आत्महत्या कर ली l

रियान कॉलिन्स

World's Most Dangerous Hackersvia : townnews.com

रियान कॉलिन्स को सबसे खतरनाक हैकर माना गया है ll वाशिंगटोनटिमेस की खबर(news) के मुताबिक, इस हैकर ने जेनिफर लॉरेंस से लेकर केट अपटन की न्यूड फोटो लीक की थीं l जिसके लिए सजा भी दी गई थी l मोबाइल से प्राइवेट फोटो, मैसेज और वीडियो निकालने में माहिर है l वो आईफोन और गूगल के पासवर्ड को हैक करके जरूरी जानकारियां निकालने में माहिर है l जिससे हर कोई खौफ खाता है l 

अलबर्ट गोंजालेज

World's Most Dangerous Hackersvia : wp.com

ये एक ऐसा हैकर है जिसने करोड़ों लोगों को कंगाल बना दिया था  l इंडिपेंडेंट की खबर के मुताबिक, गोंजालेज के पास 17 करोड़ लोगों के क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स थी l जिसे बेच कर उसने करोड़ों कमाए  l यही नहीं वो फर्जी पासपोर्ट, हैल्थ इंश्योरेंस कार्ड और बर्थ सर्टिफिकेट जैसे चीजें भी बनाता था l जिसके लिए उसे 20-20 साल की सजा सुनाई गई है l उसकी ये सजाएं साथ चल रही हैं l
 

केविन मिटनिक

World's Most Dangerous Hackersvia : healthcareitnews.com

केविन मिटनिक को अमेरिका का सबसे खतरनाक साइबर क्रिमिनल(Cyber criminal) माना जाता है l वो बड़े से बड़े सीक्रेट प्रोजेक्ट को भी हैक कर लिया करता था l केविन ने  अमेरिका के नेशनल सिक्योरिटी एलर्ट प्रोग्राम में सेंध लगाई साथ ही  कॉरपोरेट सीक्रेट्स की फाइल भी आसानी से खोल निकाली थी l जिसके लिए उसे 25 साल के लिए जेल भेज दिया गया l जिसके बाद वो कंसल्टेंट बन गया और अब वो साइबर सिक्यूरिटी(Cyber security) को नई दिशा में ले जाने के लिए काम कर रहा है l बता दें, केविन पर दो हॉलीवुड फिल्म(movie) भी बन चुकी हैं l
 

केविन पॉलसन 

World's Most Dangerous Hackersvia : blogspot.com

केविन ने एक रेडियो स्टेशन का सिस्टम हैक कर लिया था और शो(show) जीत लिया था l शो में जीतने के बाद उसे पोर्श कार मिली थी l जिसके बाद एफबीआई की नजर उस पर पड़ गई थी l जिसके बाद उसने एफबीआई को भी नहीं छोड़ा और उनके सिस्टम को भी हैक कर लिया l जिसके बाद उसे 51 हफ्ते की सजा सुनाई गई l बाहर आने के बाद वो पत्रकार बन गया और अब वो अमेरिकन पुलिस की मदद करता है ll 

ये है वर्ल्ड के सबसे खतरनाक हैकर्स जिनसे नासा को भी लगता है डर