Advertisement :
मोदी सरकार खरीद रही दुनिया का सबसे आधुनिक और घातक एयरक्राफ्ट, अब और होगा देश की सुरक्षा में इजाफा...

Advertisement :
world's most modern and deadly aircraft
भारत को Apache AH-64E हेलीकॉप्टर बेचने के समझौते को अमरीकी संसद ने मंज़ूरी दे दी है। मंगलवार को अमरीका के विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी मुहैया कराई। मंत्रालय के अनुसार, इस डील को अमरीकी संसद (कांग्रेस) की सभी जरुरी मंज़ूरी(Approval) मिल चुकी है.
एक ख़बर के मुताबिक़, इससे पहले अमरीका की एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Boeing और भारतीय सहयोगी कंपनी TATA ने मिलकर दुनिया की सबसे परिष्कृत, लेकिन घातक Apache AH-64E हेलीकॉप्टर का भारत में ही निर्माण का फ़ैसला किया गया था। सेना के आधुनिकीकरण करने के मकसद से ऐसा फैसला किया गया था।
930 मिलियन डॉलर की है यह रक्षा डील
लेकिन अब इस नए समझौते के तहत अमरीकी कंपनी 6 तैयार Apache हेलीकॉप्टर भारत को बेचेगी, जिनकी अनुमानित क़ीमत 930 मिलियन डॉलर बताई जा रही है.
अमरीका की डिफ़ेंस सिक्योरिटी कॉरपोरेशन एजेंसी(DSCA) का कहना है, "Apache AH-64E हेलीकॉप्टर भारतीय सेना की रक्षात्मक और लड़ाकू क्षमता में गजब की बढ़ोतरी करेगा। इससे भारतीय सेना को ज़मीन पर मौजूद घातक ख़तरों से लड़ने में तो मदद मिलेगी ही साथ ही सेना का आधुनिकीकरण (Modernization) भी होगा जो वर्तमान समय की मांग है।"
हम आपको बता देना चाहते है की इससे पहले, सितंबर 2015 में भारतीय सरकार ने क़रीब 2.5 बिलियन डॉलर के एक रक्षा सौदे को मंज़ूरी दी थी इस डील में अमरीकी कंपनी 'Boeing' को भारत को 37 सैन्य हेलीकॉप्टर की आपूर्ति करनी थी।
Advertisement :
source
उस समय डील में सरकार की यह योजना थी की भारत सरकार 22 Apache लड़ाकू हेलीकॉप्टर और 15 CH-47 Chinook हेलीकॉप्टर अमरीका की कंपनी Boeing खरीदेगी और ये भारतीय सेना के बेड़े में पहले से खड़े पुराने MI -17 और अन्य रूसी हेलीकॉप्टर, जो लगातार एक के बाद दुर्घटना का शिकार हो रहे है, का स्थान लेंगे।
क्या ख़ास है 'Apache AH-64E हेलीकॉप्टर' में?
लगभग 18 फ़ुट चौड़े और 16 फ़ुट ऊंचे Apache हेलीकॉप्टर को उड़ाने के लिए दो पायलट होना आवश्यक है।
Apache हेलीकॉप्टर के बड़े विंग को चलाने के लिए इसमें दो शक्तिशाली इंजन लगे होते हैं. जो इसको तेज़ रफ़्तार प्रदान करते है। अधिकतम स्पीड: 280 KM प्रति घंटा।
Apache हेलीकॉप्टर को कुछ इस प्रकार डिज़ाइन किया गया है की इसे राडार पर पकड़ना बहुत मुश्किल होता है।
Boeing कंपनी के आधिकारिक बयान के अनुसार, Boeing और अमरीकी सेना के बीच स्पष्ट अनुबंध किया गया है कि कंपनी इसके मेंटेनन्स के लिए हमेशा सेवाएं देगी लेकिन कंपनी फ्री सेवाएं नहीं देगी।
दुनिया का सबसे आधुनिक और घातक एयरक्राफ्ट: एक बार में 16 Anti Tank मिसाइल छोड़ने की अद्भुत क्षमता।
हेलीकॉप्टर की राइफ़ल में एक बार में 30 MM की 1,200 गोलियाँ भरी जा सकती हैं यानि की एक बार में यह 1,200 गोलियाँ दाग सकता है।
उडान क्षमता: लगभग 550 किलोमीटर
यह एयरक्राफ्ट एक बार में 2.45 घंटे तक लगातार उड़ सकता है तथा अपनी सेवाएं प्रदान कर सकता है।
मोदी सरकार खरीद रही दुनिया का सबसे आधुनिक और घातक एयरक्राफ्ट, अब और होगा देश की सुरक्षा में इजाफा...