Advertisement :
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में शाओमी ने पीछे छोड़ा सैमसंग को, जियो फीचर फोन आया टॉप पर...

Advertisement :
Has become the top company
भारतीय स्मार्टफोन market में 31.1 % मार्किट शेयर के साथ शीर्ष की कंपनी बन गई है। वहीं, रिलायंस जियो फीचर फोन मार्केट में 2018 की पहली तिमाही में 35.8 % के शेयर के साथ टॉप पर रही। यह आंकड़ें नई रिपोर्ट में सामने आए हैं। शाओमी 2017 में 25 प्रतिशत मार्किट शेयर के साथ सबसे आगे थी।
सैमसंग का दूसरा स्थान -
कॉउंटरप्वाइंट की मार्किट मॉनिटर सेवा के accoding, सैमसंग 26.2 % के साथ दूसरे स्थान पर रही। इसके बाद वीवो 5.8 प्रतिशत शेयर के साथ स्मार्टफोन सेगमेंट की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी रही।
फीचर में जियो नंबर 1 -
फीचर फोन सेगमेंट में रिलायंस जियो की इंडिया में मोबाइल फोन शिपमेंट में 2018 की पहली तिमाही में 48 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। हुवावै को पहली बार टॉप 5 स्मार्टफोन ब्रैंड की लिस्ट में एंट्री मिली। हॉनर146 %, शाओमी १३४% और वनप्लस 112 % सबसे तेजी से बढ़ने वाले स्मार्टफोन ब्रैंड्स रहे।
चीनी ब्रैंड्स का रहा वर्चस्व:
रिसर्च एनालिस्ट अंशिका जैन के अनुसार -
शाओमी और सैमसंग ने अकेले ही कुल स्मार्टफोन बाजार का 58 प्रतिशत हासिल किया है। चीनी ब्रैंड के लिए रेडमी नोट 5 और 5 प्रो और कोरियाई ब्रैंड के लिए सैमसंग गैलेक्सी J7 NXT और J2 (2017) सबसे पॉपुलर फोन्स रहे।'' चीनी ब्रैंड्स की परफॉरमेंस मजबूत रही। 2018 की पहली तिमाही में चीनी ब्रैंड्स ने कुल स्मार्टफोन बाजार का 57 प्रतिशत हासिल कर लिया। 2017 की पहली तिमाही में यह 53 प्रतिशत था।
सोसिएट डायरेक्टर के अनुसार-
जियोफोन की मांग 2018 की पहली तिमाही में भी शानदार रही। जियो का फीचर फोन बाजार 0 % से 36 प्रतिशत तक बढ़ गया। यह डिमांड सस्ते डाटा प्लान की वजह से बढ़ी है।'' पांचवें स्थान के लिए लावा, माइक्रोमैक्स, हॉनर, नोकिया और लेनोवो के ब्रैंड्स में टक्कर काफी करीबी रही।
Advertisement :
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में शाओमी ने पीछे छोड़ा सैमसंग को, जियो फीचर फोन आया टॉप पर...