Advertisement :
खरगोश के बारे में रोचक और अनोखी जानकारियां | Interesting Facts About Rabbits

Advertisement :
खरगोश के बारे में 22 बेहद ही रोचक तथ्य | Interesting Facts About Rabbits
दोस्तो खरगोश तो आप सभी को बहुत ही अच्छे लगते होगे खरगोश छोटे, और बहुत ही सुंदर जानवर होते हैं । जिनको देखते ही, हमारा मन खुश हो जाता है। खरगोश दुनिया के सबसे ज्यादा खूबसूरत स्तनपायी जीवों में से एक है। खरगोश हिंदुस्तान में बहुत कम ही देखने को मिलते हैं.। आज हम आपको खरगोश के बारे में कुछ जानकारी और रोचक तथ्य के बारे में बात करेंगे
image source
#1.एक खरगोश के कान करीब दस सेंटीमीटर लंबे होते हैं।
#2.मादा खरगोश एक बार में करीब नौ बच्चों को जन्म दे सकती है।
Advertisement :
#3.खरगोश का जीवनकाल करीब 5 से 8 साल तक ही होता है।
#4.खरगोश का दिल 1 मिनट में करीब 135 बार धड़कता है।
#5.
खरगोश यूनाइटेड किंगडम में तीसरा सबसे ज़्यादा पाला जाने वाला जानवर है।
#6.अमेरिका के बीस लाख से भी ज़्यादा घरो में खरगोश पाले जाते है।
#7.खरगोश की आवाज़ बिल्लियों से मिलती है।
#8.खरगोश का मांस लाल नहीं, वाइट होता है।
#9. खरगोश जब खुश होते हैं,तो ये कुदने लगते हैं।
#10.
खरगोश अपनी आँखें को खुली रखकर सो सकते हैं।
#11.खरगोश को कभी पसीना नहीं आता है।
#12.खरगोश को उल्लू और चील जैसे पक्षियों से बड़ा खतरा होता है।
#13.खरगोश कुत्ते और बिल्ली जैसे अन्य जानवर के साथ भी रहना पसंद करते हैं।
#14.खरगोश हमेशा समूह में ही रहता है।
#15.
खरगोश जब पैदा होता है । तब उसके शरीर बाल नहीं होते है ।
#16.खरगोश की आठ प्रजातियां पाई जाती हैं।
#17.खरगोश का प्रजनन काल करीब तीस दिनों का होता है. बच्चे करीब 5 हफ्ते में चलने लग जाते हैं।
#18.खरगोश के हर 2 साल बाद बाल गिर जाते हैं और उसी जगह नये बाल उग आते हैं।
#19.खरगोश के 5 से 6 हफ्ते बाद इनके शरीर पर बाल उग आते हैं लेकिन करीब 6 से 8 महीने में शरीर पर पूरी तरह से बाल दिखने लग जाते हैं।
#20.
खरगौश का बच्चा पैदा होने के ग्यारह दिन बाद आंखें खोलता है, लेकिन करीब 14 दिन बाद वह अपने से खाना-पीना भी शुरू कर देता है।
#21.खरगोश कई तरह की आवाजें निकाल लेते हैं. खरगोश की उम्र 9 से 12 साल के बीच मानी गयी है.इन्हें पीछे देखना हो, तो बिना सिर को घुमाये वे देख सकते है।
#22.दुनिया के सबसे बड़े खरगोश का नाम “Darius” है जो चार फ़ीट तीन इंच का है।