Advertisement :
क्या है ऑनलाइन शॉपिंग के फायदे व नुकसान | Advantages And disadvantages Online Shopping

Advertisement :
आज के समय ऑनलाइन शॉपिंग काफी चलन मे है क्योंकि ये आसान और सरल है जो वस्तु हमें मार्केट मे 10 चक्कर लगाने के बावजूद नहीं मिलती वो ऑनलाइन कुछ मिनट मे मिल जाती है । दोस्तों आज ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से कोई भी वस्तु खरीद सकते है यहां सभी चीजों के भंडार है लेकिन दोस्तों जिस प्रकार किसी भी वस्तु के फायदे और नुकसान दो नियम होते है। ठीक उसी तरह ऑनलाइन शॉपिंग के भी दो रूप है एक नुकसान और एक फायदा दोस्तों यदि आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते हो तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े इससे आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा तो चलिए दोस्तों अब जानते है ऑनलाइन शॉपिंग के फायदे और नुकसान क्या है.
1. ऑनलाइन शॉपिंग है सुविधाजनक
ऑनलाइन शॉपिंग ये काफी सरल और सुविधाजनक है व्यक्ति घर मे बैठे-बैठे अपने कंप्यूटर या मोबाइल से अपनी पसंद की चीज मिनटों मे आर्डर कर सकते है। आर्डर करने के बाद ना तो आपको सड़क के जाम मे फंसने का डर रहेगा ना मौसम की चिंता करनी है जो वस्तु आपने आर्डर की है उस कंपनी का डिलीवरी बॉय आपके घर पर सुरक्षित आपको आपका आर्डर दे कर जायेगा.
2. भारी डिस्काउंट व कैशबैक
Source steemitimages.com
दोस्तों आज ऑनलाइन शॉपिंग की इंटरनेट पर काफी वेबसाइट है इस कारण सभी मे प्रतिस्पर्धा बनी रहती है और इसका सीधा फायदा कस्टमर को होता है। सभी ऑनलाइन साइट्स ग्राहक को अपनी और खींचने के लिए अपने प्रोडक्ट पर भारी छूट देती है और समय समय पर प्रोडक्ट पर कैशबैक ऑफर दे कर भी ग्राहकों को लुभाती है। दोस्तों इन ऑफर का फायदा आप त्योहारों के समय ज्यादा उठा सकते है.
3. हर तरह की वस्तु की उपलब्ता
दोस्तों ऐसा कई बार होता है की हमें मार्केट मे हमारी पसंद की वस्तु नहीं मिल पाती और वो ऑनलाइन आसानी से मिल जाती है। ऑनलाइन आप एक ही साइट्स से कई प्रकार के सामान खरीद सकते है। खास बात दोस्तों आपको जो वस्तु आपको लेनी है वो आप उसे अच्छे से जांच सकते है और फिर उसे आर्डर कर सकते है.
4. पुराने सामान खरीदने व बेचने की सुविधा
Advertisement :
Source flowershopinkolkata.files.wordpress.com
दोस्तों हमारे घर मे ऐसी कई वस्तुएं है जो सालो से एक कोने मे पड़ी है इन्हें हम ऑनलाइन भी बेच सकते है आज इंटरनेट पर ऐसी कई वेबसाइट है जो पुराना सामान खरीदती है । उसके एवज मे आपको उचित पैसे भी देती है।
5. मार्केट मे ना मिलने वाली वस्तुओं का मिलना
कई बार ऐसा होता है की हमें कोई प्रोडक्ट अपने आस पास की दुकानों पर नहीं मिल पाता और मिलता भी है तो काफी महंगा दे रहा हो वो वस्तु आप ऑनलाइन आसानी से मिल जाती है वो भी उचित दाम मे आज ऑनलाइन शॉपिंग मे कई बड़ी कंपनिया काम कर रही है कुछ वेबसाइट है जो हम आपके साथ शेयर कर रहे है - Amazon , Flipkart, Snapdeal , Myntra
ऑनलाइन शॉपिंग करने के नुकसान | Disadvantages of Online Shopping In Hindi
1. शिपिंग चार्ज वसूलना
Source retraite-en-thailande.com
दोस्तों जब हम ऑनलाइन सामान खरीदते है तब उस समय कंपनी उस वस्तु पर शिपिंग चार्ज लगा देती है और हमसे एक्स्ट्रा पैसा वसूल लेती है। दोस्तों ये आज ऑनलाइन बाजार का लूटने का एक तरीका है वहीं वस्तु ख़रीदे जिस पर शिपिंग चार्ज नहीं लग रहा हो.
2. ऑनलाइन वस्तु की पूरी तरह ना जांच ना कर पाना
अगर हम कोई भी वस्तु ऑनलाइन शॉपिंग करते है तब हम केवल फोन मे उसकी फोटोज देख सकते है। ऑनलाइन शॉपिंग मे व्यक्ति उस वस्तु की गुणवत्ता और मात्रा का अंदाज नहीं लगा सकता इसी वजह से कई बार ग्राहक को ज्यादा पैसे खर्च करने के बावजूद उसके मूल्य की वस्तु नहीं मिल पाती ऑनलाइन शॉपिंग मे व्यक्ति अपने आर्डर को पैसे देकर ही छू सकता है और उसकी जांच कर सकता है.
3. ऑनलाइन शॉपिंग में धोखाधड़ी
Source holostik.com
दोस्तों ये बात हम सभी जानते है जब हम ऑनलाइन शॉपिंग करते है तब इंटरनेट का उपयोग करते है। लेकिन दोस्तों कुछ ही वेबसाइट होती है जो ऑनलाइन कस्टमर को सही प्रोडक्ट देती है कई ऐसी फेक वेब साइट्स होती है जिसे हम पहचान नहीं पाते जो अपने प्रोडक्ट की रेट काफी कम दिखाती है और कस्टमर को अपनी और आकर्षित करती है कम रेट के लालच मे मे हम उसे खरीद लेते है और हम ठगी का शिकार हो जाते है.
4. प्रोडक्ट का समय पर नहीं पहुंचना
ऑनलाइन शॉपिंग मे ये सबसे बड़ी प्रॉब्लम है जिस वस्तु की आपको आज जरुरत है वो ऑनलाइन तरीके से आज नहीं मिल पाती वो आपको 3 से 4 दिन बाद मिलती है और कई बार जो व्यक्ति कुरियर देने आता है उसको कई बार उसे आपका एड्रेस ही नहीं मिल पाता कई बार हम काम से कही चले जाते है डिलीवरी बॉय घर आता है इसमें हमें काफी प्रॉब्लम होती है.
5. छोटे दुकानदारों का नुकसान
आज ऑनलाइन बाजार के कारण मार्केट मे दिन भर काम करने वाले दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है । आज कोई भी व्यक्ति मार्केट नहीं जाना चाहता और ऑनलाइन ही आर्डर कर देता है इस वजह से छोटे दुकानकार बेरोजगार हो गए है.
क्या है ऑनलाइन शॉपिंग के फायदे व नुकसान | Advantages And disadvantages Online Shopping