Advertisement :
वैसलीन के 15 बेहतरीन नुस्खे | Benefits of Vaseline In Hindi

Advertisement :
दोस्तों अब तक हम वैसलीन का उपयोग सर्दियों के दिनों में अपने होठों फटने से बचने में करते आये है लेकिन दोस्तों इसके और भी कई उपयोग है जो हम आज तक नहीं जान पाए वैसलीन से हम हमारी शरीर की रूखी त्वचा के साथ-साथ सिर के बालों में, स्किन के दाग धब्बे हटाने, और जूतों की पोलिश करने भी कर सकते है । दोस्तों वैसलीन का प्रयोग कर हम घर में कई चीजों का बचाव कर सकते है जो हम आपको निचे बताने जा रहे है.इन उपयोगो को जानकर आप हैरान हो जाएंगे.
#1. सेविंग रेजर
दोस्तों आपने देखा होगा की सेविंग किट में पड़े रेजर को कई बार पानी लग जाने से वो रुखा और जंग लगने जैसा हो जाता है । इससे बचाने के लिए आप इसके चारो तरफ वैसलीन लगा दे कुछ समय बाद ये बिलकुल सही रूप में आ जायेगा.
#2. नेल-पॉलिश के ढक्कन को चिपकने से रोकना
Source static1.squarespace.com
कई बार महिलाओं ये दिक्कत आती जब उनको अर्जेन्ट पार्टी में जाना हो तब नेल-पॉलिश का ढक्कन सुख कर उसके चिपक जाता है ऐसी स्थिस्त से बेचने के लिए
Advertisement :
#3. कान की रिंग को सरलता से पहने
Source cdn.shopify.com
जब भी महिलाओं को नई ईयर रिंग पहनने में दिक्कत हो रही हो तब थोड़ी सी वैसलीन ले कर अपने कान और छेद रिंग के पीछे की साइड में थोड़ी सी वैसलीन लगा दे आपको इसे पहनने में थोड़ी आसानी होगी.
#4. स्क्रब तैयार करे
Source politicsofpretty.com
सर्दियों के दिनों में अक्सर देखा जाता है की हमारे होठ रूखे से हो जाते है इसके इलाज के लिए वैसलीन में थोड़ी चीनी मिलाये और इसका स्क्रब बनाये ये स्क्रब होठो के साथ नहाते समय बॉडी पर भी इस्तेमाल कर सकते है इससे आपकी त्वचा कोमल रहेगी.
#5. मेकअप रिमूव करने के लिए
Source media.glamour.com
शादी पार्टी के समय महिलाएं कई बार ज्यादा मेकअप कर लेती है इसे बाद में चेहरे से साफ करने के लिए महंगे पार्लर में जाना पड़ता है पार्लर में मेकअप रिमूव करते समय स्किन को काफी नुकसान होता है। इसके लिए वैसलीन सबसे उपयोगी जो बिना किसी साइड इफेक्ट के इसे रिमूव किया जा सकता है.
#6. हेयर डाई के पॉइंट्स पर लगाएं वैसलीन
Source s3.amazonaws.com
अपने चेहरा सुंदर ऐसा कौन नहीं चाहता लेकिन कई बार दाग-धब्बे होने के कारण आपकी वो सुंदरता गायब हो जाती है। तब हम कई प्रकार की क्रीम प्रयोग में लेते है लेकिन दोस्तों जब भी कोई क्रीम लगाए तब दाग-धब्बे पर थोड़ी वैसलीन लगा और फिर कोई भी क्रीम लगाए दाग-धब्बे आपके चेहरे से कुछ ही दिनों में गायब हो जाएंगे साथ ही सिर पर हेयर डाई करते समय डाई लाइन पर वैसलीन लगा लेवें चेहरा इन्फ़ेक्सन से बचेगा.
#7. शूज पोलिश करने के लिए
Source smhttp-ssl-33667.nexcesscdn.net
कई बार होता है की जूतों के पोलिश करने के बावजूद उनमे चमक नहीं आ पाती इसके लिए आप शूज पोलिश में थोड़ी सी वैसलीन मिला कर जूते पर पोलिश करे फिर देखिये चमक.
#8. अपनी लैशेज (आँखों की पलक) को बनाये आर्कषित
Source www.ahfrancis.com
कुछ महिलाएं चाहती है की वो बिना मेकअप यानि नो मेकअप रखना चाहती है । इसके लिए वैसलीन को मसका में मिलाकर लगाएं. ऐसा करने से आपकी पलकें चमकदार रहेगी साथ ही वैसलीन एक लैश कंडीशनर भी है.
#9. मेकअप क्रीम में मिलाये वैसलीन
Source i.pinimg.com
चेहरे के किसी भी पिगमेंट में क्रीम आई शैडो या फिर ब्लश में थोड़ी सी वैसलीन मिलाकर लगाएं.इस रंगा हुआ बाम भी बना सकते है, इससे भी बेहतर MAC का Vanilla क्रीम में वैसलीन को मिक्स कर लगाना.
#10. फटी एड़ियों और त्वचा पर लगाएं वैसलीन
Source images.agoramedia.com
यदि दोस्तों सर्दियों के दिनों में आपकी ऐड़िया फटनी शुरू हो जाती है तो रात के समय वहां पर वैसलीन लगा कर ऊपर मोज़े पहन कर सो जाये इससे आपको कुछ दिनों में आराम मिल जायेगा.
#11.नेल पॉलिश प्रयोग करने से पहले नेल्स पर लगाएं वैसलीन
Source www.botanicadayspa.com
अपने हाथो पर नेल पॉलिश लगाने से पहले नेल्स के चारो तरफ वैसलीन लगा ले ताकि नेल पॉलिश आपके स्किन के नहीं लगे और स्किन का भी बचाव होगा.
#12.कपड़ों से हटाएं मेकअप के दाग
Source www.indoindians.com
किसी भी नाम कपड़े पर लगे मेकअप के दाग़ वैसलीन लगाकर हटाए जा सकते है.
#13. स्किन ग्लो के लिए
Source www.naturals.in
अपनी स्किन को पर ग्लो लाने के लिए हलकी सी वैसलीन लगाएं साथ ही पैरों की पिंडलियों पर लगाने से भी आपके पैर सुंदर दिखेंगे.
#14 पसीने की बदबू से बचने के लिए
Source dw8stlw9qt0iz.cloudfront.net
यदि दोस्तों आपकी स्किन से ज्यादा पसीना आता है तो अपने शरीर पर बॉडी परफ़्यूम लगाने से पहले अपने वैसल पॉइंट्स पर वैसलीन रगड़ ले ऐसा करने से आपके शरीर से एक अलग सी महक आएगी.
#15. बालों की सुंदरता के लिए
Source www.lorealparisusa.com
महिलाओं की सुंदरता में बालों का भी एक अहम हिस्सा है लेकिन कई बार अलग अलग कंडीशनर लगाने से बाल ख़राब हो जाते है बालों को दो मुहें होने से बचाने के लिए वैसलीन लगाएं साथ ही आँखों के आईब्रो को सुंदर बनाने के लिए वैसलीन की मदद ले सकते है.
दोस्तों कैसे लगे वैसलीन के ये अनोखे प्रयोग हमारी जानकारी आपको किसी इसे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.