Advertisement :
भारत में गहनों के लिए सबसे सस्ती जगहें। | Cheapest Places in India for Jewelry in Hindi

Advertisement :
भारत में जनपथ से लेकर बेगम बाजार तक 8 मार्केटों में मिलती है कम दाम में ज्वेलरी (Cheapest Places in India for Jewelry in Hindi)
Cheap Artificial Jewelry Market in India : भारत में छोटे या बड़े कार्यक्रमों में ज्वेलरी की जरूरत पड़ती है जैसे की त्यौहार, बर्थडे पार्टी, शादी , या कोई भी मांगलिक कार्य हो उनपर ज्वेलरी की जरूरत पड़ती है। ड्रेस के अनुसार अलग अलग ज्वेलरी होती है जिसमे सभी अपनी ड्रेस के अनुसार मैचिंग की ज्वेलरी पहनते है। बिना ज्वेलरी के ड्रेस का लुक नहीं बैठता है इसलिए सभी लोग ज्वेलरी के लिए हमेशा परेशान रहते की वह ज्वेलरी कहाँ से खरीदे। हम आपको दिखाने जा रहे है ऐसी 8 जगह जहाँ आप सुन्दर ज्वेलरी सस्ते में खरीद सकते है।
1. (Janpath) जनपथ, दिल्ली
दिल्ली में यह मार्केट बहुत फेमस मार्केट है। जनपथ मार्केट में बहुत ही सस्ती ज्वेलरी मिलती है यहाँ आप 20 रूपए से लेकर हज़ारो तक की बहुत बढ़िया ज्वेलरी खरीद सकते है। जनपथ मार्केट में कुछ इमीटेशन ज्वेलरी स्टोर भी है जहाँ आपको कॉस्ट्यूम ज्वेलरी,टेम्पल ज्वेलरी, ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी मिल जायेगी। इस मार्केट में कम दाम में आप बहुत खूबसूरत ज्वेलरी खरीद सकते है। Cheapest Places in India for Jewelry in Hindi
2. (Commercial Street) कमर्शियल स्ट्रीट , बेंगलुरु
Advertisement :
कमर्शियल स्ट्रीट मार्केट बेंगलुरु में स्थित है यह मार्केट सभी मार्केट में से बहुत फेमस मार्केट है। आर्टिफीसियल ज्वेलरी में यह मार्केट सबसे ऊपर आता है। यहाँ आपको आपकी पसन्दीदा ज्वेलरी मिल जाएगी जैसेकि ड्रेस की मैचिंग के ज्वेलरी में कलर, ज्वेलरी में साइज व डिजाइन हर एक प्रकार की ज्वेलरी आपको आपके बजट के अकॉर्डिंग मिल जायेगी।
3. (Begum Bazar) बेग़म बाज़ार, हैदराबाद
बेगम बाजार , हैदरबाद का सबसे खूबसूरत व सबसे सस्ता मार्केट है यहाँ पारम्परिक आर्टिफीसियल ज्वेलरी और फैशन के अकॉर्डिंग ज्वेलरी मिल जाती है बेगम बाजार में सबसे एंटीक व फ़ैशनेबल ज्वेलरी सस्ते व कम दाम में मिल जाएगी।
बेगम बाजार को हैदराबाद का ज्वेलरी हब भी माना जाता है। Cheapest Places in India for Jewelry in Hindi
4. (George Town) जॉर्ज टाउन ,चेन्नई
जॉर्ज टाउन मार्केट जोकि चेन्नई में स्थित है इस मार्केट में कम दाम में आर्टिफीसियल ज्वेलरी के साथ सोने की ज्वेलरी भी मिल जाएगी
चेन्नई में यह मार्केट बहुत ही फेमस मार्केट है जॉर्ज टाउन मार्केट में सोने की ज्वेलरी भी कम दाम में मिल जाती है वो भी अलग अलग डिज़ाइन में।
5. (New Market) न्यू मार्केट , कोलकाता
न्यू मार्केट, कोलकाता में है इस मार्केट में ज्वेलरी के साथ कपड़े भी कम दाम में मिल जाते है यह मार्केट कोलकाता के लोगो की शॉपिंग में पहली पसंद है । इस मार्केट में भारत के ज्यादा से ज्यादा लोग शॉपिंग करने जाते है।
6. (Sarojani Nagar) सरोजनी नगर ,दिल्ली
दिल्ली का यह सरोजनी नगर मार्केट भारत में सबसे फेमस मार्केट है यहाँ भारत के लोगो के अलावा दूसरे देश से भी लोग शॉपिंग करने आते है। यहाँ ज्वेलरी के साथ कपड़े भी बहुत कम दाम में मिल जाते है व इनके साथ घर का सामान और फुटवियर भी बहुत सस्ते दाम में मिल जाते है अगर जिसको मोल भाव करना आता है वो अपनी पसंद की चीज बहुत कम पैसो में ला सकते है। सरोजनी नगर मार्केट में अलग अलग जगहा ज्वेलरी की शॉप आपको मिल जायेगी।
7. (Johari Bazar) जौहरी बाज़ार, जयपुर
जौहरी बाजार जयपुर में सबसे सस्ता और सबसे बहतरीन मार्केट है इस मार्केट में सभी प्रकार की ज्वेलरी मिल जाएगी जैसे की चाँदी, सोना, कुंदन व आर्टिफीसियल ज्वेलरी। यह बाजार जयपुर में टॉप पर आता है इस मार्केट में हमेशा पब्लिक जमा रहती है। अगर आप जयपुर वासी या अन्य टाउन से है तो एक बार जौहरी बाजार जरूर जाये।
8. (Tripolia Bazar) त्रिपोलिया बाज़ार , जयपुर
त्रिपोलिया बाजार जयपुर में लाख की चूडियो से प्रचलित है यहाँ ज्यादा से ज्यादा लाख की चुडिया मिलती है और साथ में आर्टिफीसियल ज्वेलरी भी मिलती है। यह मार्केट भी बहुत फेमस मार्केट है यहाँ पर भी आपको ज्वेलरी सस्ते दामों में मिल जायेगी।
भारत में गहनों के लिए सबसे सस्ती जगहें। | Cheapest Places in India for Jewelry in Hindi