अधूरी एक सच्ची प्रेम कहानी | Heart Touching Hindi Love Story

अधूरी एक सच्ची प्रेम कहानी | Heart Touching Hindi Love Story

In : Romantic By storytimes About :-9 months ago
+

एक लड़की की सच्ची प्रेम कहानी​ | All About A Heart Touching Love Story in Hindi

 सच्चा प्यार तब होता है। जब दिल टूटता है और यही दिल मेरा भी उसी दिन टुटा जिस दिन मुझे सच्चा प्यार हुआ। ये बात उन दिनों की है जब हम कॉलेज जाया करते थे। कॉलेज का पहला दिन और उनकी पहली झलक आज भी याद है। जैसे ही हमने कॉलेज में प्रवेश किया और कॉलेज का हीरो एक लड़का हमारी फिरकी लेने चला आया ।

Source

हमने भी खुशी खुशी फिरकी लेने दी। सारी लड़किया हसने लगी लेकिन उसके चहरे पे हमारे प्रति प्यार दिखाई दिया। बस फिर क्या था हमने भी हीरोपंती दिखाने में कमी नहीं छोड़ी दो थपड़ जोर से जड़ दिए उस हीरो के फिर क्या था। कॉलेज के हीरो हम भी बन गए लेकिन बाद में पता चला की वो हीरो उसी लड़की का भाई है । जिसे हम दिल दे चुके।कॉलेज के 4-5 दिन तक हमने उस लड़के से माफ़ी मांगने की कोशिस भी किं लेकिन वो लड़का तो मारने की धमकी दे रहा था। और फिर एक दिन वो लड़की सामने से आयी और बोली तुम मेरे भाई से सावधान रहना वो अच्छा लड़का नहीं है ।

हा कहते हुए कहा अगर तुम मेरी मित्र बन जाओ तो शायद वो भी मेरा मित्र बन जाये । और लड़की ये सुन के गुस्से से वहा से चली गई । कुछ दिन बाद कॉलेज फ्रेशर पार्टी में एक रोमांटिक गाने पे उसके साथ  डांस करने का अवसर मिला । जिसमे हम दोनों को एक दूसरे के बहुत पास आ गए थे । अब मुझे लग रहा था की मेरा प्यार एक तर्फ़ा नहीं है । फिर एक दिन ऐसा आया की मेने उसके सामने प्यार का प्रस्ताव रख दिया। उसने घबराते हुए प्रस्ताव स्वीकार तो कर लिया था लेकिन वो अपने भाई और मेरे बीच हुए उस घटना से डर रही थी ।

Source

एक दिन में और मेरा प्यार कॉलेज से निकल कर वही के किसी बगीचे में घूमने चले गए । वहा गए हमे एक घंटा भी नहीं हुआ होगा की उसके भाई ने हमें वहा देख लिया । और अपने मित्रो को बुलाने कॉलेज चला गया। हम भी कॉलेज वापस आ गए । मेरे प्यार ने मुझ से कसम ली की तुम मेरे भाई से झगड़ा नहीं करोगे और क्लास में चली गई । में भी क्लास में जा ही रहा था के उसके भाई ने मुझे रोक लिया और मरने लगा मेने उससे बचते हुए, कहा की में झगड़ा नहीं  करना चहता हम बैठ के बात करते है ।

लेकिन वो बात करने को तैयार ही नहीं था इसलिए मेने फिर से दो थपड लगा दिए। उसी समय वो भी आ गई और जोर से चिलाते हुए बोली भाई में भी प्यार करती हु इस से इस अकेले की ही गलती नहीं है, आपको मरना है तो मुझे भी मारो । ये सुनते ही उसके भाई ने उसका हाथ पकड़ा और  उसे घर ले गया । काफी दिन बीत गए वो कॉलेज नहीं आई  मेने उससे उसके घर पे मिलने की बहुत कोशिस की लेकिन नहीं मिल पाया ।

Source

एक दिन वो आपने घर से कुछ पैसे लेकर मेरे पास आ गई और बोली कोई ऐसी जगह चलते है जहा हमें कोई नहीं जनता हो। में समझ गया था की वो क्या कह रही है । मेने उसे घर जाने को कहा तो वो मुझ पे गुस्सा कर के घर की और चली गई । मेने अपनी माँ को ये बात बताई और उसके माता-पिता से बात करने को बोला । माँ ने कल बात करने चलेंगे ये कह के खाना बनाने चली गई । मेने उसको उस दिन बहुत फ़ोन किये लेकिन उसने उठाया नहीं । फिर जल्दी सुबह मेरे एक कॉलेज के मित्र का फ़ोन आया उसने घबराते हुए कहा की तुम कुछ दिन शहर से बहार चले जाओ , में पूछता की क्यों इतने में उसने फ़ोन काट दिया । में घबराता हुआ अपने प्यार के घर की और भगा जो मेरे घर से कुछ ही दूर था ।

वहा बहुत भीड़ और पुलिस को देख कर में बहुत डर गया और घर आया गया । थोड़ी देर बाद पुलिस मेरे घर आई और मुझे पकड़ के ले गई । और फिर मुझे पता चला ली उसने आत्महत्या कर ली । में हैरान रह गया मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था । 2 घंटे बाद पुलिस ने मुझ से पूछताच कर के मुझे छोड़ दिया । में बहुत रोया उस दिन । आज भी में उसे भुला नहीं पाया। काश उस दिन मेने मेरा भूतपूर्व प्यार छोड़ा न होता तो मुझे ये प्यार न होता और वो आज जिन्दा
होती । 

अधूरी एक सच्ची प्रेम कहानी | Heart Touching Hindi Love Story