यदि आपके घर में भी बालकनी में रखे पौधे ख़राब हो रहे है? तो अपनाये ये घरेलू नुस्खे | Home Remedies In

यदि आपके घर में भी बालकनी में रखे पौधे ख़राब हो रहे है? तो अपनाये ये घरेलू नुस्खे | Home Remedies In

In : News By storytimes About :-2 months ago
+

Home Remedies In Hindi: घर को खूबसूरत बनाने के लिए लोग काफी मेहनत करते है और बालकनी या घरो में पौधे लगाना शुरू करते है जिससे घर में हरियाली रहती है और घर काफी आकर्षक और सुंदर लगते है. लोग मेहनत तो काफी करते है पौधे लगाने में लेकिन बालकनी या जहाँ आपने पौधे रखे है, वहां धुप पर्याप्त मात्रा में नही पहुँचने के कारण या फिर पानी नही मिलने की वजह से पौधे जल्द ही ख़राब हो जाते है और आपकी की गयी मेहनत व्यर्थ हो जाती है.

यदि आपके बालकनी या घर में रखे हुए पौधे मुरझाने लगते है तो यह ब्लॉग आपके लिए ही है. आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बतायेंगे जिससे आपके द्वारा लगाये गये पौधे मुरझायेंगे नही और जल्द ही ख़राब भी नही होंगे. निचे आपको घरेलू-नुस्खे बताये गये है जिससे आप अपने पौधो को ख़राब होने से बचा सकते है.

Image Source:static.asianpaints.com

घरेलू नुस्खे जिन्हें आप अपने पौधे पर आजमा सकते है.

घरेलू कीटनाशक स्प्रे

कई बार देखने को मिलता है की बालकनी या घर में रखे पौधो पर कीड़े लग जाते है, मुरझाने लगते है, ख़राब हो जाते है या फिर पौधो पर फफूंद आने लगती है तो आप घरेलू कीटनाशक स्प्रे का छिडकाव करें.ऐसा करने से आपके पौधों में जान आ जायेगी और पौधों में लगे कीड़े दूर हो जायेंगे. यदि आपके पौधों की पत्तियां पूरी तरीके से ख़राब हो चुकी है तो आप उसे पौधों से हटा दें.

घरेलू कीटनाशक स्प्रे बनाने के लिए आपको नीम के तेल में लहसुन का अर्क मिक्स करके गर्म पानी में इसे अच्छे से मिलाकर स्प्रे बोतल में भर दें. इस घरेलू कीटनाशक स्प्रे से आप अपने पौधों को ख़राब होने से बचा सकते है.

मिट्टी की मल्चिंग करना

अक्सर देखा जाता है आपके पौधों की पत्तियां पिली पड़ने लग गयी या ख़राब हो गयी है तो आप पौधों में पानी देना बंद कर दें और मिट्टी को सुखने के लिए छोड़ दें.यदि आपके पौधे थोड़े खराब हो गए हैं तो आप इसके गमले की मिट्टी बदल दें.पौधों में खाद और पानी देने के साथ इसकी मल्चिंग जरुर करें.मल्चिंग करने से सूरज की किरणें मिट्टी तक पहुँच जाती है जिससे पौधा जल्दी मुरझाता नही है और हरा-भरा रहता है.

कीटनाशक या फर्टिलाइजर का छिडकाव करना

कीटनाशक का उपयोग पौधों में कीड़े या स्पॉट फंगस को दूर करने के लिए किया जाता है. अक्सर यह देखा जाता है की बाजार से कीटनाशक या फर्टिलाइजर खरीद कर लाते है और जब मन करें उसका छिडकाव जरुरत से ज्यादा पौधों में कर देते है. आपको इस बात ध्यान रखना चाहिए की जरूरत से ज्यादा कीटनाशक या फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करने से पौधे ख़राब होने लगते है.

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल

आप बेकिंग सोडे का इस्तेमाल पौधों से दीमक को हटाने या खत्म करने के लिए कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको बेकिंग सोडा में थोड़ा-सा पानी डालकर इसका एक घोल तैयार करना होगा और दीमक ने जहाँ पर छेद कर दिए हैं. वहां पर आप इस घोल को डाल दें. ऐसा करने से दीमक जड़ से खत्म हो जायेगी.

खाद और पोषण का ध्यान रखें

पौधों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए खाद और पोषण आवश्यक है। घर में बनी खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि गोबर की खाद, वर्मी कम्पोस्ट या किचन वेस्ट से बनी खाद. महीने में एक बार पौधों को खाद देने से वे स्वस्थ रहते हैं और तेजी से बढ़ने लगते है.

पौधों का ध्यान निम्न-प्रकार से रखा जा सकता है-

  1. सही मात्रा में पानी देना
  2. नियमित रूप से धूप मिलाना
  3. पत्तियों की सफाई
  4. किचन से बचे पानी का उपयोग
  5. ग्रीन टी का इस्तेमाल
  6. ताजे फल और सब्जियों का उपयोग
  7. सही गमलों का चयन
  8. हवा का सही प्रवाह

निष्कर्ष:-

बालकनी में पौधों की सही देखभाल करने के लिए ये घरेलू नुस्खे बेहद कारगर हैं.इनकी मदद से आप अपने पौधों को स्वस्थ और हरा-भरा बना सकते हैं.पौधों को सही पानी,धूप, खाद और ध्यान देने से वे लंबे समय तक जीवित रह सकते हैं और आपके बालकनी को सुंदर बना सकते हैं। इसलिए, इन नुस्खों को अपनाएं और अपने पौधों की देखभाल अच्छे से करें।

यदि आपके घर में भी बालकनी में रखे पौधे ख़राब हो रहे है? तो अपनाये ये घरेलू नुस्खे | Home Remedies In