Advertisement :
रक्षाबंधन मनाने का शुभ मुहूर्त, दिन, समय और इसको मनाने का इतिहास | Raksha Bandhan 2024
Advertisement :
Raksha Bandhan 2024: रक्षा बंधन हिन्दुओं का एक पारम्परिक त्यौहार है जो भारत और दुनिया भर के लोगो के बीच काफी धूमधाम से मनाया जाता है. यह दिन भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है रक्षा बंधन को राखी के नाम से भी जाना जाता है.
रक्षा बंधन शब्द का अर्थ 'सुरक्षा का बंधन' है, बहने अपने भाइयों की कलाई पर राखी का पवित्र धागा बाँधती है और साथ ही बहने अपने भाईयो की लम्बी उम्र और समृद्धि की प्रार्थना करती है और भाई इसके बदले अपनी बहनों को रक्षा का वचन देते है, बहन को होने वाली परेशानियों और सभी नुकसानों से बचाते है. रक्षा बंधन को भाई- बहनों के प्यार का प्रतीक माना जाता है.
रक्षा बंधन श्रावण के चंद्र कैलेंडर महीने के आखिरी दिन मनाया जाता है जो हिन्दू कैलेंडर के अनुसार तय किया जाता है. आज हम इस ब्लॉग में वर्ष 2024 में रक्षा बंधन किस दिन मनाया जायेगा इस विषय की चर्चा करेंगे? समय-मुहूर्त-तारीख से सम्बन्धित सभी जानकारी को बतायेगे. इसलिए अंत तक हमारे साथ बने रहे.
Raksha Bandhan का त्यौहार किस लिए मनाया जाता है?
रक्षा बंधन भाई बहन के बीच प्यार को बढ़ाता है. इसकी कथा महाभारत में पांडवों की पत्नियों,भगवान् श्री-कृष्ण और द्रौपदी से जुड़ी हुई है. ऐसा माना जाता है की भगवान् श्री-कृष्ण की ऊँगली काट दी गयी थी, तब द्रौपदी ने साड़ी का एक टुकड़ा फाड़कर खून रोकने के लिए उनकी उँगली पर बांध दिया था. द्रौपदी की इस चिंता को देख कर श्री-कृष्ण ने उन्हें उनकी रक्षा करने का वचन दिया. यही से रक्षा-बंधन की शुरुवात हुई.
रक्षा बंधन को भारतीय संस्कृति में भाइयों और बहनों के बीच स्नेह,प्यार और बंधन का प्रतीक माना जाता है. इस दिन भाइयों और बहनों के द्वारा पारंपरिक पोशाक पहनी जाती है. बहन राखी, टीका, चावल के दाने, मिठाई, रोली (पवित्र लाल धागा) और एक दीपक लेकर थाली को तैयार करती है और पारम्परिक परम्परा के अनुसार शुभ मुहूर्त में बहने अपने भाइयों की आरती करके माथे पर तिलक लगाती है और मिठाई खिलाकर राखी बांधकर नारियल और मिठाई देती है इसके बदले भाई अपनी बहनों की रक्षा करने का वादा करते है और अपनी बहन को उपहार और पैसे देते है. यह कोई लेन देन का त्यौहार नही है भाई-बहन के बीच प्यार और स्नेह का प्रतीक है.
Advertisement :
रक्षा बंधन: दिन,मुहूर्त और समय
रक्षा बंधन को राखी के त्यौहार के नाम से भी जाना जाता है यह त्यौहार हिंदू माह के श्रावण की पूर्णिमा को मनाया जाता है. वर्ष 2024 में द्रिकपचांग के अनुसार रक्षा बंधन 19 अगस्त 2024 को सोमवार के दिन पड़ेगा. राखी को मनाने का शुभ समय पूर्णिमा के दिन पर निर्भर है.
हिन्दू धर्म में कोई काम सही समयऔर मुहूर्त देखकर ही किया जाता है. आमतौर पर राखी बांधने का सबसे अच्छा समय अपराहण के दौरान होता है, जिसे हिन्दू धर्म के अनुसार दोपहर का समय या प्रदोष का समय कहा जाता है. रक्षा बंधन के दिन भद्रा समय में राखी नही बांधनी नही चाहिए. इससे बचना आवश्यक है हिन्दू धर्म के अनुसार इसे अशुभ माना जाता है. निचे19 अगस्त 2024 को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और समय दिया गया है-
रक्षा बंधन धागा समारोह समय: दोपहर 01:30 बजे से रात 09:08 बजे तक
अपराहन समय रक्षा बंधन मुहूर्त: दोपहर 01:43 बजे से शाम 04:20 बजे तक
प्रदोष समय रक्षा बंधन मुहूर्त: शाम 06:56 बजे से रात 09:08 बजे तक
रक्षा बंधन भद्रा समाप्ति समय: दोपहर 01:30 बजे
रक्षा बंधन भद्रा पुंछा: प्रातः 09:51 बजे से प्रातः 10:53 बजे तक
रक्षा बंधन भद्रा मुख: सुबह 10:53 बजे से दोपहर 12:37 बजे तक
पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त 2024 को प्रातः 03:04 बजे प्रारंभ होगी।
पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त 2024 को रात्रि 11:55 बजे समाप्त होगी।
रक्षाबंधन मनाने का शुभ मुहूर्त, दिन, समय और इसको मनाने का इतिहास | Raksha Bandhan 2024