india के ड्राइवर की दुबई में खुली इतने करोड़ की लॉटरी, आप जानकर हो जाओगे हैरान...

india के ड्राइवर की दुबई में खुली इतने करोड़ की लॉटरी, आप जानकर हो जाओगे हैरान...

In : International By storytimes About :-6 years ago
+

india के ड्राइवर की दुबई में खुली 21 करोड़ की लॉटरी;

दुबई में ड्राइवर का काम कर रहा एक भारतीय अचानक करोड़पति बन गया, जिससे उसकी खुशी का ठिकाना नहीं है। शख्स का नाम जॉन वर्गिस है, वह केरल के रहनेवाले हैं। उनकी 12 मिलियन दिरहम (तकरीबन 21 करोड़ रुपये) की लॉटरी लगी है। जॉन 2016 में दुबई गए थे। वह तब से वहां एक प्राइवेट कंपनी में ड्रावर का काम कर रहे थे। दुबई एयरपोर्ट पर मंगलवार को यह लॉटरी निकली थी।

source

यह है मामला:-

लॉटरी जीतने के बाद जॉन वर्गिस "John Squares" काफी खुश हैं। उन्होंने बताया, 'मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि मैं इतना बड़ा इनाम जीत गया हूं, अप्रैल फूल हाल ही में गया है। मुझे लगा कि मेरे दोस्त मिलकर मेरी टांग खींच रहे हैं। जो फोन आया था, वह भी मुझे फर्जी लगा।' 

source

जॉन ने पक्के सबूत मिलने के बाद भी काफी देर तक केरल में अपने परिवार को कुछ नहीं बताया था। जॉन ने कहा कि वह पैसे को चार दोस्तों में बांट देंगे, लेकिन सबसे पहले वह एक स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। वह फिलहाल एक सामान्य फोन चला रहे हैं। 

जीते गए पैसों का क्या करोगे? पूछने पर जॉन वर्गिस "John Squares" ने कहा, 'मेरा छोटा सा परिवार है, बीवी है और दो बच्चे हैं। मैं उनके भविष्य Future के लिए निवेश करूंगा। शिक्षा के लिए पैसे बचाने से अच्छा कुछ और नहीं हो सकता।' जॉन ने यह भी कहा कि वह अपने पुराने दिनों और दोस्तों को नहीं भूल सकते और उनको भी कुछ पैसा देंगे। John Squares ने आगे कहा, 'मैं कुछ पैसे जरूरतमंदों की मदद help के लिए भी रखूंगा।' 

बता दें कि दुबई में भारतीयों का लॉटरी जीतना जैसे आम बात हो गई है। केरल का ही एक युवक यही लॉटरी पहले भी जीत चुका है। पिछले साल अक्टू इससे पहले Kerala का ही एक और नागरिक दुबई में यह लॉटरी जीत चुका है। 

पिछले साल अक्टूबर में जिन 10 लोगों की लॉटरी लगी थी, उसमें से 8 भारतीय थे। उस लॉटरी में हर एक को 1.78 करोड़ रुपये मिले थे। इससे पहले कर्ज में दबे एक भारतीय को 8.5 करोड़ रुपये का जैकपॉट लगा था। 

india के ड्राइवर की दुबई में खुली इतने करोड़ की लॉटरी, आप जानकर हो जाओगे हैरान...