Advertisement :
जिन्न और जिन्नात क्या होते है कहाँ रहते है ये और कैसे वश में करते है इंसानो को

Advertisement :
jinn or jinnath
जिन्न शब्द सुनते ही आपके जेहन में अलादीन और उसका जादुई चिराग याद आ जाता है। जिन्न शब्द अरबी भाषा से लिया गया जिसमे जिन्नात और जिनी मशहूर है। जिन्न वास्तव में बताया जाता है की आग जैसे तत्व से बने होते है और इनकी ताकत एक सामान्य बेताल से कई गुना ज्यादा ज्यादा होती है। जिन्न या जिन्नात बताया जाता है की भटकती रूहो की श्रेणी में आते है और काफी गुस्सैल प्रवॄति के होते है। अक्सर सुनी जगह या सुनी हवेलिया इनका बसेरा होती है। जिन्नों को सफ़ेद रंग और भोजन प्रिय होता है। jinn or jinnath What genes and jinnans live
हिंदू धर्म में उन्हें आत्माएं, प्रेत और पिशाच, ईसाई डेविल या स्पिरिट और इस्लाम धर्म में जिन्नों के अस्तित्व को स्वीकार किया गया है. हमने ( भूत ,पिसाच आत्माओ ) के बारे में तो हम जानते है लेकिन आज हम जिन्नात के रूपों के बारे में चर्चा करेंगे ।
जिन्न और उनकी दुनिया का रहस्य
जिन्न " अरबी भाषा " से आया है क्योंकि जिन्नों का एहसास अरबी देशों में पहले हुआ था. जिसका अर्थ अलौकिक और ना दिखने वाली ताकत है. कुरान के अनुसार अस्तित्व हवाओ में है , इस्लाम की मान्यताओं के अनुसार इंसान मरने के बाद जिन्न बन जाता है और अपनी बाकी इच्छा को पूरी करने के 1000 से लेकर 8000 साल बाद दुनिया से जाते है ।
जिन्न के प्रकार -
जिन्न के बारे में जानने से पहले हमें उसे रूपों को जानना होगा , जानकारों के अनुसार जिन्न को चार श्रेणियों में बांटा जा सकता है. इन चारो ही तरह के जिन्न खतरनाक तो होते हैं लेकिन अलग-अलग तरीके से वह इंसानी दुनिया को प्रभावित करते हैं.
Advertisement :
मरीद -
जिन्न की सबसे खतरनाक और ताकतवर प्रजाति है मरीद. आपने कई बार इन्हें किस्सों और कहानियों में सुना होगा. लोकप्रिय कहानी अलादीन का चिराग में भी इसी जिन्न को शामिल किया गया था. इन्हें समुद्र या फिर खुले पानी में पाया जा सकता है. जिन्नातो को हवा में उड़ते भी देखा जा सकता है ।
इफरित -
इफरित जिन्न और उनकी दुनिया का रहस्य इंसानी दुनिया के समानांतर ही है। इंसानी दुनिया जैसे ही इफरित जिन्नों की भी दुनिया होती है जिसमें महिला और पुरुष दोनों इफरित साथ रहते हैं. जिन्नात इंसानों को समझने की ताकत रखते हैं , जिन्नात बहुत ही जल्द इंसानों को अपना दोस्त बना लेते हैं. इफरित अच्छे भी होते हैं और बुरे भी लेकिन इन पर विश्वास करना घातक सिद्ध हो सकता है.
सिला -
( सिला प्रजाति ) में सिर्फ महिला ही " जिन्न " होती हैं जो देखने में बेहद ( आकर्षक और खूबसूरत ) होती हैं. ये इंसानो से दूर इन्सानी दुनियाँ में रहती है , सिला ज्यादा मात्रा में देखी नहीं जातीं लेकिन वह मानसिक तौर पर मजबूत और बहुत समझदार होती हैं
घूल-
इंसानी मांस खाने वाली यह प्रजाति बहुत खौफनाक होती हैं. यह कब्रिस्तान के आसपास ही रहते हैं. ये जिन्नात ( क्रूर और शैतान से मिलता-जुलते ) है इसीलिए इंसानों के लिए यह बहुत खतरनाक होते हैं.
बेताल-
यह वैम्पायर होते हैं, इंसानों के खून पर ही जिंदा रहते हैं. विक्रम वेताल की कहानियों में इसी वेताल का जिक्र था. यह भविष्य देख सकते हैं और जब चाहे भूतकाल में भी जा सकते हैं.
जिन्न और उनकी दुनिया का रहस्य इनसे रहे हमेशा सावधान :
कई लोग जिन्न को सिद्ध कर उनसे मनचाहे काम करवाने की मंशा रखते है और जिन्न को सिद्ध करने निकल पड़ते है।
मगर उन्हें ये ध्यान नहीं होता है की बुरी नियत से किसी भी सिद्धि को हासिल करना कितना खतरनाक है। ऐसे लोग या तो खुद का पतन कर लेते है या दुसरो के लिए मुशीबत बन जाते है। ऐसा भी सुनने में आता है की जिन्न को हाशिल करने की मंशा के दौरान अगर आप मर जाते है तो आपको जिन्नातो की दुनिया में भटकना पड़ता है।
जिन्नातो की दुनिया के रोचक तथ्य -
जिन्न को हक़ है की वो इंसानी दुनिया में दखल-अंदाजी कर सकते है लेकिन इसके लिए उन्हें इंसानो के साथ रिश्ता बनाना पड़ता है।
जिन्नात से इंसान डरते है मगर इसके विपरीत जिन्नात मानवीय आवासों से दूर रहना पसंद करते है। यही वजह है की हमें सुनसान जगहों पर ज्यादा सतर्कता बरतनी चाहिए।
जिन्नात भी इंसानी तौर तरीके से रहते है जैसे शादी करना, बच्चे पैदा करना और मरना पर उनकी दुनिया इंसानी दुनिया से अलग है।
जिन्नात अपने असली रूप में बहुत कम दिखते है ज्यादातर वो मानवीय शक्ल इख़्तियार करते है।
इन्सानी वजूद मिट जायेगा मगर " जिन्नात " कायनात के दिन तक अस्तित्व में रहेंगे।
जिन्न और जिन्नात क्या होते है कहाँ रहते है ये और कैसे वश में करते है इंसानो को