अभिनेता ऋषि कपूर के जीवन से जुड़ी 21 दिलचस्प बातें | Rishi Kapoor Interesting Facts in Hindi

अभिनेता ऋषि कपूर के जीवन से जुड़ी 21 दिलचस्प बातें | Rishi Kapoor Interesting Facts in Hindi

In : Bollywood By storytimes About :-4 years ago
+

Rishi Kapoor Interesting Facts in Hindi

बॉलीवुड जगत में अपनी एक्टिंग के दम पर अपनी एक अलग पहचान कायम करने वाले कपूर खानदान के बेहतरीन एक्टर व निर्माता ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। अपनी एक्टिग से हर फैंस का दिल जितने ऋषि कपूर बीते 2 साल से कैंसर से जंग लड़ रहे थें। आज यह महान एक्टर हमारे बीच नही है इससे हर फैंस में निराशा छा गई है। महान अभिनेता राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर का फिल्मी करियर सफलाताओं से भरा हुआ था। उनके जीवन सफर से जुड़ी कुछ दिलचस्प व खास बातें है जो आज जानने वाले है। तो चलिए इस महान अभिनेता के जीवन सफर से जुड़ी इन 21 दिलचस्प व खास बातों को जानते है।

1. 

ऋषि कपूर का जन्म 4 सिंतम्बर 1952 को मुंबई के चेम्बूर में हुआ था। ऋषि कपूर की पहली फिल्म “ बॉबी ” थी।  ऋषि कपूर ने फिल्म “ मेरा नाम जोकर ” में अपने पिता राजकपूर का बचपन का रोल अदा किया था।

2. 

Rishi Kapoor Interesting Facts in Hindi

Source images.mygoodtimes.in

महान अभिनेता ऋषि कपूर की पहली फिल्म “ मेरा नाम जोकर ” नही थी। बता दे की ऋषि कपूर ने फिल्म जगत अपना पहला अभिनय फिल्म “ श्री 420 ” मे किया था। इस फिल्म में ऋषि कपूर को यह किरदार करने के लिए अभिनेत्री नरगिस ने कई सारी चॉकलेट देकर करवाया था। इस फिल्म में ऋषि कपूर “ प्यार हुआ इकरार हुआ ” गाने में नजर आएं थें।

3.

साल 1973 में रिलीज हुई फिल्म बॉबी को लेकर माना जाता है की इस राज कपूर ने यह फिल्म ऋषि कपूर को लांच करने के लिए बनाई थी। मगर जब इस फिल्म के बारे में पुछा गया तो ऋषि कपूर ने बताया की फिल्म “ मेरा नाम जोकर ” फ्लॉप हो गई इसमें काफी नुकसान हुआ था। तब फिल्म बॉबी के लिए राजकपूर बड़ा स्टार लेना चाहते थें मगर तब हालात विपरित थे इस वजह से बड़े स्टार को इस फिल्म में साइन नही कर पाएं।

4. 

Rishi Kapoor Interesting Facts in Hindi

Source img.theweek.in

ऋषि कपूर को फिल्म “ बॉबी ” में मिली शानदार सफलता के बाद उन्होंने 90 से ज्यादा फिल्मों में रोमांटिक रोल अदा किये थें।

5. 

ऋषि कपूर व उनकी पत्नी नितू कपूर की जोड़ी को फिल्मों में काफी पंसद किया जाता था। इस जोड़ी ने कई फिल्मो में एक साथ अभिनय किया जिसमें अधिकतर फिल्मों को सफलता हासिल हुई।

6. 

Rishi Kapoor Interesting Facts in Hindi

Source stat1.bollywoodhungama.in

ऋषि कपूर ने अपने फिल्मी करियर में पहला विलेन रोल साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म “ खोज ” में निभाया था । इसके बाद साल 2012 में फिल्म “ अग्निपथ ” में वो विलेन के रुप में नजर आएं थे।

7. 

दोस्तो ऋषि कपूर के बेटे रणवीर कपूर ने अपनी पहली फिल्म सांवरियां में एक दृश्य में तौलिया गिराने का दृश्य फिल्माया था। आपको बता दे की ऋषि कपूर ने भी फिल्म “ बॉबी ” में तोलिया गिराने का दृश्य फिल्माया था।

अभिनेता ऋषि कपूर के जीवन से जुड़ी 21 दिलचस्प बातें | Rishi Kapoor Interesting Facts in Hindi