Advertisement :
राजनीतिक टिप्पणीकार संजय बारू का जीवन परिचय । Sanjaya Baru Biography In Hindi

Advertisement :
फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के लेखक संजय बारू का जीवन परिचय | All About Sanjay Baru In Hindi
- पूरा नाम - संजय बारू
- जन्म दिनांक - 1954 (65 साल)
- जन्म स्थान - हैदराबाद भारत
- पिता का नाम - B.P.R विट्ठल (पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में ये वित्त सचिव थे)
- माता का नाम - जानकारी नहीं
- पत्नी का नाम - रमा वी बारू
- संतान का नाम - तनविका बारू (बेटी)
- राष्ट्रीयता - भारतीय
- शिक्षा - सेंट जॉर्ज ग्रामर स्कूल, हैदराबाद, हैदराबाद पब्लिक स्कूल, बेगमपेट
- कॉलेज की पढ़ाई - विकास अध्ययन केंद्र, तिरुवनंतपुरम ,जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली, निजाम कॉलेज, हैदराबाद
मुझे तो डॉक्टर शाहब भीष्म जैसे लगते है
जिनमे कोई बुराई नहीं है
पर फॅमिली ड्रामा विक्ट्मों में - द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर
दोस्तों इन दिनों संजय बारू जो नाम काफी चर्चा में चल रहा है सोशल मीडिया न्यूज़ पेपर चारो तरफ इस नाम की खबरे चल रही है ये नाम क्यों इतना चर्चा में आया और कैसे आया हाल ही में देश के पूर्व प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह पर बायोग्राफी पर बनी एक फिल्म "द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर – द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह 2014” का ट्रैलर लांच हुआ ट्रेलर के साथ ही संजय बारू का नाम चर्चित हो गया. संजय बारू एक पत्रकार राजनीतिक टिप्पणीकार,लेखक और नीति विश्लेषक है. संजय बारू पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन पर बनी फिल्म के लेखक है इस फिल्म में एक आरोप लगाया गया है की मनमोहन सिंह अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में केबिनेट और पीएमओ संचालन में नहीं थे. और इस दौरान कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने पीएमओ को अपने इसारो पर चलाया था पीएमओ की शक्ति को छीन लिया था। इस फिल्म के बारे में संजय बारू ने बताया की इस फिल्म में तो मैने सिर्फ 50% ही लिखा है संजय बारू प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल 2004-2008 के दौरान PM के मीडिया सलहाकार और आधिकारिक प्रवक्ता के रूप में कार्य किया था। वर्तमान में संजय बारू "इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रैटेजिक स्टडीज में जियो-इकोनॉमिक्स एंड स्ट्रेटजी" के निर्देशक के रूप में कार्य कर रहे है आज वो देश के कई अखबारों न्यूज़ लेखक ,संपादक के साथ जुड़े हुए है.
Source www.cgaaj.com
संजय बारू देश के राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर सबसे सफल और सम्मानित व्यक्ति है. संजय बारू ने साल 2008 में IISS (International Institute for Strategic Studies) में कार्य किया यहां वो एक वरिष्ठ अधिकारी के रूप में कार्यरत थे। साल 2011 में संजय बारू भू-अर्थशास्त्र और रणनीति के प्रथम निदेशक के रूप में नियुक्त हुए. संजय बारू वर्तमान समय में देश के संबंधित मामलों पर फोकस कर रहे है. इन्होंने भारत देश के फेमस वित्तीय समाचार पत्रों के संपादक के रूप में कार्य किया है इन वित्तीय समाचारो में "द बिजनेस स्टैंडर्ड एंड द फाइनेंशियल एक्सप्रेस”, “द इकोनॉमिक टाइम्स” और “द टाइम्स ऑफ इंडिया" लिस्ट में प्रमुख है.
संजय बारू प्रधानमंत्री कार्यलय में देश के सुरक्षा सलाहकार के पद पर कार्यरत रहने से पहले देश की राजधानी दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक मामलों में भारतीय परिषद के प्रोफ़ेसर के रूप में कार्य किया था। संजय बारू ने मनमोहन सिंह पर लिखने से पहले दो और पुस्तकें लिख चुके है बारू ने साल 2007 में निबंध और कॉलम और दूसरी भारत और चीन के राजनीतिक अर्थव्यवस्था 1990 लिख चुके है.
Source s3.ap-southeast-1.amazonaws.com
Advertisement :
जब संजय बारू ने “द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर” पुस्तक लिखी तब इस पर मनमोहन सिंह ने बारू को अपने पद पर रहते हुए उसका गलत प्रयोग किया अपने निजी लाभ के लिए उन्होंने ये पुस्तक लिखी संजय बारू ने PM के साथ उनके कार्यकाल में रहे मंत्रियो के कार्य और देश में उनके गलत कार्यो को दुनिया के सामने पेश किया संजय बारू ने बताया की उन्होंने इस पुस्तक में 90% लेख मनमोहन सिंह की चापलूसी कर रहा है " बारू ने बताया की उनका ये पुस्तक लिखने का प्रमुख उद्देश्य ये था की PM मनमोहन सिंह को उनके कार्यकाल में किये गए कार्यो का क्रेडिट उन्हें नहीं मिल रहा था.
Source akm-img-a-in.tosshub.com
संजय बारू की लिखी गई इस पुस्तक पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अभी तक कोई खंडन नहीं किया है। अभी इसी पुस्तक को लेकर बॉलीवुड में एक फिल्म भी बनाई जा रही है इस फिल्म में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह किरदार अनुपम खेर कर रहे और संजय बारू के किरदार में अक्षय खन्ना कर रहे है. जैसे ही इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ पुरे देश में खलबली मच गई और खास तोर पर कांग्रेस पार्टी के अंदर क्योंकि ट्रेलर में ही साफ दिख रहा था की मनमोहन सिंह को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी की तरह न्यूक्लियर डील और अन्य मुद्दों पर घेरा था इस फिल्म का कांग्रेस पार्टी पुरे देश में विरोध कर रही है वही बीजेपी की और से बयान आया है की इस फिल्म की स्टोरी में सब कुछ सही है.ये फिल्म 11 जनवरी 2019 को रिलीज होने जा रही है.
इस फिल्म के कुछ डायलॉग्स The Accidental Prime Minister Move Dailogs In Hindi
Source i.ytimg.com
महाभारत में दो फेमलीज थी
इंडिया में तो एक ही है - द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर
100 करोड़ की आबादी वाले देश को
ये गिने चुनें लोग चलाते है
ये देश की कहानी लिखते है
और में उनकी कहानी लिखता हु. - द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर
PM के लिए काम करता हु
पार्टी के लिए नहीं
लेकिन PM तो पार्टी के लिए काम करते है ना बारू - द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर
पूरी दिल्ली के दरबार में एक ही तो खबर थी
की कब डॉक्टर साहब को कुर्सी से हटाएंगे
और पार्टी कब राहुल जी का अभिषेक करेगी - द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर
राजनीतिक टिप्पणीकार संजय बारू का जीवन परिचय । Sanjaya Baru Biography In Hindi