Advertisement :
दुबई के 14 कड़े कानून घूमने से पहले एक बार जरूर पढ़ ले | Stringent Laws of Dubai List In Hindi

Advertisement :
दोस्तों दुबई अपनी ऊंची और खूबसूरत इमारतों बुर्ज खलीफ़ा, डेज़र्ट सफ़ारी, सोना (गोल्ड), आदि से दुनिया में फेमस है। लेकिन दोस्तों ये शहर अपनी सुंदरता के साथ अपने कड़े कानूनों के लिए भी जाना जाता है। जी हां दोस्तों यदि आप भी अपने परिवार के साथ दुबई घूमने का प्लान कर रहे है तो एक बार वहां के ये कानून जरूर जान ले.
#1.पब्लिक प्लेस में नहीं कर सकते डांस
ये बात हम सभी जानते है की जब भी व्यक्ति मस्ती के मूंड में होता है तब वो नाच गाने के लिए कोई जगह नहीं देखता और एन्जॉय करने में लग जाता है। लेकिन दुबई में आप ऐसे नहीं कर सकते है यदि आपको नाच -गाने करने है तो या तो आपके घर या क्लब जा कर करे. यदि आप ये गलती करते है तो इसमें आपको सजा हो सकती है.
#2. सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने पर हो सकती है जेल
दुबई में ये कानून है की आप यदि सार्वजनिक स्थल पर शराब पीते हुए पकड़े जाते है तो इस जुर्म में आपको दंड और जेल दोनों हो सकती है.
Advertisement :
#3. ड्रग्स सेवन - आजीवन जेल
यदि दोस्तों जांच के दौरान आपके बल्ड या यूरिन ड्रग्स की मात्रा पाई जाती है तो आपको आजीवन जेल हो सकती है और इस जुर्म के लिए यहां फांसी का भी प्रावधान है.
#4. सार्वजनिक स्थल पर गले मिलना है अपराध
आम तौर पर क्या होता है की जब भी हमें कोई दोस्त रिश्तेदार मिल जाता है तो हम उन्हें गले लगा लेते है। ऐसा करने पर आपको दुबई में सजा हो सकती है।
#5. रमजान के दिनों में पब्लिक प्लेस पर आप कुछ भी नहीं खा सकते
दुबई में अनुच्छेद 313 के अनुसार रमजान के समय सार्वजनिक स्थल पर कुछ भी खाना - पीना मना ऐसा करने पर सजा हो सकती है.
#6. इस्लाम धर्म और रूलिंग परिवार की निंदा करना होती है सजा
यदि दोस्तों दुबई में कोई व्यक्ति इस्लाम और वहां के शासन के खिलाफ बुराई करता हुआ पाया जाता है उसे वहां के कानून के हिसाब से काफी मुश्किल हो सकती है.
#7. अरब की दिशा की और जूता दिखाते हुए बैठना है कानून के खिलाफ
दुबई जाने से पहले ये बात अच्छी तरह से अपने दिमाग में फिट कर ले क्योंकि हम आमतौर पर जब भी बैठते है तब दिशा का ध्यान नहीं देते लेकिन यहां आपको संभल कर बैठना पड़ता है क्योंकि यदि आपका पैर क्रॉस है और अरब दिशा में है तो आपको सजा हो सकती है.
#8. Thumbs Up गलती से भी न करें
सभी देशो में अच्छे काम के लिए व्यक्ति Thumbs Up कर लोगों का होंसला बढ़ाया जाता है लेकिन दुबई शहर में Thumbs Up की जगह मिडिल फिंगर का उपयोग किया जाता है.
#9. ok साइन दिखना है गलत
आमतौर पर हम अच्छा काम करे के लिए OK साइन का इशारा करते है। लेकिन ये गलती आप दुबई में ना करें जेल की हवा खानी पद सकती है.
#10. हाथ से अश्लील इशारे करना है गलत
यदि दोस्तों आपको किसी व्यक्ति पर बहुत ज्यादा गुस्सा आता है तब आप अपने आप हाथ से कुछ भी गलत इशारे कर देते है लेकिन दुबई में आपको ऐसा करने पर सीधा जेल में डाला जाता है.
#11. बिना इजाजत तस्वीर लेना है जुर्म
यदि दुबई में आपने किसी को पूछे बिना उसकी तस्वीर कैद कर ली है और उस व्यक्ति ने आपके खिलाफ शिकायत कर दी तो आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है.
#12. खाने में बाएं हाथ का यूज़ माना जाता है गलत
यदि दोस्तों आप खाना खाने में बाएं हाथ को प्रयोग में लेते है तो आपको दुबई में दिक्क्त हो सकती है.
#13. कुछ भी बोले सोच समझकर बोले
दोस्तों आमतौर हम मजाक -मजाक में कुछ भी बोल देते है लेकिन दोस्तों ये गलती आप दुबई में ना करें क्योंकि साल 2016 में एक व्यक्ति ने व्हाट्सअप पर किसी की कसम खाने के लिए कोर्ट में जाना पड़ा था
#14. Cross-Dressing हो सकती है जेल
दोस्तों दुबई में पुरुष महिलाओं के कपड़े नहीं पहन सकते है और यदि कोई नागरिक इसके खिलाफ जाता है तो उसे सजा हो सकती है
भाई लोगों हमारा तो यहीं कहना है जब भी दुबई जाओ इन सभी नियमों को रट कर जाये नहीं तो लेने के देने पड़ जाएंगे.
दुबई के 14 कड़े कानून घूमने से पहले एक बार जरूर पढ़ ले | Stringent Laws of Dubai List In Hindi