Advertisement :
दुनिया के 10 खतरनाक आतंकी संगठन | Top 10 Dangerous Terrorist Organizations of the World

Advertisement :
हाल ही में के भारत सुरक्षा बलों पर हुए हमलें से पूरी दुनिया में आतंक का साया छाया हुआ है पहले पठानकोट फिर उरी और अब पुलवामा में आतंकी हमलें से एक बात साबित हो गई है की आतंक दुनिया में काफी तेजी से बढ़ रहा है आतंकी संगठनो ने एक बार फिर अपने मंसूबो को पाने के लिए गलत रास्ते को अपना लिया है दोस्तों आज भारत देश ही नहीं आतंक की इस बीमारी से आज पूरी दुनिया ग्रषित है दोस्तों आज हम दुनिया के 10 खतरनाक आतंकी संगठनो बारे में बताने वाले है जो दुनिया के सबसे बड़े ताकतवर देश अमेरिका का भी सुरक्षा घेरा तोड़ चुके है
#1. अलकायदा - Al Qaeda Terror Organization
Source media.npr.org
एक समय था था जब अलकायदा के डर से दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति अमेरिका भी कंपता था सभी आतंकी संगठनो में अलकायदा को उनका मुखिया माना जाता था अलकायदा आतंक वादी संगठन की स्थापना साल 1988 में ओसामा बिन लादेन के नेतृत्व में हुई थी अलकायदा ही एकमात्र आतंकवादी संगठन है जिसने अपने संगठन को लड़ाकू विमानों को हाइजेक करने का टेकसेवी बनाया था अलकायदा संगठन की खास बात ये थी की ये संगठन में केवल शिक्षित और बड़े लोगो को शामिल करता था दोस्तों 9/11 का हमला कौन भूल सकता है और अमेरिका तो इसे कभी नहीं भूल सकता ये हमला भी अलकायदा आतंक वादी संगठन ने ही करवाया था लेकिन साल 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद शहर में अमेरिकी सेना ने लादेन को मार गिराया तब से अलकायदा संगठन की जड़े कमजोर हो गई है
#2. इस्लामिक स्टेट - ISIS - Islamic State of Iraq and The Levant
Source nationalinterest.org
जिस तरह अलकायदा आतंक की दुनिया का बड़ा नाम है उसी तरह ISIS भी आतंक का बाप है साल 1999 में अबू बकर अल बगदादी के द्वारा आईएसआईएस आतंकी संगठन की स्थापना की गई थी ISIS का आज सबसे ज्यादा खोप इराक और सीरिया में है इस आतंकी संगठन का मकसद न सिर्फ दुनिया में भय और दहशत फैलाना बल्कि एशिया और यूरोप को इस्लामीकरण में भी बदलने का मकशद है और यहां पर सीरिया कानून को लागु करना चाहते है
Advertisement :
#3. तालिबान - Taliban Terror Organization
Source geopoliticalfutures.com
तालिबान आतंकी संगठन की स्थापना साल 1994 में मोहम्मद उमर ने की थी तालिबान एक ऐसा आतंकी संगठन है जिसने किसी देश पर अपनी हुकूमत कायम की थी तालिबान आतंकी संगठन ने अफगानिस्तान की साल 1996 से 2001 तक पुर सत्ता को चलाया था इस संगठन ने अफगानिस्तान में शरीअत और इस्लामिक कानून लागु कर इसे कई सालों पीछे पटक दिया लेकिन दुनिया की सबसे बड़ी ताकत अमेरिका ने तालिबान संगठन को जड़ से उखाड़ फेंका लेकिन वर्तमान में भी ये एक बार फिर अफगानिस्तान की धरती से वापिस उठने की कोशिस कर रहा है
#4. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान - Tehrik-i-Taliban Pakistan
Source d1u4oo4rb13yy8.cloudfront.net
ये आतंकी संगठन पाकिस्तान के चरमपंथी इस्लामिक आतंकी संगठनो से इसकी उत्पति हुई है तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान नाम के इस आतंकी संगठन की स्थापना साल 2007 में पाकिस्तान में ही रहने वाले आतंकी बैतुल्ला महसूद के हाथों हुई थी दोस्तों ये वहीं खुंखार आतंकी संगठन है जिसने पाकिस्तान की आर्मी स्कूल तबाही मचा दी थी इस संगठन में आर्मी स्कूल में हमला कर 132 से ज्यादा बच्चों और करीब 150 से ज्यादा निर्दोष लोगो की हत्या कर दी थी ये आतंकी संगठन लड़कियों की शिक्षा पर विरोध करता है इसका सबसे बड़ा उदारण है मलाला-यूसुफजयी
#5. बोको हराम - Boko Haram Terror Organization
Source s18407.pcdn.co
बोको हराम नाइजीरिया का एक बड़ा आतंकी संगठन है साल 2002 में इस आतंकी संगठन की स्थापना मोहम्मद यूसुफ ने की थी जो एक मुस्लिम धर्म गुरु है ये आतंकी संगठन लोगो में दहशत के लिए जाना है इस संगठन का मुख्य कार्य नाइजीरिया में इस्लामीकरण को तेजी से बढ़ाना है दोस्तों हम बोको हरम संगठन का अंग्रेजी में मतलब जाने तो इसका अर्थ है "पश्चिमी शिक्षा पाप है" संगठन के इन नियमों का जो भी उल्लंघन करता है उसे ऐसी मौत दी जाती है की उसे देख कर लोग उसके खिलाफ जाने के सोचते भी नहीं है जिस तरह आईएसआईएस हत्या के तरीके अपनाता है उनसे भी भयकर तरीके से ये मौत देता है साल 2009 में सैन्य करवाई के दौरान बोको हराम के संस्थापक युसूफ को मार गिराया।
#6. लश्कर-ए-तैयबा - Lashkar-e-Taiba
Source d1u4oo4rb13yy8.cloudfront.net
मुंबई पर हुए हमलें 26/11 को हम कैसे भूल सकते है इस हमलें की ज़िम्मेदारी पाकिस्तान के इस आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ही ली थी लश्कर-ए-तैयबा आतंक इस कदर है की इसे दक्षिण एशिया का सबसे खतरनाक आतंकी संगठन माना जाता है लश्कर-ए-तैयबा का मुख्य उदेश्य भारत में आतंक को ज्यादा से ज्यादा फैलाना है इस आतंकी संगठन की स्थापना साल 1990 में हाफिज़ मुहम्मद सईद ने की
#7. हिजबुल्लाह - Hezbollah Terror Organization
आतंक की दुनिया में हिजबुल्लाह संगठन लेबनानी गृह युद्ध के दौरान पनपा हिजबुल्लाह संगठन की स्थापना साल 1985 में हुई हटी ये हिजबुल्लाह को लेबनान एक अर्धसैनिक संगठन भी माना जाता ही हिजबुल्लाह आतंकी संगठन का सबसे बड़ा दुश्मन इज़राइल और सुन्नी अरब है
#8. जैश-ए-मोहम्मद - Jaish-e-Mohammed
जैश-ए-मोहम्मद जिसने हाल ही में भारत में हुए पुलवामा हमलें को अंजाम दिया था इस आतंकी संगठन का मुख्य मकशद भारत से कश्मीर को छीनना और भारत में आतंकी हमलों को अंजाम दे कर लोगो में दहशत फैलाना है ये भारत के साथ अमेरिका और पश्चिमी देशों पर आतंकी सडयंत्र रचता है जैश-ए-मोहम्मद की स्थापना साल 2000 में मसूद अजहर ने की थी भारत देश में हुए कई हमलों की ज़िम्मेदारी इस संगठन ने ली है इस संगठन को भारत के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका और ब्रिटेन आतंकी लिस्ट में ऊपर रखा है
#9. इंडियन मुजाहिद्दीन - Indian Mujahideen
Source images.financialexpress.com
इंडियन मुजाहिद्दीन की स्थापना अब्दुल सुभाष कुरैशी ने साल 2010 में की थी इस आतंकी संगठन को भारत के साथ कई बड़े देशो ने आतंकवादी संगठनों ग्रुप लिस्ट में शामिल कर रखा है इंडियन मुजाहिद्दीन आतंकी संगठन को पाकिस्तान और बांग्लादेश में पल रहे कई आतंकी संगठनो का सहयोग मिलता है इस संगठन का प्रमुख उद्देश्य भारत देश में शरिया कानून लागु करना है अब तक ये आतंकी संगठन भारत के साथ कई देशो में आतंकी घटनाये कर चूका है
#10. अल नुस्रा फ्रंट
Source static.independent.co.uk
इस संगठन को सीरिया में अलकायदा के नाम से भी पहचाना जाता है इस आतंकी का प्रमुख उद्देश्य इस्लामिक को सक्रीय करना है इस आतंकी संगठन की स्थापना और मुखिया अबु मोहम्मद अल जुलानी ने की अबु मोहम्मद सीरियाई विद्रोह के पक्ष में है और यही कारण है की सीरिया में नागरिक युद्ध में शामिल हुआ था