50 रूपए के नए नोट पर छपे 'हम्पी के रथ' की क्या है विशेषता 

50 रूपए के नए नोट पर छपे 'हम्पी के रथ' की क्या है विशेषता 

In : Meri kalam se By storytimes About :-6 years ago
+

50 रूपए के नए नोट पर छपे 'हम्पी के रथ' की क्या है विशेषता 
पिछले दिनों रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई ) ने 50 रुपए का नया नोट जारी किया. आरबीआई ने एक अधिसूचना जारी कर यह जानकारी भी दी थी. वैसे तो नए नोट में बहुत से बदलाव किये गए हैं ,जिनमें नोट के कलर,माप और डिज़ाइन समेत कई बदलाव शामिल हैं, लेकिन नोट के पिछले हिस्‍से पर छपी रथ के साथ हम्‍पी की तस्‍वीर सबसे खास है और लोगों में आकर्षण व रोमांच का कारण बनी हुई है. आखिर, क्यों इस नोट पर यह तस्वीर छापी गई और इसका महत्त्व क्या है ?
विश्व विरासत में शामिल है 'हम्पी'
हम्‍पी सिर्फ एक शहर नहीं बल्कि यूनेस्को द्वारा जारी सूची में शुमार 'वर्ल्ड हेरिटेज साइट' है. दरअसल, यह भव्य मंदिरों और स्मारकों का शहर है. आरबीआई ने भी कहा कि इसी महत्व को ध्यान में रखते हुए 50 रुपए के नए नोट पर हम्पी की तस्‍वीर प्रकाशित की गई है. क्योंकि, यह देश की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करेगी.

ऐतिहासिक विशेषता भी है आधार   
कर्नाटक स्थित यह नगर मध्यकालीन हिन्दू राज्य विजयनगर साम्राज्य की राजधानी के रूप में जाना जाता था.हम्पी में स्थित ज्यादातर स्मारकों का निर्माण कृष्णदेव राय के समय में ही करवाया गया था. रामायणकाल में भी हम्पी का उल्लेख मिलता है, जिसे पम्पा और किष्किन्धा के नाम से जाना जाता था.
हम्पी में कई आकर्षक महल और मंदिर हैं जिनमें ,रघुनाथ मन्दिर, विरूपाक्ष मन्दिर, सुग्रीव गुफ़ा, विठाला मन्दिर, कृष्ण मन्दिर, नरसिम्हा मन्दिर, हज़ारा राम मन्दिर, महानवमी डिब्बा तथा कमल महल आदि अपना विशेष स्थान रखते हैं.

source

अगर, जाना हो घूमने 
इसकी सुंदरता और आकर्षक स्थापत्य का अगर आप जीवंत अनुभव करना चाहते हैं तो आपको 'हम्पी' पहुंचना होगा और हम्पी पहुंचने के लिए होस्पेट से राज्‍य परिवहन की बसें चलती हैं.
अगर, आप रेल या हवाई जहाज से वहाँ जाना चाहते हैं तो 77 किलोमीटर की दूरी पर हम्मी में स्थित बेल्लारी सबसे नजदीक हवाई अड्डा है और 13 किलोमीटर दूरी पर स्थित होस्पेट सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन है. 

50 रूपए के नए नोट पर छपे 'हम्पी के रथ' की क्या है विशेषता