Advertisement :
दुनिया की 50 खूबसूरत महिलाएं | World 50 Most Beautiful Woman In Hindi

Advertisement :
World 50 Most Beautiful Woman In Hindi
दोस्तो हर वर्ष दुनिया की अलग-अलग रिपोर्ट में दुनिया की खूबसूरत महिलाओं की चर्चा की जाती है। बस इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम भी इस लेख के माध्यम से दुनिया की 50 खूबसूरत महिलाओं की चर्चा करने वाले है जो आज पूरी दुनिया पर अपने ग्लैमरस अंदाज व अपनी अदाओं की एक झलक से सबका दिल जीत लेती है। दुनिया की इन 50 खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में कोई महिला एक्ट्रेस है तो कोई मॉडल्स है। तो चलिए दोस्तो दुनिया की 50 खूबसूरत महिलाओं के बारे में जानते है।
1. ईवा मेंडेस
Source media1.popsugar-assets.com
जन्म दिनांक - 5 मार्च 1974
जन्म स्थान - मियामी फ्लोरिडा अमेरिका
हाईट - 5.6 इंच
करियर - अभिनेत्री मॉडल व बिजनेसवूमन
दुनिया की खूबसूरत महिलाओं की इस लिस्ट में मियामी फ्लोरिडा की रहने वाली ईवा मेंडेस का भी नाम है। अभिनय से अपने करियर की शुरुआत करने वाली ईवा मेंडेस हॉलिवूड सिनेमा जगत की आज बेहतरीन एक्ट्रेस है। ईवा ने हॉलिवूड की हिच व घोस्ट राईडर , फास्ट एंड फ्यूरियस में काम किया है। ईवा एक अभिनेत्री होने के साथ बेहतरीन सिंगर भी है। अपनी खूबसूरती से यह हॉलिवूड एक्ट्रेस हर किसी को अपना फैंन बना लेती है। ईवा अमेरिका के मैग्नम आइसक्रीम व रेवलॉन, केल्विन क्लेन के ब्रांड की विज्ञापन प्रमोटर भी है। निजी जीवन के बारे में बात करे तो ईवा कनाडा के फिल्म अभिनेता रयान गोसलिंग के साथ रिश्तों में है और उनके दो बेटियां भी है।
2. केट अप्टन
Advertisement :
जन्म दिंनाक - 10 जून 1992 - 27 साल
जन्म स्थान - सेंट जोसेफ मिशिगन अमेरिका
हाईट - 5 फीट 10 इंच
कुल वजन - 64 किलो
पेशा - मॉडल
केट अप्टन जो अमेरिका की एक 27 वर्षीय खूबसूरत मॉडल है। केट को अपनी खूबसूरती के लिए वर्ष 2014 में पीपुल्स मैगजीन अवार्ड्स व पीपुल्स सेक्सिएस्ट वुमन अवार्ड् से सम्मानित किया गया था। केट को अपनी खूबसूरती की सबसे ज्यादा लोकप्रियता स्पोर्ट्स स्विमसूट इश्यू से मिली । मॉडलिग में करियर बनाने वाली खूबसूरत केट ने हॉलिवूड की दो फिल्मों में भी काम किया । केट को घुड़सवारी का भी शौक है। साल 2017 में केट ने जस्टिन वेरलैंडर से शादी की और उनके बच्चा है।
3. जेसिका अल्बा
Source cdn.moar.network
जन्म दिनांक - 28 अप्रैल 1981 39 साल
जन्म स्थान - कैलिफोर्निया अमेरिका
ऊंचाई - 5 फुट 7 इंच
कुल वजन - 56 किलोग्राम
पेशा - अभिनेत्री व बिजनेसवूमन
अपनी खूबसूरती से कई दिलो पर राज करने वाली अल्बा का जन्म कैलिफोर्निया के एक सैनिक परिवार में हुआ। अपने परिवार के बेकग्राउड के विपरित अल्बा ने 13 साल की उम्र में परदे पर काम किया। उन्होंने 13 साल की उम्र में “ द सीक्रेट ऑफ एलेक्स मैक से पर्दे पर शुरुआत की । साल 2002 में अल्मा एंजेल से एक अभिनेत्री के रुप में उभरी । अल्बा ने इस फिल्म के बाद हॉलिवूड को एक के बाद एक हिट फिल्में दी। उन्होनें 2005 में फैंटास्टिक फोर व राईज ऑफ द सिल्वर 2007 वेलेटाइन डे 2010 जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया । एल्बा की खूबसूरती के लिए उन्हें वैनेटी फेयर व एफएचएम जैसी पत्रिकाओं ने दुनिया की खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया।
दुनिया की 50 खूबसूरत महिलाएं | World 50 Most Beautiful Woman In Hindi