Here Are the List of the Top-ranked Jobs in Canada for a Stable and Bright Career.
विदेश में नौकरी करना हर व्यक्ति का सपना होता है और कई लोग तो इस सपने को पूरा करने के लिए कई प्रयत्न करते हैं। ये सही भी है क्योंकि विदेश में आप हमारे देश के मुकाबले कही गुना ज्यादा पैसा कमा पाते हैं और एक सुनहरे भविष्य के अपने को पूर्ण कर सकते हैं। ऐसे ही विदेश में नौकरी करना एक बहुत बड़े सपने से कम नहीं है।
Related ads
Jobs for a Stable and Bright Career
आपकी सहायता के लिए यहां मैं कुछ बिंदुओं को आपके समक्ष प्रस्तुत करने जा रहा हूं जो आपको विदेश में एक अच्छी नौकरी प्राप्त करने में काफी हद तक मददगार साबित होंगे।
Best Job in 2024
Advertisement :
वैसे देखा जाए तो नौकरी किसी भी क्षेत्र में मिले बेहतर ही होती है क्योंकि हर क्षेत्र की अपनी एक खूबी है और आप किसी भी क्षेत्र में तरक्की हासिल कर सकते हैं अगर आप में लगन है काम करने की। परंतु आपकी सहूलियत के लिए में यहां कुछ ऐसे क्षेत्र प्रस्तुत करने जा रहा हूं जो हमेशा डिमांड में होते हैं और जिनमें नौकरी प्राप्त करना काफी हद तक आसान हो जाता है। तो आइए जानते हैं इनके बारे में।
Nursing Professional
अगर आपने नर्सिंग विषय में कोई डिग्री हासिल की है और आपको थोड़ा भी अनुभव है इस क्षेत्र में तो नौकरी पाना आपके लिए बहुत आसान होगा। कई देश अपने स्वास्थ्य विभाग में बहुत सक्रिय है और ये देश पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने में। यहां कई अच्छे अस्पताल हैं जहां नर्सिंग स्टाफ की हमेशा डिमांड रहती है तो आप अपने अनुभव और डिग्री के हिसाब से अप्लाई कर सकते हैं। कई देशों में नर्सिंग की जॉब करके आप औसत $70,797/वर्ष कमा सकते है।
Software Engineer
IT क्षेत्र में हमेशा डिमांड रहती है अच्छे सॉफ्टवेयर इंजीनियर की फिर चाहे कोई भी देश हो और इसी तरह विदेशो में भी ये नौकरी हमेशा ही ट्रेंड में होती है। अगर आपने सॉफ्टवेयर में डिग्री हासिल की है और आपको अच्छा अनुभव है तो विदेशो में से कई बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनियों का बेस ऑफिस है साथ ही साथ कई छोटी बड़ी कंपनियों में हमेशा वेकेंसी होती है जिसकी जानकारी आप उन कंपनियों की वेबसाइट से प्राप्त कर अप्लाई कर सकते हैं। कुछ ऐसी जगह है जहा सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब के लिए बहुत अच्छी अच्छी कम्पनिया है , जहा सॉफ्टवेयर इंजीनियर का औसत वेतन $84,674 तक हो सकता है।
Advertisement :
Truck Driver
हमारे देश में ट्रक ड्राइवर की नौकरी को काफी कम समझा जाता है और एक अवधारणा है की ये नौकरी तो अनपढ़ लोग करते हैं अपनी आजीविका चलाने के लिए। परंतु विदेश में ऐसा नहीं है वहां एक ट्रक ड्राइवर काफी अच्छी सैलरी पैकेज पर होता है साथ ही साथ उसे कंपनी द्वारा कई सारी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। तो अगर आपके पास ड्राइविंग का अच्छा अनुभव और ट्रक चलाने का लाइसेंस है तो आप इस फील्ड में अच्छा कमा सकते हैं।
Business Management Expert
विश्व में कई ऐसे देश है जहां कई तरह के बिजनेस स्थापित हैं जो अच्छा कर रहे हैं परंतु अपना लाभ बढ़ाने के लिए वो अच्छे बिजनेस मैनेजमेंट एक्सपर्ट को हायर करते हैं जो समय समय पर उन्हें अपने बिजनेस को बढ़ाने की नियत से सलाह देता है। यही कारण है कि ये नौकरी इस देश में हमेशा ट्रेंड में होती है और अगर अपने इस विषय में डिग्री हासिल की है और आप एक आकर्षक व्यक्तित्व के धनी हैं साथ ही साथ आपको अनुभव भी है तो आप अच्छी सैलरी पर ये नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। विदेशो में कुछ ऐसी जगह है जहा बिज़नेस मैनेजमेंट एक्सपर्ट की जॉब के लिए बहुत अच्छी अच्छी कम्पनिया है , जहा बिज़नेस मैनेजमेंट एक्सपर्ट जॉब का का औसत वेतन $79,541 प्रति वर्ष या $40.79 प्रति घंटा तक हो सकता है।
Web developer
Advertisement :
एक वेब डेवलपर की IT क्षेत्र में सबसे अधिक मांग होती हैं अगर आपने वेब डेवलपमेंट कोर्स किया हैं तो आप बहुत आसानी से किसी भी देश किसी भी शहर में जॉब पा सकते है। वैसे तो वेब डेवलपर की मांग हर देश में बहुत ज्यादा हैं लेकिन आप वही जाना पसंद करेंगे जहाँ आपको अच्छी सैलरी मिलेग। एक वेब डेवलपर छोटे और बड़े सभी प्रकार के संसथान में काम करता है। विदेशो में वेब डेवलपर के लिए जॉब अवसर कम नहीं है। विदेशो में एक वेब डेवलपर की एवरेज सैलरी $$69,305 हो सकती है।
Accountant
अकाउंटेंट वह होता है जिसके पास लेखा और वित्तीय से संभंधित सभी जानकारी होती हैं जो एक व्यापर सम्भंदित सारे रिकॉर्ड मेन्टेन करके रखता है। बिज़नेस का पूरा बजट, खर्चे, और राजस्व की देखरेख रखता है। विदेशो में एक विशेष डिग्री मांगते हैं सीपीए (चार्टर्ड प्रोफेशनल अकाउंटेंट) इसके बिना अकाउंटेंट की जॉब मिलना थोड़ा मुश्किल हैं। अगर आप विदेश में जॉब करना चाहते हैं तो आपके पास यह डिग्री होनी चाहिये। विदेशो में अकाउंटेंट की एवरेज सैलरी $59,100 हो सकती है।
Human Resources and Recruitment Officers
विदेश में जॉब करने के लिए बैचलर डिग्री होना बहुत जरुरी हैं बिना बैचलर डिग्री के आप आसानी से जॉब नहीं जॉब नहीं पा सकते। ह्यूमन रिसोर्सेज एक ऐसा क्षेत्र हैं जहा आपके लिए जॉब की कमी नहीं है। मैनेजमेंट को संभालना और सही तरीके से व्यवस्थित करना एक ह्यूमन रिसोर्सेस का काम होता है। एक ह्यूमन रिसोर्सेस की एवरेज सैलरी $65,292 हो सकती हैं।
Financial Advisor
एक फाइनेंसियल एडवाइजर वह होता हैं जो अपनी कंपनी के फाइनेंसियल स्टेटमेंट के बारे में सलाह देता हैं वह बताता हैं की फाइनेंसियल स्टेटमेंट को कैसे मैनेज किया जाए। फाइनेंसियल एडवाइजर के लिए भी विदेश में बहुत अच्छे जॉब अवसर है।
Electrical Engineer
एलेक्ट्रिकल इंजीनियर एक बहुत महत्वपूर्ण रोल निभाता हैं कंपनी और इकॉनमी में। इलेक्ट्रिक इंजीनियर डिज़ाइन और विश्लेषण करते हैं। इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर की एवरेज सैलरी $91,832 हो सकती है।
Some easy ways to get a job in Canada from India
विदेशो में ऐसी जगह हैं जहा इंडिया के लोगो के लिए नौकरी पाने के बहुत सारे अवसर है। हर साल इंडिया से बहुत सारे लोग नौकरी की चाह में विदेश जाते हैं और वह नौकरी के लिए बस जाते है।
कुछ ऐसे डाक्यूमेंट्स हैं जो विदेश में जॉब अप्लाई करने के लिए बहुत जरुरी हैं
Professional रिज्यूमे
Identity proof
Cover Letter supporting your job application
Documents of Previous Employment
Salary evidence
Visa/Work Permit.
Passport
How to Get Jobs in Canada from India Easily?
रिज्यूमे बनाये - रिज्यूमे एक जॉब के लिए अप्लाई करने का सबसे महत्वपूर्ण सोर्स होता हैं जैसा की आप भी जानते हैं की एक जॉब प्रोफाइल आपके CV पर निर्भर करती हैं, जितना अच्छा आपका रिज्यूमे होगा उतनी ही अच्छी जगह और आसानी से आपकी जॉब लगेगी।
आवेदन करने के लिए एक सही सोर्स चुने - ध्यान रहे आवेदन करने के लिए आपको एक सही और उचित सोर्स चुनना होता है। एक उचित सोशल मीडिया का उपयोग करे आवेदन करने और जॉब सर्च करने के लिए।
पीआर वीजा के लिए आवेदन करें - विदेशो मे रहने और जॉब करने के लिए आपको वीजा की जरुरत होती हैं वीज़ा के लिए आवेदन कीजिये ताकि आप विदेशो मे रहकर जॉब कर सके।