आर्टिफीसियल इंटेलिजेंसी के टॉप कोर्सेज एवं प्रोग्राम्स जो आपको आश्चर्यचकित कर सकते है

आप अपने कॅरिअर की शुरुआत करने के लिए एक अच्छे कोर्स की तलाश में है तो Artificial intelligence बहुत अच्छा विकल्प है।  आप अपने भविष्य को अच्छा बनाने के लिए इस कोर्स को चुन सकते है अगर आपको मशीनी युग में रूचि है तो। क्या आप Artificial Intelligence कोर्स के बारे में जानना चाहते है। अगर आपको इस कोर्स के विषय, प्रोग्राम्स, फीस एवं नौकरी के बारे में जानना है तो हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे

Artificial Intelligence क्या है ?

Artificial intelligence एक विज्ञान है जिसमे मानव अपनी सुविधाओं को देखते हुए मशीनों का निर्माण करता है ,या इसे हम मशीनी युग का निर्माण भी कह सकते है।  इसमें मशीनों का निर्माण किया जाता है विशेष रूप से कंप्यूटर निर्माण।  अपने कितनी बार इंसान की जगह किसी मशीन को काम करते हुए देखा होगा जैसे कंप्यूटर मानव से जल्दी अपना सारा काम कर सकता है।  मनुष्य को किन्ही भी अंको को जोड़ने, घटाने, में काफी समय लगता है कंप्यूटर कुछ पल में ये काम कर लेता है। बाहर के देशो में रेस्टोरेंट में वेटर के रूप में मनुष्य की जगह रोबोट काम करते है जो मानव निर्मित है।  इसका यही निष्कर्ष निकलता है की मानव अपनी सुविधाओं के अनुसार मानव दिमाग जैसी मशीनों का निर्माण करता है जो मनुष्य से भी तेजी से काम करती है इसे ही Artificial Intelligence कहा जाता है , मतलब कृत्रिम बुद्धि।

टॉप Artificial Intelligence कोर्सेज

Introduction to Artificial Intelligence Course

इस कोर्स में आपको आर्टिफीसियल इंटेलिजेंसी का परिचय करवाया जाता है जिसमे आपको मशीनों से परिचित करवाया जाता है।  इसमें विद्यार्थयों को Ai कोर्स पूरा होने के बाद में बिज़नेस के बारे में बताया जाता है इस कोर्स का प्रारम्भ मशीन लर्निंग , डीप लर्निंग , वर्कफ़्लोज़ की जानकारी  से किया जाता है।

Data Science with Python

AI में अपना कॅरिअर बनाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है Data Science एवं Python की जानकारी होना।  एक तरह  से अगर देखा जाये तो ये कोर्स आपके AI कॅरिअर की चाबी है जहा से आपका कॅरिअर स्टार्ट होता है।  इसमें आपको डाटा साइंस एवं python के टूल्सएव्वं techniques के बारे में बताया जाता है। 

Machine Learning

इस कोर्स में आपको मशीनों के बारे में जानकारी दी जाती है आपको बताया जाता है की कैसे आपको मशीन बनानी है क्यों की मशीनों आपके दिए गए संकेतो से काम करती है अगर आप उसमे गलत डाटा संग्रहित करते हो तो वो भी गलत ही काम करेगी इसलिए AI में अपना कॅरिअर बनाने के लिए ये कोर्स सबसे जरूरी है।  इस कोर्स में आपको वो सब बताया जाता है जो आपके मशीन इंजीनियर बनने में सबसे ज्यादा जरूरी है। 

Deep Learning with Keras and TensorFlow

ये एक सर्टिफिकेशन ट्रेनिंग कोर्स है जो की इंडस्ट्री के लीडर्स के द्वारा develop  किया गया है जिसमे आपको Keras and TensorFlow के फ्रेमवर्क एवं डीप लर्निंग algorithms के लिए तैयार किया जाता है। जिससे आपको AI फील्ड में नौकरी के बेहतरीन अवसर मिलते है। 

Advanced Deep Learning and Computer Vision

इस कोर्स में आपको AI की एडवांस डीप लर्निंग करवाई जाती है एवं कंप्यूटर विज़न के बारे में विस्तार से बताया जाता है जो मशीने लर्निंग एवं AI के क्षेत्र में बहुत जरूरी है। 

AI Capstone Project

ये एक बहुत ही बेहतरीन कोर्स है जिसमे आपको AI की लर्निंग स्किल्स सिखाई जाती  है एवं जो उद्योग गठबंधन की वास्तविक प्रॉब्लम होती है उन्हें सोल्वे करना सिखाया जाता है ये आपके AI कोर्स का आखिरी पड़ाव होता है एवं इसमें आपको एक्सपर्ट्स के सामने अपने प्रोजेक्ट को रखने का मौका मिलता है अगर आप इसमें पूरी तरह सफल हो जाते है तो आप अपना कॅरिअर इस क्षेत्र में प्रारम्भ कर  सकते है। 

Artificial Intelligence कोर्स के विषय

Artificial Intelligence कोर्स में आप अपने पसंदीदा एवं रूचि के अनुसार विषय चुन सकते है इसमें बहुत सारे विषय के विकल्प होते है जिनके बारे में हम यह जानकारी दे रहे है-

सीएस छात्रों के लिए जीव विज्ञान

गणित

भौतिकी - सीएस छात्रों के लिए

डिज़ाइन

वस्तु-उन्मुख अनुप्रयोग

क्लाउड कंप्यूटिंग

सॉफ्ट स्किल्स

साक्षात्कार युक्तियाँ

कृत्रिम होशियारी

तंत्रिका जाल

संकलक डिजाइन

औद्योगिक/विनिर्माण पाठ

संरचना

वेब और इंटरनेट

ऑपरेटिंग सिस्टम

आपदा प्रबंधन

पैटर्न मान्यता

एल्गोरिदम

मशीन लर्निंग

भाषा प्रसंस्करण

रोबोटिक

ऑटोमेटा

ध्यान लगा के पढ़ना या सीखना

Artificial intelligence कोर्स के लिए टॉप प्रोग्राम्स

California Institute of Technology

Columbia University

 Carnegie Mellon University

Cornell University

Georgia Institute of Technology

Harvard University

Massachusetts Institute of Technology

Stanford University

University of California, Berkeley

University of California, Los Angeles

University of Georgia

University of Illinois

University of Maryland

University of Michigan

Artificial Intelligence कोर्स की लागत

अगर आप AI के कोर्स करना चाहते है तो आपको एक अच्छे प्रोग्राम की जरूरत होगी एवं आपको उस प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए लागत देनी होती है।  कुछ विश्वविद्यालय AI कोर्स के लिए बनाये गए है।  AI कोर्सेज बहुत महंगे होते है आपको इन प्रोग्राम्स में एडमिशन लेने से पहले इनकी लागत जान लेनी चाहिए। आपको यूनिवर्सिटी एवं कोर्स के अनुसार चार्ज या फ़ीस देनी होती है।  AI कोर्स के लिए आपको 100000 से 200000 तक खर्च करने पड़ सकते है। 

AI में करियर बनाने के सुनहरे अवसर

AI कोर्स एक बहुत ही अच्छा कोर्स है जिससे आप अपना कॅरिअर शुरू कर सकते है।  आपको AI कोर्स पूरा करने के बाद अलग अलग क्षेत्र एवं बड़ी बड़ी AI में नौकरी मिल सकती है जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते है और आप अपने भविष्य को अच्छा बना सकते है कुछ ऐसे क्षेत्र जो आपको बहुत ही अच्छा पैसा देते है अगर आप AI कोर्स करने के बाद नौकरी की तलाश में है तो आप इन क्षेत्रों में तलाश कर सकते है ये टॉप क्षेत्र है जो AI इंजीनियर को अच्छा पैसा देते है

Amazon

Apple

Google

Facebook

DJI

Anki

Clarifai

Deepmind

Casetext

DataVisor

AI में नौकरी के विभिन प्रकार

Big Data Engineer

Business Intelligence Developer

 Data Scientist

 Machine Learning Engineer

Research Scientist

AI Data Analyst

Product Manager

AI Engineer

Robotics Scientist 

Artificial Intelligence jobs salary

आप Artificial Intelligence कोर्स पूरा होने के बाद जॉब करके अच्छा पैसा कमा सकते है। आपको इस क्षेत्र में नौकरी करने के बहुत सारे अवसर मिल सकते है और इससे आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है।  आपको  अलग अलग कंपनी आप के काम के अनुसार पैसा देती है। आप इस जॉब में $100,000 से  $150,000  तक कमा सकते है। अगर आपकी रूचि Artificial intelligence कोर्स में है तो ये बहुत ही अच्छा विचार है।