इन 10 तरीको से सीखकर करे पैसों की बचत | Best Tips For Saving Money In Hindi

इन 10 तरीको से सीखकर करे पैसों की बचत | Best Tips For Saving Money In Hindi

In : Life Style By N.j About :-5 years ago

अनावश्यक चीजों पर पैसा खर्च करने से बचें

 Best Tips For Saving Money In HindiSource www.incimages.com

यह आपकी बचत का सबसे कारगर तरीका है । जिस दिन आपने इस बात को समझ लिया मतलब आपकी बचत शुरु। ऐसा कोई भी कार्य न करें जहां आप पैसे खर्च भी कर रहें लेकिन उस चीज से आप बिलकुल भी नही जुड़े है या आपका उसमें किसी तरह से कोई फायदा नही है। आज ऑनलाइन दुनिया है हमारे सामने कई ऐसी चीजें आती है जहां हमें हर माह के सब्सक्राइब के पैसे देने होते है हम सब्सक्राब कर भी लेते है मगर उससे हमें कोई लाभ नही होता । ऐसे ही जिम जाना है 2 दिन और हम 1 साल की फीस जमा करा देते है। ऐसी छोटी- छोटी बातों से सीखें । यह आपको बचत करने में मदद करेगी।

जरुरी चीजें ध्यान में रखकर करे खर्च

 Best Tips For Saving Money In HindiSource www.grabon.in

कुछ जरुरी बातें होती है जिनकी ध्यान में रखकर बचत कर सकते है। जैसे हमारा फैमली के साथ घूमने का प्लान है तो हम पहले से ही इसके लिए बुंकिग कर सकते है। इससे हम अधिक चार्ज से बच सकते है। यदि आपको जरुरी सामान या कपड़े खरीदने है तो हम ऑनलाइन माध्यम से सेल की डेट पर खरीद सकते है। जहां हमें अच्छा डिस्काउट प्राप्त होता है। आपके द्वारा अपनाई गई यह छोटी-छोटी चीजें आपकी बड़ी बचत करवा सकती है।

एक-एक रुपया जोड़ना भी है बड़ी बचत

 Best Tips For Saving Money In HindiSource howdoyougetrichonline.com

हम कई बार यह सोचकर खर्च कर देते है की यार क्या होगा 10, 20 रुपये में । लेकिन आप इन 10, 20 रुपयो से भी बचत कर सकते है। उदारण के लिए बच्चा 1-1 रुपये से अपने बचत के गल्ले में जमा करता है लेकिन जब उसे खोलते है तो वो संख्या हजार में हो जाती है। इसी सोच के साथ कई माध्यमों से पैसो की बचत कर सकते है । आज ऑनलाईन माध्यम से आप अपने लाईट, पानी के बिल जमा कर अच्छी छुट पा सकते है।

देखा - देखी कर न करे अनावश्क खर्च

 Best Tips For Saving Money In HindiSource home.bt.com

पैसो की बचत करना चाहते है तो इस बात को को अपना लें की आप किसी की देखा- देखी नही करेगें। यदि आपका दोस्त या रिश्तेदार ब्रांड के मंहगे कपड़े पहनता है तो आप उसकी होड़ न करें। उतना ही खर्च करे जितना आप कर सकते है। अनावश्यक खर्च आपको बचत से तो दूर करता ही है साथ में आपको कर्ज तले भी ले जाता है।