ये 3 दमदार बाइक्स जुलाई महीने मे होगी लांच, शानदार लुकिंग के साथ ये होंगे इनके फीचर्स...

ये 3 दमदार बाइक्स जुलाई महीने मे होगी लांच, शानदार लुकिंग के साथ ये होंगे इनके फीचर्स...

In : Technology By pawan About :-6 years ago

जुलाई का महिना शुरू हो चुका है तथा इस माह  तीन नई बाइक्स इंडिया  में दस्तक देने जा रही हैं। वैसे आपको बता दें कि इंडिया  में इन बाइक्स का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। आइये जानते हैं इन बाइक्स (bikes) के बारे में...

 BMW G310 R price and features

via : tmcdn.co.nz

इंडिया  में यह बाइक्स 19 जुलाई को लॉन्च होगी। इस बाइक की संभावित कीमत 2.30 लाख रुपये से शुरू होगी। इंजन की बात करें तो इस बाइक में सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक 313cc का इंजन होगा जो 34bhp की पावर तथा 28nm टॉर्क जनरेट करेगा। इतना ही नहीं इसमें 6 स्पीड मेन्युअल/ऑटो ट्रांसमिशन दिए होंगे। यह इंजन पावर के साथ बेहतर परफॉरमेंस देगी। इस बाइक की संभावित माइलेज   तक़रीबन   30-35kmpl होगी। इस बाइक की टॉप स्पीड 170km/hr है। सेफ्टी के लिए बाइक में डुअल चैनल ABS सिस्टम से लैस होगी।

BMW G310 GS

via : visordown.com

BMW G310 R इंडिया  में 19 जुलाई को लॉन्च होगी, इसकी अनुमानित कीमत 2.75 लाख से शुरू हो सकती है। G310 GS एक एडवेंचर टूअरिंग बाइक है। कंपनी ने इस बाइक को BMW मोटोर्राड जर्मनी में डेवेलप किया है तथा इसे इंडिया  में टीवीएस के होसुर प्लांट में तैयार किया जाएगा। इंजन की बात करें तो इसमें 313cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर, 4 वाल्व तथा रिवर्स्ड DOHC सिलेंडर इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 34hp की पावर तथा 28Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ एडवेंचर टूअरिंग नेचर से लैस है।

हीरो Xtreme 200R

via : newstracklive.com

हीरो मोटोकॉर्प की नई Xtreme 200R इस माह  लॉन्च हो सकती है, किन्तु इसकी तारीख का खुलासा अभी नहीं हुआ है। वैसे बाइक का लुक्स बेहद आकर्षित है। इंजन की बात करें तो हीरो एक्सट्रीम 200R में 200cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इंजन 8000rpm पर 18.4bhp की पावर तथा 6500rpm पर 17.1Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 0 से 60 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में इसे 4.6 सेकंड़ का वक्त लगता है। कंपनी ने दावा किया है कि इस बाइक की टॉप (top) स्पीड 112 किलोमीटर प्रति घंटा है। हीरो ने इस बाइक (bike) में कुछ ख़ास बातों का ध्यान रखा है, जो क्रमशः स्टेबिलिटी, परफॉर्मेंस, साउंड, एर्गोनॉमिक, ब्रेकिंग, हैंडलिंग तथा स्टेबिलिटी है। कंपनी के मुताबिक इस बाइक की टॉप स्पीड 112 kmph है। बाइक की संभावित कीमत 80,000 के आस-पास हो सकती है।