लगातार 21 ओवर मेडन डालने वाले भारतीय स्पिनर बापू नाडकर्णी | Cricketer Bapu Nadkarni In Hindi

लगातार 21 ओवर मेडन डालने वाले भारतीय स्पिनर बापू नाडकर्णी | Cricketer Bapu Nadkarni In Hindi

In : Sport By storytimes About :-5 years ago
+

भारतीय क्रिकेट इतिहास में बेस्ट गेंदबाजों की बात करे तो कपिल देव, जवागल श्रीनाथ, बिशन सिंह बेदी व अनिल कुंबले अजीत अगरकर व हरभजन सिंह जेसे बड़े नाम सामने आते है जिन्होंने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए क्रिकेट इतिहास में कई बेहतरीन रिकॉर्ड बनाए। दोस्तो इन बेस्ट बॉलर्स के नामों के एक नाम आता है भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटटर बापू नाडकर्णी । बापू नाडकर्णी वो को हम क्रिकेट इतिहास का सबसे कंजूस गेंदबाज कहे तो गलत नही होगा , क्योंकि बापू को आज उनके एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा 21 ओवर मेडन करने के लिए जाना जाता है।

न्यूजीलैंड  के खिलाफ हुआ टेस्ट डेब्यू

Cricketer Bapu Nadkarni In Hindi

Source static.toiimg.com

क्रिकेट इतिहास के सबसे कंजूस गेंदबाज की पदवी पाने वाले भारत के ऑलराउडर बापू नाडकर्णी के क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 1955 में न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली में टेस्ट मैच से हुई। 

इंग्लैंड के खिलाफ बनाया यह अटूट रिकार्ड

यह मौका था साल 1964 का जब इंग्लैंड क्रिकेट भारत की सरजमी पर मेहमान बन कर 5 टेस्ट मैजो की श्रखला खेलने के भारत पहुंची। पहला टेस्ट मैच चेन्नई के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया । इस मैच में बापू नाडकर्णी ने अपनी गेंदबाजी से वो रिकार्ड बनाया जो आज तक किसी भी गेंदबाज के लिए थोड़ पाना अंसभव रहा।

Cricketer Bapu Nadkarni In HindiSource www.thehindu.com

नाडकर्णी ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों के सामने कुल 32 ओवर गेंदबाजी की इसमे 27 ओवर मेडन करें और महज 5 रन दिए। खास बात 32 ओवर की गेंदबाजी में 27 ओवर मेडन कर करने के बावजूद बापू नाडकर्णी को पहली पारी में एक विकेट हासिल नही हुआ। लेकिन 32 ओवर की गेंदबाजी में 27 ओवर मेडन जिसमें 21 ओवर लगातार मेडन करने का का रिकॉर्ड आज भी क्रिकेट इतिहास में कोई गेंदबाज नही तोड़ पाया है।

इग्लैंड की पहली पारी के सामने बापू नाडकर्णी ने 32 ओवर की गेंदबाजी में 0.15 की इकॉनामी के साथ 27 ओवर मेडन किये व केवल 5 रन दिए। बापू नाडकर्णी का टेस्ट इतिहास में यह एक अटूट रिकार्ड उनके नाम दर्ज है। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल आई इंग्लैंड की टीम को बापू नाडकर्णी ने अपनी गेंदबाजी से 1-1 रनों के लिए तरसा दिया।

एक नजर बापू नाडकर्णी के क्रिकेट करियर पर

Cricketer Bapu Nadkarni In HindiSource www.thehindu.com

क्रिकेट इतिहास में अपनी गेंदबाजी से एक अटूट रिकार्ड अपने नाम करने वाले बापू नाडकर्णी ने भारतीय क्रिकेट टीम में एक बायें हाथ के बल्लेबाज व बायें के स्पिनर के  रुप में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की। नाडकर्णी ने टीम में एक ऑलराउडर की भूमिका निभाई , भारत के लिए 41 टेस्ट मैच खेलते हुए उन्होंने कुल 1414 रन बनाए व 88 विकेट अपने नाम कियें। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन था 43 रन देकर 6 विकेट। प्रथन श्रेणी के मैचों की बात करे तो  बापू नाडकर्णी ने कुल 191 प्रथम श्रेणी मैच खेले, गेंदबाजी में 500 विकेट चटकाये व 8880 रन बनाए।

बापू नाडकर्णी का निधन

क्रिकेट इतिहास में अपना अटूट रिकार्ड दर्ज कराने वाले भारत के महान क्रिकेटर बापू नाडकर्णी का निधन 17 जनवरी 2020 को हो गया। भारतीय क्रिकेट के लिए उनके अमुल्य योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।

Read More - क्रिकेट के 5 कभी ना टूटने वाले रिकॉर्ड

लगातार 21 ओवर मेडन डालने वाले भारतीय स्पिनर बापू नाडकर्णी | Cricketer Bapu Nadkarni In Hindi