दंगल क्या होता है | Dangal Meaning In Hindi

दंगल क्या होता है | Dangal Meaning In Hindi

In : National By storytimes About :-5 years ago
+

कुश्ती को ही दुसरे शब्दों में दंगल कहा जाता है | Dangal Meaning In Hindi

समय में काफी बदलाव आ गया है  शरीर को स्वस्थ और तंदुरुस्त रखने के तरीके भी बदले हैं, लेकिन पुरानी कसरत अभी भी जीवित है। मशीनों वाली कसरत या व्यायाम को छोड़कर अब अखाड़ों की सोंधी माटी युवाओं की फिर चाहत बनती जा रही है। सत्तर दशक की पहलवानी इस बात की गवाह है कि संस्कारधानी में पहलवानी खेल के रुप में प्रचलित था। नियमित रूप से अखाड़ों में प्रतिस्पर्धा होती थी। समय बदला अखाड़ों(Arena) की कसरत मशीनों की ठकाठक में ढंक गई। अखाड़ों का क्रेज अब फिर बढ़ गया है। फिल्मों का क्रेज अब युवाओं में भर गया है। शरीर सौष्ठव(swiftness) और आकर्षक देह बनाने के लिए युवा वर्ग अखाड़े की शरण में है। कुश्ती में दिलचस्पी दिखाई देने लगी है।यह देसी WWE है.

यहां गद्देदार रिंग तो नहीं हैं और न ही चकाचौंध करने वाली रोशनी. लेकिन इन पहलवानों का जज्बा देखने लायक होता है जैसे ही हट्ठे-कट्ठे पहलवान दूसरे साथी की लंगोट(Nappy) पकड़कर उसे पटखनी देते है , तो आस-पास खड़ी सैकड़ों की भीड़ तालियां बजाकर पहलवानों का अभिवादन करती है । इस दंगल में मिट्टी के ढेर पर दांव-पेंच में फंसाकर पहलवान अपने साथी को पटखनी देते है और कुश्ती के इस दाव को जीत लेते है। हम बात कर रहे हैं हिन्दुस्तानी ‘दंगल’ की, जो पहलवानों(wrestlers) के बीच अपने दाव पेच आजमाते है|

दंगल क्या है

Dangal Meaning In Hindivia: cloud.millenniumpost.in

कुश्ती(दंगल) का खेल जितना देखने में आसान और रोचक लगता है ये उतना ही मुश्किल(difficult) और तकनीकी भी है. एक पहलवान के लिए सिर्फ़ ताकत और शारिरिक सौष्ठव ही सबकुछ नहीं होता बल्कि उसे फ़ुर्ती और धैर्य के साथ अपने प्रतिद्ंवद्वी(Rival) पहलवान का मन पढ़ना पड़ता है और फिर मौका लगते ही सही दांव लगाना पड़ता है.

भारतीय कुश्ती के बेहद ख़तरनाक दांव-

कुश्ती के कुछ दांव जो बेहद मशहूर हैं और अक्सर पहलवान इन दांवो को अपना आखिरी हथियार बनाते हैं उन दांव पेंचो को हमारे सामने कर के दिखाया अर्जुन अवार्ड से सम्मानित पहलवान राजीव तोमर ने.

राजीव तोमर भारत के International कुश्ती दल के 125 भार वर्ग के अकेले पहलवान हैं और हाल ही में उन्होंने कॉमनवेल्थ खेलों में रजत पदक हासिल किया था.

        Dangal Meaning In Hindi

via: i.ytimg.

इस दांव के महारथी पहलवान सिर्फ इस एक दांव के बल पर अपने सामने वाले पहलवान को चित्त(Mind) कर देते हैं. इस दांव में पहलवान अचानक झुक कर अपने प्रतिद्वंद्वी(Rival) की टांगो के बीच में निकल जाता है और उसे कंधो से उठा कर जमीन पर पटक देता है. एक भारी पहलवान के विरूद्ध इस दांव(Bets) को लगाना बेहद कठिन होता है.

#2. कलाजंग दांव

 Dangal Meaning In Hindi  via:i.pinimg.com

दिन में तारे दिखा सकने वाले इस दांव के लिए बेहद ताकत और फ़ुर्ती(Agility) की ज़रूरत होती है. एक विरोध करते प्रतिद्ंवद्वी पर इसे लगाना काफ़ी मुश्किल है. इस दांव में पहलवान अपने विरोधी को उसके पेट के बल अपने कंधो(Shoulders) पर उठा लेता है और फ़िर इसे पीठ के बल पटकता है. ये भारत का एक प्राचीन दांव है और इसी दांव को WWF के मशहूर पहलवान जॉन सीना भी इस्तेमाल करते हैं.

#3. जांघिया दांव

 Dangal Meaning In Hindi

कुश्ती लड़ते हुए जांघिया पहनना अनिवार्य होता है क्योंकि यह कुश्ती की पारंपरिक पोशाक है. लेकिन जांघिये(Bundles) से ही एक दांव भी जुड़ा है जिसे जांघिया दांव कहा जाता है.

इस दांव में पहलवान पहले एक दूसरे से भिड़ते(Confront) हैं और फिर दोनों एक दूसरे का जांघिया कसकर पकड़ लेते हैं. जो व्यक्ति पहले अपने विरोधी(anti) के पैर जमीन से उठा कर उसे पटक देता है वह विजयी हो जाता है.

इस दांव में जबर्दस्त ताकत और संतुलन की ज़रूरत होती है साथ ही इसे Olympic या किसी भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में इस्तेमाल नहीं किया जाता.

#4. टंगी या ईरानी दांव

 Dangal Meaning In Hindi

ये राजीव तोमर का प्रिय दांव है और इस दांव(Bets) से उन्होने बड़े बड़े पहलवानों को चित्त किया है.इस दांव में अक्सर बड़े पहलवान(Wrestler) को फ़ायदा मिलता है क्योंकि हल्के पहलवान को उठाना आसान हो जाता है.

#5. सांडीतोड़ और बगलडूब

 Dangal Meaning In Hindi  via:  ichef.bbci.co.

ये दो शब्द आप कुश्ती के दौरान अक्सर सुनेंगे. सांडीतोड़ना अर्थात हाथ मरोड़(Twist) देना और बगलडूब यानी विरोधी पहलवान के बगल के नीचे से निकल जाना.

ये दोनों ही पेंच, दांव(Screw, bets) लगाने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. किसी दांव को पूरा करने के लिए किए जाने वाले प्रयास पेंच कहलाते हैं.

अगर आपके पेंच सही हुए तो दांव भी ज़ोरदार लगेगा.अब आप सोचते रहिए कि ज़िदंगी में कब कौन सा दांव(Bets) आपने लगाया था लेकिन ध्यान रखें ये सभी दांव काफ़ी अभ्यास(Practice) के बाद किए जाते हैं और इनमें चोट लगने का पूरा ख़तरा होता है.

दंगल क्या होता है | Dangal Meaning In Hindi