वो भारतीय स्पिनर जिन्होंने 1 पारी में लिए 9 विकेट | Jasu Patel Amazing Record 9 Wickets In Hindi

वो भारतीय स्पिनर जिन्होंने 1 पारी में लिए 9 विकेट | Jasu Patel Amazing Record 9 Wickets In Hindi

In : Sport By storytimes About :-4 years ago
+

भारत के बांए हाथ के महान लेग स्पीनर अनिल कुंबले के साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट के रिकार्ड से आज हर क्रिकेट फैन्स अवगत है । दोस्तो आपकी क्रिकेट जानकारी को और बढ़ाने के लिए बता दे की एक भारतीय क्रिकेटर और भी था जिसने एक पारी में 9 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था।

दोस्तो उस भारतीय क्रिकेटर का नाम है जसु पटेल। पटेल का अंतरराष्ट्रीय करियर ज्यादा लंबा तो नही चला लेकिन अपने एक छोटे से करियर में पटेल में यादगार रिकार्ड क्रिकेट इतिहास में दर्ज करा दिया। पटेल ने कुल 7 टेस्ट मैचो में भाग लिया जिनमें एक मैच में वो मैन ऑफ दा मैच भी रहे।

भारतीय क्रिकेट टीम में दांए हाथ के गेंदबाज के तौर पर खेलने वाले जसु पटेल का बचपन में पेड़ पर चढ़ते के दौरान हाथ टूट गया था। हाथ टूटने की वजह से बाकी बॉलर से उनका गेंदबाजी एक्शन भी थोड़ा अलग था। उनके बॉलिग एक्शन को जर्की एक्शन माना जाता था। जब भी जसु बॉलिग करते तब वो ऑफ कटर गेंद ज्यादा करते थें।

जसु पटेल का फर्स्ट क्लास क्रिकेट साल 1943-44 में शुरु हुआ। अपने पहले मैच में ही उन्होंने अपनी गेंदबाजी का दम दिखाते हुए 3 विकेट लिए। पटेल के फर्स्ट क्लास क्रिकेट की शुरुआत गुजरात टीम से हुई । गुजरात की टीम से ही उन्होंने प्रथम श्रेणी के मैच खेले।

जसु पटेल का टेस्ट करियर

Jasu Patel Amazing Record 9 Wickets In Hindi

Source statics.sportskeeda.com

जसु पटेल ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत कानपुर में खेले गए “ पटेल टेस्ट” से हुई । भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ श्रृंखला खेल रहा था। जिसमें ऑस्ट्रेलिया पहले से एक जीत के साथ श्रृंखला में लीड कर रही थी। दुसरे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया टीम ने शानदार खेल खेला , भारत ने पहले खेलते हुए 152 रन बनाएं जबाब में दुसरे दिन की बल्लेबाजी में लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोकर 128 रन बना लिए। भारत की और से  पहला विकेट लिया सीजी बोर्डे ने। लंच के बाद जसु पटेल की गेंदबाजी ने ऐसा रंग बदला की उन्होंने एक-एक कर ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट गिरा दिए। जसू पटेल के नाम 10 विकेट का रिकार्ड दर्ज हो जाता यदि उनकी गेंद पर मिडविकेट पर खड़े बापू नादकर्णी केच नही छोड़ते। इस पारी में जसू पटेल ने कुल 35.5 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें 16 ओवर मेडन 69 रन के साथ 9 विकेट चटकाए।

ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 219 रन पर ढेर करने के बाद भारतीय बल्लेबाजो ने दुसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 291 रन बना दिए। इसमें एन.जे कांट्रेक्टर ने सर्वाधिक 74 रनो की पारी। अब दुसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के सामने 225 रनो का लक्ष्य था। दुसरी पारी में भी जसु पटेल ने अपनी गेंदबाजी का दम दिखाया और ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाजों के विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया टीम की दुसरी पारी महज 57.4 ओवर में 105 रन पर सिमट गई। भारत ने यह मैच 119 रनो से जीता।

Jasu Patel Amazing Record 9 Wickets In HindiSource img.manoramaonline.com

जसू पटेल के एक मैच की दोनो पारियों में 124 रन देकर 14 विकेट लेने का रिकार्ड टेस्ट क्रिकेट में 3 साल तक कायम रहा, 3 साल बाद इसे भारत के ही लेग स्पिनर नरेंद्र हिरवानी ने तोड़ा। नरेंद्र ने एक पारी में 74 रन देकर 9 विकेट लिए। नरेंद्र के इस रिकार्ड को बाद में भारत के लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 10 विकेट लेकर तोड़ा।

कानपुर में खेले गए “ पटेल टेस्ट श्रृंखला ” के बाद जसू पटेल दो और श्रृंखलाओं में भारत की और से खेले। फिर वो प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने लग गए। टेस्ट क्रिकेट में एक अनोखा रिकार्ड कायम करने वाले जसू पटेल वो पहले विजय हजारे क्रिकेटर है। जिन्हें भारत सरकार ने पदम श्री का सम्मान दिया।

Read More - भारतीय क्रिकेटर्स के 10 रिकॉर्ड जिन्हें तोडना है असंभव

वो भारतीय स्पिनर जिन्होंने 1 पारी में लिए 9 विकेट | Jasu Patel Amazing Record 9 Wickets In Hindi