कप्तान के रूप रिकी पोंटिंग के नाम अटूट रिकॉर्ड | Ricky Ponting Captaincy Record List In Hindi

कप्तान के रूप रिकी पोंटिंग के नाम अटूट रिकॉर्ड | Ricky Ponting Captaincy Record List In Hindi

In : Sport By storytimes About :-4 years ago
+

90 के दशक में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले ऑस्ट्रेलिया के दिग्ग्ज क्रिकेटर रिकी पोंटिग के खेल व उनकी कप्तानी के दौरान बने वर्ल्ड रिकार्ड के बारे में भला कौनसा क्रिकेट फैंन नही जानता। जब रिकी पोटिग ने साल 2004 में टीम ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली तब से टीम का खेल ही बदल गया टीम की हर मैच में जीत एकतरफा होती थी। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की और से खेलते हुए व कप्तानी का भार संभालते हुए रिकी पोंटिग ने कई ऐसे कीर्तिमान कायम किए। पोंटिग के इन रिकार्ड के आस-पास आज कोई भी क्रिकेटर या कप्तान नजर नही आता है। साल 2003 में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले रिकी पोंटिग का नाम आज क्रिकेट इतिहास में महानतम खिलाड़ीयों में लिया जाता है।
तो चलिए दोस्तो आज ऑस्ट्रेलिया के इस महान क्रिकेटर कप्तान रिकी पोंटिग के क्रिकेट करियर के 6 बेहतरीन रिकार्ड के  बारे में जानते है।

1. कप्तानी में जीते 219 मैच

Ricky Ponting Captaincy Record List In Hindi

Source secure.i.telegraph.co.uk

साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की कप्तान के रुप में कमान संभालने के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने कुल 322 मैच खेले, इनमें से ऑस्ट्रेलिया टीम ने 219 मैचो में जीत हासिल की। आज किसी भी देश कि क्रिकेट टीम का कप्तान उनके रिकार्ड के आस-पास भी नही पहुंच पाया है।

2. दो वर्ल्ड कप विजेता कप्तान

Ricky Ponting Captaincy Record List In HindiSource images.catchnews.com

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिग वो कप्तान है जिनके नाम कप्तान के रुप में 2 वर्ल्ड कप जीतने का अनोखा रिकार्ड दर्ज है। रिकी पोंटिग ने अपनी कप्तानी में साल 2003 व 2007 में वर्ल्ड कप जीता। साथ ही रिकी पोंटिग 3 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा भी रह चुके है। जो रिकार्ड अन्य किसी खिलाड़ी के नाम नही है।

3. कप्तान के रुप सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड

Ricky Ponting Captaincy Record List In Hindi

Source www4.pictures.gi.zimbio.com

ऑस्टेलिया के लिए कप्तानी करते हुए रिकी पोंटिग के नाम एकदिवसीय मैंचो ( ओडीआई मैच ) में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड भी है । रिकी पोंटिग ने ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी करते हुए 230 मैंचो में 8497 रन बनाए। रिकी पोंटिग के इस रिकार्ड के पास इंडिया टीम के कप्तान रह चुकें महेद्र सिंह धोनी का नाम आता है जिन्होंने 199 मैंचो में 6641 रन बनाएं थें।

4. लगातार 16 टेस्ट मैच जीतने का रिकार्ड

Ricky Ponting Captaincy Record List In HindiSource www.orissapost.com

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने यह रिकार्ड दो बार दोहराया । पहली बार जब रिकार्ड बना तब स्टीव वॉ कप्तान थे व दुसरी बार रिकी पोंटिग । खास बात रही की ऑस्ट्रेलिया की इन लगातार जीत के रिकार्ड को इंडिया टीम ने ही रोका। हांलाकी इस रिकार्ड में 14 मैचो में कप्तानी स्टीव वॉ ने की व अतिंम मैच में कमान रिकी पोंटिग ने संभाली थी।

5. सबसे ज्यादा नंबर-1 पर काबिज रहा

Ricky Ponting Captaincy Record List In HindiSource www.crictracker.com

टेस्ट क्रिकेट के मामले में भारतीय क्रिकेट टी लगातार 1 वर्ष 9 माह तक टेस्ट रैंकिग में टॉप स्थान पर रही थी। जो टीम इंडिया का टेस्ट क्रिकेट का सबसे बेहतर दौर था। वही ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट क्रिकेट की नंबर - 1 रैंकिग पर 6 वर्ष 2 माह तक लगातार शीर्ष स्थान पर काबिज रही थी। इस समय ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ज्यादातर समय कप्तानी रिकी पोंटिग के हाथो मेंही थी।

6. वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान

Ricky Ponting Captaincy Record List In HindiSource statics.sportskeeda.com

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने रिकी पोंटिग की कप्तानी में आईसीसी के 2 वर्ल्ड कप 2003 व 2007 जीते। रिकी पोंटिग के नाम वर्ल्ड में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकार्ड भी दर्ज है। ऑस्ट्रेलिया की और से वर्ल्ड में कप्तानी करते हुए कुल 46 मैचो में जीत हासिल की ।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के महान कप्तान रिकी पोंटिग ने अपने इन महान रिकार्ड्स के साथ साल 2003 में क्रिकेट से रिटायमेंट ले लिया।

Read More - भारतीय क्रिकेटर्स के 10 रिकॉर्ड जिन्हें तोडना है असंभव

कप्तान के रूप रिकी पोंटिंग के नाम अटूट रिकॉर्ड | Ricky Ponting Captaincy Record List In Hindi