त्वचा पर निखार लाने के लिए करें इन पदार्थों का सेवन | Use These Substances To Improve Skin

त्वचा पर निखार लाने के लिए करें इन पदार्थों का सेवन | Use These Substances To Improve Skin

In : Life Style By Ravi About :-5 years ago

कस्तूरी  

 Use These Substances To Improve Skin

Source

कस्तूरी चेहरे की त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है क्योंकि इसमें अधिक मात्रा में पोषक तत्व और मिनरल्स पाए जाते है. इसके अलावा कस्तूरी में कैल्सियम, प्रोटीन जिंक, आयरन और सेलेनियम जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते है. कस्तूरी का सेवन करने से हमारी त्वचा खूबसूरत रहती है साथ ही शरीर भी स्वस्थ रहता है.    

कीवी फल 

 Use These Substances To Improve Skin

Source

कीवी फल एक ऐसा फल है जिसके सेवन से हमारी त्वचा पर धुप का असर कम पड़ता है. कीवी फल में प्रोटीन, पोटेशियम, फोलिक एसिड जैसे कई खनिज लवण पाए जाते है. इसके अलावा कीवी फल में एंटी ऑक्सीटेड और विटामिन सी पाए जाते है, जो चेहरे की झुर्रियों को खत्म करके चेहरे पर निखार लाते है. 

कद्दू 

 Use These Substances To Improve Skin

Source

कद्दू हमारी चेहरे की झुर्रियों को कम करके त्वचा को जवान बनता है. कद्दू में मौजूद विटामिन A, E, C और बीटा - कैरोटीन व्यक्ति को स्वस्थ रखते है. इसके अलावा कद्दू में जीआ स्कैनटिन नामक एंटी आक्सिडेंट होता है, जो अल्ट्रा वायलेट किरणों से त्वचा पर होने वाले नुकसान से बचता है.