Advertisement :
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जीवन परिचय | Yogi Adityanath Biography In Hindi

Advertisement :
- नाम - योगी आदित्यनाथ
- जन्म दिनांक - 5 जून 1972 (46 साल )
- जन्म स्थान - उत्तराखंड (भारत)
- पिता का नाम - अजय सिंह बिष्ट
- माता का नाम - सावित्री देवी
- राजनीतिक पार्टी - भारतीय जनता पार्टी
- शिक्षा - हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय उत्तराखंड
- पद - उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री
आदित्यनाथ योगी जो आज योगी के नाम से राजनीति में काफी लोकप्रिय है वर्तमान समय के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और साल 1998 में गोरखपुर विधानसभा सीट से सांसद रह चुके है आज बीजेपी पार्टी में नरेंद्र मोदी के बाद दूसरा चेहरा आदित्यनाथ ही है है जिन्हें लोग सबसे ज्यादा पसंद करते है हिंदुत्व पर अधिक जोर देने वाले आदित्यनाथ नाथ और अपने भाषणों से विरोधियों को चुप कर देने वाले आदित्यनाथ योगी गोरखपुर मठ के मुख्य पुजारी भी थे योगी आदित्यनाथ ने एक संगठन का निर्माण किया हिंदू युवा वाहिनी जो सांप्रदायिक हिंसाओं में भाग लेने के लिए जानी जाती है तो चलिए दोस्तों जानते है जय जय श्री राम के नारे लगाने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के व्यक्तिगत और राजनीतिक जीवन के बारे
योगी आदित्यनाथ का जन्म व परिवार | Yogi Adityanath In Hindi
Source i.ndtvimg.com
योगी आदित्यनाथ का जन्म उत्तराखंड में एक गढ़वाली परिवार में 5 जून 1972 में हुआ था इनके पिता का नाम आनंद बिष्ट और माता का नाम सावित्री देवी था योगी आदित्यनाथ के पिता वन विभाग में फारेस्ट रेंजर के रूप में कार्यरत थे अपनी शुरुआती शिक्षा उत्तराखंड में ही पूर्ण की और आगे की पड़े भी उत्तराखंड की हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से गणित में डिग्री हासिल की थी
शुरू से ही हिंदू धर्म के प्रति भक्ति रखने वाले योगी जी ने साल 1990 में आयोध्या मंदिर को लेकर देश में हुए आंदोलन में भी हिस्सा लिया था साल 1994 में योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मठ के पुजारी महंत अवैद्यनाथ के शिष्य बने और इसी दीक्षा के बाद आदित्यनाथ को योगी नाम की उपाधि प्राप्त हुई
योगी आदित्यनाथ का राजनीतिक सफर | Political journey Yogi Adityanath
Source images.indianexpress.com
Advertisement :
जिस तरह आज बीजेपी में योगी की स्थित है योगी जी के राजनीति की शुरुआत में बीजेपी से संबंध थोड़े असहज थे लेकिन इन सब में धीर -धीरे बदलाव हुआ और बीजेपी के कई बड़े नेताओ ने उत्तर प्रदेश की विधानसभा सीट का दौरा किया योगी आदित्यनाथ राजीनति में हमेशा अपने फैसलों पर अड़िग रहे है चाहें फिर उनकी पार्टी ही क्यों न हो साल 2010 में योगी जी ऐसे सांसद थे जिन्होंने में संसद में महिला आरक्षण विधेयक को लेकर अपनी पार्टी के खिलाफ ही मोर्चा खड़ा कर दिया था
2017 में बने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री | UP Cm Yogi Adityanath
लेकिन धीरे -धीरे योगी जी के पार्टी के साथ संबंध अच्छे हुए और साल 2017 में उत्तर प्रदेश को चुनाव से पहले उन्हें भारतीय जनता पार्टी का मुख्य प्रचारक बनाया गया साल 2017 में विधानसभा में उत्तर प्रदेश की जनता ने बीजेपी को खूब वोट दिए और उन्हें ये चुनाव जीता दिया लेकिन विपक्ष शुरू से पार्टी के CM उम्मीदार को लेकर पार्टी को टारगेट कर रहे थे आखिर में अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक के बाद फैसला लिया की उत्तर प्रदेश के अगले CM योगी आदित्यनाथ होंगे
उत्तर प्रदेश की सत्ता का कार्यभार सँभालते ही योगी ने राज्य में हो रही जो तस्करी लूट -पाट मर्डर की रोक के पुलिस महकमे को कड़े निर्देश दे दिए और इन सब पर रोक के लिए एंटी-रोमियो दल का गठन किया गया अपने कड़े नियमो के के चलते योगी जी ने करीब 100 से ज्यादा पुलिस अधिकारियो को सस्पेंड कर दिया
योगी आदित्यनाथ का विवादों से नाता | Yogi Adityanath Controversy
योगी आदित्यनाथ के राजनीति में रहते हुए कई आपराधिक मामले उनके खिलाफ दर्ज है उनके खिलाफ लोगो में हिंसा फैलाने, हत्या की कोशिस , और हथियार रखने जैसे गंभीर मामले दर्ज है साथ ही ये दो प्रमुख मामले है जिनके कारण योगी आदित्यनाथ को जेल भी जाना पड़ा
धर्म परिवर्तन करवाने का मामला - ये मामला साल 2005 में हुआ योगी आदित्यनाथ पर क्रिस्टियन समाज के कुछ लोगो ने इल्जाम लगाया की योगी आदित्यनाथ ने अपने धर्म के कुछ लोगो को विशेष तरीके से धर्म परिवर्तन करने की कोशिस की ये पूरी घटना उत्तर प्रदेश के एटा नमक स्थान हुई थी योगी पर आरोप था की करीब 1800 से ज्यादा लोगो का धर्म परिवर्तन कर इन्हें हिंदू धर्म क़बूल करवाया
Source s3.ap-southeast-1.amazonaws.com
दंगे भड़काने के आरोप में जेल - साल 2007 में हिंदू और मुस्लिमों के बीच मुहर्रम के समय माहौल काफी गर्म हो गया इन सब में योगी आदित्यनाथ के हिंदू बाल वाहिनी के एक सदस्य राज कुमार अग्रहरी भी शामिल थे इस मामले को क्षेत्र के मजिस्ट्रेट ने योगी से इस बारे में बात की लेकिन वहां अचानक ये मामला काफी बढ़ गया और एक व्यक्ति की मौत हो गई और इसी बात को लेकर योगी ने अपने हिंदू वाहिनी के सदस्यों के साथ घटना वाले स्थान पर धरना दे दिया धरने के दौरान उनके कुछ सब्दों की वजह से उनके साथ अनुयायी भड़क गए इस कारण पुरे मार्केट को आग के हवाले कर दिया और सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया और इस वजह से योगी आदित्यनाथ पर धारा 146, 279, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया गया और जेल भेज दिया गया