Advertisement :
फेस्टिवल हो या नवरात्रि हो या करवा चौथ तक, हर फेस्टिवल के लिए हैं ये मेहंदी डिज़ाइन्स.....

Advertisement :
फेस्टिवल हो या नवरात्रि हो या करवा चौथ तक, हर फेस्टिवल के लिए हैं ये मेहंदी डिज़ाइन्स.....
आप को बता दे की महोत्सव सत्र जल्द ही आने वाला है. इस सीज़न में तो मेहंदी का क्रेज़ और भी ज्यादा होती है । अब आप को बता दे महोत्सव (फेस्टिवल ) हो या नवरात्रि, विजयादशमी, करवा चौथ, दुर्गा पूजा जैसे कई महोत्सव (Festival) आने वाले है, आप भी मेहंदी लगाने की सोच रही होंगी। सब जानते है कि मेहंदी का नाम सुनकर अधिकतर लड़कियों के चहरे पर ख़ुशी आ जाती है। अगर आप कुछ ट्रेंडी परिरूप (डिज़ाइन) ढूंढ़ रही हैं तो हम मेहंदी परिरूप (डिज़ाइन) आपकी मदद कर सकते हैं. इस दिनों पिकॉक से लेकर अरेबिक तक, कई तरह की परिरूप (डिज़ाइन) ट्रेंड में है. आप भी नज़र डालें इन मेहंदी परिरूप (डिज़ाइन) पर ।
हैवी मेहंदी डिज़ाइन
अगर आपको हैवी मेहंदी डिज़ाइन चाहिए तो ये भरी हुई मेहंदी परिरूप लगवाएं । अपने पति को खुश करने के लिए कुछ हैवी मेहंदी परिरूप (डिज़ाइन) लगवानी है पिक्चर की तरह आप भी ‘cool ’ या ‘swag ’ जैसे वर्ल्ड्स लिखवाकर अच्छा दिखना पा सकती हैं.
best mehndi designs for festivals and marriage
लाइट महंदी डिज़ाइन
Advertisement :
पैरों के लिए अगर लाइट परिरूप (डिज़ाइन) चाहिए तो ये मेहंदी परिरूप (डिज़ाइन) बनवाएं । अधिकतर लडकियों को हाथो के साथ-साथ पैरो में भी महंदी लगवाना अच्छा लगता है। ये जल्दी लग जाएगी और आपको स्टाइलश में दिखाई (Look) भी देगी । ये मेहंदी परिरूप (design) बनवाएं। ये जल्दी लग जाएगी। ये आपको को काफी स्टाइलश लुक भी देगी।
best mehndi designs for festivals and marriage
फ्लोरल मेहंदी डिज़ाइन
ये खूबसूरत मेहंदी परिरूप (डिज़ाइन) नवरात्रि पर खूबसूरत दिखाई देगी । नवरात्रि के पवन अवसर पर आप चाहे तो फ्लोरल डिज़ाइन वाली ये ब्यूटीफुल मेहंदी परिरूप (डिज़ाइन) लगा सकती है। ये फ्लोरल डिज़ाइन पूरे हाथ की जाती है ये आप के हाथो पर काफी जंचेगी।
ब्लॉक मेहंदी डिज़ाइन
इन दिनों पैरों के लिए मेहंदी डिज़ाइन्स में ब्लॉक मेहंदी काफी ट्रेंड में है । अगर आप पैरों के लिए मेहंदी परिरूप (design) ढूंढ़ रही हैं तो ब्लॉक मेहंदी ट्राय करेंये आपके पैरों को और भी ब्यूटीफुल बना देगी। ये आपके पैरों को और भी सुंदर (beautiful ) बना देगी।
best mehndi designs for festivals and marriage
सिंपल मेहंदी डिज़ाइन एंड लाइट मेहंदी डिज़ाइन
बहुत से लडकियों को सिंपल परिरूप (डिज़ाइन) बेहद अच्छी लगती है। आप चाहे तो इस दुर्गा पूजा के लिए ये परिरूप (डिज़ाइन) बनवा सकती हैं। सिंपल लेकिन स्टाइलिश मेहंदी के लिए ये परिरूप (design) बेस्ट है । आप दुर्गा पूजा के लिए ये परिरूप बनवा सकती हैं । ये परिरूप (डिज़ाइन) सिंपल के साथ साथ काफी स्टाइलिश परिरूप (design) है।
फेस्टिवल हो या नवरात्रि हो या करवा चौथ तक, हर फेस्टिवल के लिए हैं ये मेहंदी डिज़ाइन्स.....