Advertisement :
सर्च इंजन गूगल के जरिए भारत में नौकरी ढूंढ़ने का काम हुआ आसान, इस फीचर से ढूंढ पाएंगे नौकरी
Advertisement :
Search Google for Jobs
एक इवेंट में गूगल ने जॉब्स सर्च को रोल आउट करने की घोषणा की है। गूगल भारत में अब अपने सर्च इंजन के जरिए नौकरी ढूंढ़ने का काम भी करेगा। इस फीचर को सबसे पहले गूगल में पेश किया गया था । अब इसे भारतीय यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है।
आसान होगा नौकरी ढूंढना :
जॉब सर्च गूगल फॉर जॉब्स का एक हिस्सा बन चूका है। गूगल फॉर जॉब्स नौकरी To find वालों और एम्लॉयर्स को कनेक्ट करता है। अपने मन मुताबिक और प्रोफाइल से मेल खाती नौकरी ढूंढ़ना इतना आसान नहीं है। जॉब पोस्टिंग्स वेबसाइट्स, न्यूजपेपर्स और नोटिस बॉर्ड्स के बाद गूगल अब जॉब्स सर्च के लिए मुख्य गंतव्य बनना चाह रहा है।
गूगल कर रहा कई संस्थाओं के साथ काम :
अब गूगल जॉब सर्च पर भारतीयों को बेहतर रिजल्ट मिलेंगे। आसानजॉब्स, फ्रेशर्सवर्ल्ड, IBM टैलेंट मैनेजमेंट, टाइम्सजॉब्स, विजडमजॉब्स समेत कई संस्थाओं के साथ काम कर रहा है ताकि बेहतर जॉब लिस्टिंग ऑफर की जा सके। भारत में फिलहाल उनके पास निब्बे हजार (90000) एम्प्लॉयर्स से अधिक के साथ एक मिलियन से ज्यादा जॉब टाइप उपलब्ध है। फिलहाल, यूजर्स जॉब टाइटल और लोकेशन आदि भरकर अपने अनुसार जॉब ढूंढ सकते हैं।futureमें इसमें और फिल्टर्स जोड़े जाएंगे। गूगल का कहना है की उसका लक्ष्य अलग-अलग साइट्स पर उपब्ध जॉब्स को एक जगह उपलब्ध करवाना है।
लिंकेडीन को देगा टक्कर :
गूगल का कहना है की 2017 की चौथी तिमाही में जॉब सर्च क्वेरीज में 45 प्रतिशत से अधिक का इजाफा देखा गया है। ऐसे में गूगल वेब सेवा सबसे बेहतर तरीके से यूजर्स की मदद कर सकती है। गूगल का यह जॉब सर्च फीचर लिंकेडीन को टक्कर देगा। LinkedIn ने हाल ही में करियर विकल्प को जोड़ा है जिसके अंतर्गत उसके पान सो मिलियन यूजर्स (Five hundred million) नई जॉब्स को ढूंढ सकते हैं और अपने कनेक्शंस से सिफारिश करने के लिए भी बोल सकते हैं।
सर्च इंजन गूगल के जरिए भारत में नौकरी ढूंढ़ने का काम हुआ आसान, इस फीचर से ढूंढ पाएंगे नौकरी