दांतों का पीलापन हटाने के लिए अपनाएं ये तरीके | Tips to Remove yellowing of Teeth

दांतों का पीलापन हटाने के लिए अपनाएं ये तरीके | Tips to Remove yellowing of Teeth

In : Life Style By Ravi About :-5 years ago

Tips to Remove yellowing of Teeth

दोस्तों, आज हम आपको दांतों का पीलापन हटाने के घरेलू नुस्खे बताने जा रहे है। क्योंकि चेहरे की सुंदरता को बनाए रखने के लिए दांत एक अहम भूमिका निभाते हैं। सफेद चमकीले दांत चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के साथ लोगों को अपनी और आकर्षित करते हैं। आइए आज हम आपको घर बैठे दांतों के पीलापन को हटाने के कुछ तरीके बताते है। जिनसे आप अपने दांतों को सुंदर वह चमकीला बना सकते हैं।

1. चारकोल

Tips to Remove yellowing of Teethsource

विशेषज्ञों ने जांच में पाया की चारकोल के द्वारा दातों पर जमे पीलेपन को आसानी से दूर किया जा सकता है। आप मेडिकल स्टोर से चारकोल के कैप्सूल लेकर ब्रश की सहायता से अपने दांतों पर धीरे-धीरे ब्रश करें और गुनगुने पानी से मुंह को साफ करें रोजाना दिन में दो बार चारकोल से ब्रश करने से आपके दांत बहुत जल्दी ही सुंदर व चमकीले हो जाएंगे।

2. एप्पल साइडर विनेगर

Tips to Remove yellowing of Teeth

source

एक छोटा चम्मच साइडर विनेगर का ले और उसे डेढ़ कप हल्के गुनगुने पानी में मिलाकर कुल्ला करें पीर ब्रश की सहायता से विनेगर को दातों पर मले इससे आपके दांत बहुत जल्द ही सफेद हो जाएंगे।

3. नारियल का तेल

Tips to Remove yellowing of Teeth

Source

नारियल के तेल का नाम सुनकर आपको आश्चर्य हुआ होगा। लेकिन नारियल का तेल दांतों के पीलेपन को दूर करने में बहुत मददगार है। आप खाना खाने के बाद नारियल के तेल को हल्का गुनगुना करके 10 मिनट तक मुंह में भरे रखें बाद में बाहर निकालकर दांतों पर हल्के - हल्के हाथ से ब्रश चलाएं इससे आपके दांतो का पीलापन दूर होगा और दांत चमकने लगेंगे। 

4. बेकिंग सोडा  

Tips to Remove yellowing of Teeth

Source

दांतों के पीलापन को हटाने के लिए बेकिंग सोडा बहुत अच्छा घरेलू नुस्खा है। आप खाने वाले सोडे में दो चम्मच हाइड्रोजन पराक्साइड पैरा मिलाकर उसका पेस्ट बनाकर ब्रश की सहायता से अपने दांतों पर जमे पीलेपन को दूर कर सकते है। लगातार 1 महीने तक ऐसा करने से आपके दांत चमकने लगेंगे।