x

गणेश चतुर्थी पर 21 हिंदी शायरी | Ganesh Chaturthi Photos & Shayari in Hindi

By N.j / About :-9 months ago

गणेश चतुर्थी पर शा​यरी, मैसेज और शुभकामना संदेश । Ganesh Chaturthi Shayari, Message, SMS, Photos & Shubhkamnaye In Hindi

दोस्तों 13 सितंबर 2018 को गणेश चतुर्थी है इस दिन पुरे भारतवासी भारत में भगवान श्री गणेश के जन्म को  गणेश चतुर्थी के रूप में मानते है. आज हम आपके लिए गणेश चतुर्थी के लिए  खास संदेश लाये है जो आप अपने परिवार व दोस्तों को भेज कर इस दिन की शुभकामनाएं दे सकते है ये त्यौहार पुरे 10 दिनों तक चलता है पूरी भक्ति के साथ भगवान गणेश की पूजा की जाती है. गणेश चतुर्थी भारत में महाराष्ट्र और तमिलनाडु में सबसे ज्यादा लोकप्रिय  है. आंध्र प्रदेश - कर्नाटक राज्य में इस उत्सव को बड़ी धूम-धाम से मानते है.

#1.हैप्पी गणेश चतुर्थी | Happy Ganesh Chaturthi 2018

Ganesh Chaturthi Shayari

"दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,

ये गणेश जी का दरबार है,

देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को,

अपने हर भक्त से प्यार है।"

#2.  गणेश चतुर्थी की शुभकामना | Happy Ganesh Chaturthi

Ganesh Chaturthi Shayari

"गणेश जी का रूप निराला है,

चेहरा भी कितना भोला-भाला है,

जिसे भी आती है कोई मुसीबत,

उसे इन्ही ने तो संभाला है।"

#3. गणेश चतुर्थी शायरी |  Ganesh Chaturthi Shayari

Ganesh Chaturthi Shayari

"भगवान् श्री गणेश की कृपा आप पर बनी रहे,

हर दम हर काम में मिले सफलता,

कभी ना आये जीवन में कोई गम।"

#4. गणेश चतुर्थी शायरी | Ganesh Chaturthi Shayari

Ganesh Chaturthi Shayari

"हर शुभ कार्य में पहले पूजा तेरी,

तुम बिना काम ना सरे अरज सुन मेरी,

रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी,

करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।"

#5. गणेश चतुर्थी शायरी | Ganesh Chaturthi Shayari

Ganesh Chaturthi Shayari

"आपके जीवन में खुशियाँ इतनी लम्बीं हो जैसे गणेश जी की सुंड और आपके जीवन का हर पल इतना मीठा हो जैसे गणेश जी के भोग का लड्डू।"

#6.गणपती बाप्पा स्टेटस 2018 | Ganpati Bappa Status

Ganesh Chaturthi Shayari

"आपका और खुशियों का जन्म-जन्म का साथ हो,

आपकी तरक्की की हर किसी की जुबां पर बात हो,

जब कोई मुसीबत आये तो गणेश हमेशा आपके साथ हो।"

#7.गणपती बाप्पा स्टेटस 2018 | Ganpati Bappa Status

Ganesh Chaturthi Shayari

"गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,

जो भी जाता है गणेश जी के द्वार,

कुछ ना कुछ जरूर मिलता है।"

#8. गणपती बाप्पा स्टेटस 2018 | Ganpati Bappa Status

Ganesh Chaturthi Shayari

"आते बड़ी धूम से गणपति जी,

जाते बड़ी धूम से गणपति जी,

आखिर सबसे पहले आकर हमारे दिलों में बस जाते है गणपति जी।"

#9. गणेश चतुर्थी शायरी - Ganesh Chaturthi Shayari

Ganesh Chaturthi Shayari

"एक दो तीन चार गणपति की जय जय कार,

पांच छे सात आठ गणपति है सबके साथ।"

"गणेश उत्सव के पावन पर्व में,

आपका जीवन सुख शांति धन धान्य से सम्रद्ध हो,

जीवन में आपको हर कदम पे सफलता मिले।"

#10. गणेश चतुर्थी शायरी - Ganesh Chaturthi Shayari

Ganesh Chaturthi Shayari

"गणेश उत्सव के पावन पर्व में,

आपका जीवन सुख शांति धन धान्य से सम्रद्ध हो,

जीवन में आपको हर कदम पे सफलता मिले।"

#11. गणेश चतुर्थी शायरी - Ganesh Chaturthi Shayari

Ganesh Chaturthi Shayari

"नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो,

हर मनोकामना सच्ची हो,

गणेश जी का मन में वास रहे,

इस गणेश चतुर्थी आप अपने के पास रहे।"

#12. गणेश चतुर्थी शायरी - Ganesh Chaturthi Shayari

Ganesh Chaturthi Shayari

"पग में फूल खिले,

हर ख़ुशी आपको मिले,

कभी न हो दुखों से सामना,

यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।"

#13. गणेश चतुर्थी शायरी - Ganesh Chaturthi Shayari

Ganesh Chaturthi Shayari

"आपका सुख गणेश के पेट के जितना बड़ा हो,

आपका दुःख उंदर जैसा छोटा हो,

आपकी जिंदगी गणेश की के सुंड जितनी बड़ी हो,

आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो।"

#14. गणेश चतुर्थी शायरी - Ganesh Chaturthi Shayari

Ganesh Chaturthi Shayari

"आपका सुख गणेश के पेट के जितना बड़ा हो,

आपका दुःख उंदर जैसा छोटा हो,

आपकी जिंदगी गणेश की के सुंड जितनी बड़ी हो,

आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो।"

 

#15.गणेश शब्द  का अर्थ | Meaning of Ganesha In Hindi

Ganesh Chaturthi Shayari

G – Get (जाओ)

A – Always (हमेशा)

N – New (नया)

E – Energy (ऊर्जा)

S – Spirit (आत्मा)

H – Happiness (खुशी)

A – At All Times (हर समय)

#16.गणेश चतुर्थी शायरी - Ganesh Chaturthi Shayari

Ganesh Chaturthi Shayari

"खुशियों से भरा हो आँगन घर का,

ना पास आये कोई साया भी डर का,

अपनों के साथ ये पावन उत्सव मनाएं।"

#17. गणेश चतुर्थी शायरी - Ganesh Chaturthi Shayari

Ganesh Chaturthi Shayari

"अँधेरा हुआ दूर रात के साथ,

नयी सुबह आयी बधाई के साथ,

अब आँखें खोलो देखो एक मैसेज आयी है,

गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें साथ लेकर आयी है।"

#18. गणेश चतुर्थी शायरी - Ganesh Chaturthi Shayari

Ganesh Chaturthi Shayari

"हर दिल में गणेश जी बसते है,

हर इंसान में उनका वास है,

तभी तो गणेश चतुर्थी का त्योहार सबके लिए खास हैं।"

#19. गणेश चतुर्थी शायरी - Ganesh Chaturthi Shayari

Ganesh Chaturthi Shayari

"फूलों की शुरूआत कली से होती है,

जिंदगी की शुरूआत प्यार से होती है,

प्यार की शुरूआत अपनों से होती है,

और अपनों की शुरूआत आप से होती है।"

#20. गणेश चतुर्थी शायरी - Ganesh Chaturthi Shayari

Ganesh Chaturthi Shayari

"रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता,

दीन दुखियों के भाग्य विधाता,

तुझमें ज्ञान-सागर अपार,

प्रभु कर दे मेरी नैया पार।"

#21. गणेश चतुर्थी शायरी - Ganesh Chaturthi Shayari

"सुखा करता जय मोरया,

दुःख हरता जय मोरया,

कृपा सिन्धु जय मोरया,

बुद्धि विधाता जय मोरया,

गणपति बप्पा मोरया,

मंगल मूर्ती मोरया। "

भगवान गणेश आपके परिवार को जीवन में दुखों को नष्ट  करने की हिम्मत दे. भगवान गणेश आपके जीवन में सारे दुखों से आपको दूर रखे. इसी खुशी के साथ अपने परिवार के साथ गणेश चतुर्थी को  बड़ी धूम-धाम से मनाये.

गणेश चतुर्थी पर 21 हिंदी शायरी | Ganesh Chaturthi Photos & Shayari in Hindi