Advertisement :
यदि करते है ऑफिस में रोमांस तो जान ले ये बाते, नहीं तो जा सकती है आपकी जॉब...

Advertisement :
Romance with girlfriend in office
रोमांस करना बुरी बात नहीं है लेकिन जब बात हो ऑफिस (office) में रोमांस करने की तो सावधानी बरतने की जरूरत होती है। अकसर ऑफिस में रोमांस के दौरान लोग कई ऐसी बातों को भूल जाते हैं जिसका उन्हें भारी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। ऐसे में आपके लिए जानना जरूरी है कि ऑफिस में रोमांस करने के दौरान किन बातों का ख्याल रखें।
क्या आपको उससे प्यार है
यदि आप अपने किसी एक कलीग के साथ खूब बातें करते हैं, आपको फ्लर्ट (Flirt) करने का भी शौक है। आपकी नजर बार-बार उसी पर है जिसके बारे में आप हरदम सोचते रहते हैं। आप उससे खूब चैट करते हैं। आप जब भी फ्री होते हैं या फिर लंच टाइम में भी आपको उसी के साथ बैठना पसंद है तो आप समझ जाइए आपको उससे प्यार (love) हो गया है। आप पहले ये सुनिश्चत कर लें कि वाकई आपको उससे love है।
क्या वो भी आपको पसंद करता है
आपको यह जानने की भी कोशिश करनी चाहिए कि आप जिसे प्यार करते हैं क्या वो भी आपको पसंद करता है या नहीं।
अपने काम पर भी फोकस करें
आप उससे प्यार (love) करते हैं बहुत अच्छी बात है। लेकिन इसी के साथ आपको अपने काम (work) पर भी लगातार फोकस करना चाहिए।
Advertisement :
राजदार ना बनाएं
यदि आप ऑफिस में किसी को पसंद करने लगे हैं तो किसी तीसरे को अपना राजदार ना बनाएं। अन्यथा आपके और उसके लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।
सबसे बात करें
यदि आप किसी को प्यार भी करने लगे हैं तो कोई बात नहीं लेकिन आपको चाहिए कि आप बाकी सबसे भी उतना ही घुलमिल कर बात करें जितना उससे करते हैं।
चर्चा का विषय ना बनें
आपको चाहिए कि आप चर्चा का विषय ना बनें। कहीं ऐसा ना हो ऑफिस में आप मजाक बनकर रह जाओं और सब आप ही के बारे में गपशप करें। ऐसे में आपको बहुत संभलकर चलना होगा।
ग्रुप में साथ रहें
आपको चाहिए कि आप दोनों अकेले बैठने के बजाय ग्रुप में साथ बैठें। इससे आप दूसरों को भी बराबर समय दे पाएंगे।
हंसी का पात्र ना बनें
आप यदि रोमांस की बातें करना ही चाहते हैं तो ऑफिस के बाद करें। अन्यथा आप हंसी का पात्र बन सकते हैं। इतना ही नहीं आपको यदि कोई बात अपने पार्टनर तक पहुंचानी ही है तो आप किसी तीसरे को बीच में ना लाएं।
समय और स्थान निश्चित कर लें
बार-बार फोन करने, पास आकर बैठने या उतावलापन दिखाने के बजाय आपको चाहिए कि आप ऑफिस के समय में एक स्थान और सम निश्चित कर लें जब आप अपनी बातें आराम से शेयर कर पाएं। इससे दूसरों को भी कोई दिक्कत नहीं होगी।
पद का भी रखें ख्याल
ऑफिस में रोमांस करते समय आपको ये भी ध्यान रखना चाहिए कि प्रोफेशनली आपके उससे office में संबंध्ा क्या हैं, आपका या उनका पद क्या है। कहने का अर्थ है दोनों एक-दूसरे के सम्मान का भी ख्याल रखें।
चैट से बचें
ऑफिस के दौरान निजी चैट और फोन से बचें।
यदि करते है ऑफिस में रोमांस तो जान ले ये बाते, नहीं तो जा सकती है आपकी जॉब...