त्वचा कैंसर को इन 7 संकेतों के द्वारा पहचाने | These 7 Signs To Identify Skin Cancer In Hindi

त्वचा कैंसर को इन 7 संकेतों के द्वारा पहचाने | These 7 Signs To Identify Skin Cancer In Hindi

In : HEALTH AND FITNESS By storytimes About :-4 years ago
+

त्वचा कैंसर को इन 7 संकेतों के द्वारा पहचाने | These 7 Signs To Identify Skin Cancer In Hindi

 

सपाट पपड़ीदार कड़क सतह वाला घाव

ImageSource

अगर आपकी स्किन पर कहीं भी सपाट पपड़ीदार कड़क सतह वाला घाव उत्पन्न हो गया है तथा वह ठीक नहीं हो रहा है तो वह स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा हो सकता है। इस घाव के लक्षण पिछले कैंसर की तरह हो सकते है। यह कैंसर बहुत ही खतरनाक होता है जिसके त्वचा पर होने के साथ-साथ श्वसन पथ, जीआई पथ और खोखले अंगों में भी होने की अधिक संभावना होती है।

इसके अलावा यह कैंसर एक जगह से दूसरी जगह फैल सकता है और निशान भी पैदा कर सकता है। इसलिए यदि आपकी त्वचा पर इस तरह की कोई बीमारी या घाव दिखाई देती है तो इसका तुरंत इलाज कराए। इसके साथ ही यदि आप ऐसे घावों के साथ धुप में अधिक देर तक रहते है तो यह आपके लिए अत्यधिक जोखिम भरा हो सकता है क्योंकि ऐसे घाव सूरज के संपर्क में आने से अत्यधिक तेजी से बढ़ते है।

 

अजीब तिल

ImageSource

हमेशा अपने शरीर पर उत्पन्न होने वाले तिलों पर नजर रखें, क्योंकि यह भी स्किन कैंसर होने के कारक हो सकते है। यदि आपकी स्किन पर ऐसा कोई तिल है जो गहरे भूरे रंग के धब्बों के साथ विकसित हो रहा है या वह एक सामान्य तिल की तरह न दिखकर रंग और आकार में अजीब सा दिख रहा है, तो आपको बिना देरी किए तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए और जाँच करानी चाहिए।    

आपकी जानकारी के लिए बता दें की स्किन पर अजीब आकार और रंग के तिल होना मेलानोमा कैंसर का संकेत हो सकता है तथा मेलानोमा एक बहुत ही घातक कैंसर है। मेलानोमा कैंसर बहुत ही जोखिम आनुवांशिकी का एक संयोजन है जो स्किन में कई प्रकार की बीमारियाँ पैदा करता है।

 

रंगीन लाल, सफेद, नीले या नीले-काले रंग के अनियमित दाग

ImageSource

यदि आपकी हथेलियों, तलवों, उंगलियों या पैर की उंगलियों या मुंह, नाक के अंदर या योनि या गुदे के आसपास रंगीन लाल, सफेद, नीले या नीले-काले रंग के अनियमित दाग दिखाई देते है, तो सावधान हो जाइए क्योंकि यह मेलेनोमा कैंसर हो सकता है और यह अधिकांश विषम स्थानों में ही विकसित होता है।

अगर आपको आपकी स्किन पर अचानक कोई विषम दिखने वाला डार्क स्पॉट दिखाई देता है तथा उसका रंग अजीब होता है व उसमें दर्द भी होता है तो तुरंत डॉक्टर से मिले और इसकी जाँच कराए। आपकी जानकारी के लिए बता दें की मेलेनोमा से ग्रसित व्यक्ति अपने जीवन से हाथ धो सकता है। यदि आपने स्वयं की स्किन पर ऐसा कोई दाग देखा है और आप उससे निश्चित नहीं है तो आप तुरंत चिकित्सकीय सलाह लें और जरुरी हो तो दवा लेना शुरू करें।

त्वचा कैंसर को इन 7 संकेतों के द्वारा पहचाने | These 7 Signs To Identify Skin Cancer In Hindi