जाने भारत के 10 सबसे बड़े डैम कौन- कौन से है ? | 10 Biggest Dams in India in Hindi

जाने भारत के 10 सबसे बड़े डैम कौन- कौन से है ? | 10 Biggest Dams in India in Hindi

In : News By Tanishka About :-4 months ago

भारत के 10 सबसे बड़े डैम | Biggest Dams In India

आपने डैम का नाम तो सुना या देखा होगा यदि आप यह जानना चाहते है कि भारत के 10 सबसे बड़े बांध कौनसे है. उनकी लम्बाई- चौड़ाई क्या है ? और ये किस लिए बनाये गये है ? तो आप बिलकुल सही जगह आये है यहां पर आपको भारत के टॉप 10 बांधो कि सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी. हमारा ब्लॉग आपके लिए आपकी सभी प्रश्नो के उतर देने के लिए ही है तो आइये हमारे इस ब्लॉग में भारत के टॉप 10 में शामिल होने वाले सभी बांधो को निचे विस्तार से बताया गया है.

डैम हमारे जीवन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। डैम एक अवरोध का कार्य करता है अर्थात डैम जल को बहने से रोकता है यह जलाशय को बनाता है, आजादी के बाद भारत में कई बड़े जलाशयों और बांधो का निर्माण किया गया। जिनमे 4300 बड़े बांधो का निर्माण पहले ही किया जा चूका था। डैम बड़ी मात्रा में हाइड्रोइलेक्ट्रिसिटी,औद्योगिक उपयोग, सिचाई और कई उदेश्यो के लिए महत्वपूर्ण है।

10 Biggest Dams in India in Hindi

आप यह तो जानते ही होंगे कि उत्तराखंड का टिहरी बांध दुनिया का सबसे बड़ा 8वां बांध है. और भारत का पहला आर्च बांध इड्डुकी बांध है. वैसे तो सभी बांधो कि अपनी अलग - अलग विशेषताएँ है तो आइये जानते है कि भारत के 10 सबसे बड़े बांध कौन- कौन से है।

1 .टिहरी बांध

Source

टिहरी बांध भारत का सबसे ऊँचा बांध है. जो उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में भागीरथी नदी पर बनाया गया है. जिसकी लम्बाई 575 मीटर ,शिखर कि चौड़ाई 20 मीटर और आधार कि चौड़ाई 1,128 मीटर है। टिहरी बांध 52 किमी के सतह क्षेत्र के साथ 3.54 घन किलोमीटर का जलाशय बनाता है.

इसके जलाशय से पानी,जिसकी क्षमता 2,00,000-एकड़-फीट है,जिसका उपयोग सिंचाई, नगरपालिका जल आपूर्ति और 1,000 मेगावाट जलविद्युत उत्पादन के लिए किया जाता है। टेहरी बांध और टेहरी पंप स्टोरेज हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट टेहरी हाइड्रोपावर कॉम्प्लेक्स का हिस्सा हैं जिसमें 400 मेगावाट का कोटेश्वर बांध भी शामिल है। टेहरी पंप भंडारण संयंत्र में परिवर्तनीय गति विशेषताएं हैं जो इसके जलाशयों में अलग-अलग जल स्तर के तहत राउंड ट्रिप दक्षता को अनुकूल कर सकती है। बिजली उत्तर प्रदेश, हरियाणा उत्तराखंड ,पंजाब ,जम्मू और कश्मीर ,दिल्ली ,राजस्थान, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश को दी जाती है।

2. कृष्णराज सागर बाँध

Source

कृष्णराज सागर बाँध कर्नाटक राज्य में स्थित है।यह बांध मैसूर नगर से 12 मील उत्तर-पश्चिम में स्थित है। इस बाँध का निर्माण वर्ष 1932 में कावेरी नदी पर मैसूर के पास किया गया था.इस बाँध को 'के.आर.एस.बाँध' भी कहा जाता है।कृष्ण सागर बांध की लंबाई 8600 फीट, ऊँचाई 130 फीट और क्षेत्रफल 130 वर्ग कि.मी. तक है। इसमें जिन नहरों को निकाला गया है उनसे 92000 एकड़ भूमि की सिचाई की जाती है।कृष्णराज सागर बाँध भारत की आजादी से पहले की सिविल इंजीनियरिंग का एक उदाहरण है। 

यह सरंचना केवल हाइड्रोइलेक्ट्रिसिटी और सिंचाई के पानी को उत्पन्न करने की क्षमता के लिए ही नहीं जानी जाती है बल्कि इसके निचे एक वृंदावन गार्डन नामक एक बगीचा भी है जो कई पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है.

कृष्ण सागर बांध का निर्माण श्री एम.विश्वेश्वरैया द्वारा किया गया था. इसमें तीन नदियाँ(कावेरी ,हेमावती और लक्ष्मण तीर्थ नदियाँ) आपस में मिलती है. जिस स्थान पर कावेरी नदी मिलती है वहां कृष्ण राज नगर नामक एक छोटा गांव है जो मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए प्रसिद्ध है.

3. भाखड़ा नांगल परियोजना

Source

भाखड़ा नागल बांध एशिया का दूसरा सबसे बड़ा बांध है। भाखड़ा नांगल बांध सतलज नदी पर बनाया गया है. यह बांध भाखड़ा और नांगल दो बांधो से मिलकर बना है. इस बांध का उद्देश्य जल विद्युत् उत्पादन और सिंचाई करना है भाखड़ा नांगल बांध एक कंक्रीट ग्रेविटी बांध है यह बांध भारत का दूसरा सबसे बड़ा और ऊँचा बांध है इस बांध की लम्बाई 520 मीटर और ऊंचाई 225 मीटर है। भाखड़ा नांगल बांध परियोजना से श्रीगंगा नगर, हनुमानगढ़,सीकर,चूरू, एवं झुंझुनू आदि जिलों को विद्युत् की प्राप्ति होती है इसकी सहायक परियोजना 'इंदिरा सागर परियोजना' के अंतर्गत राजस्थान तक इंदिरा नहर का विकास किया गया जो भारत की सबसे बड़ी नहर प्रणाली है। इसका मुख्य उद्देश्य सिंचाई एवं विद्युत उत्पादन है।

4. सरदार सरोवर बांध

Source

सरदार सरोवर बांध भारत का दूसरा सबसे बड़ा बांध है जिसे नर्मदा बांध के नाम से भी जाना जाता है. यह गुजरात में नर्मदा नदी के ऊपर बनाया गया है. इसकी ऊंचाई 163 मीटर और लम्बाई 1210 मीटर है. इस बांध की नीव पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 5 अप्रैल 1961 को रखी थी,सरदार सरोवर बांध भारत के प्रथम उप प्रधान मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को इसका विजन माना जाता है. सरदार सरोवर बांध का उद्देश्य गुजरात के सूखाग्रस्त इलाको में पानी पहुँचाना ,मध्य- प्रदेश को बिजली उपलब्ध करवाना आदि इस परियोजना का उद्देश्य है।

5. हीराकुंड बांध

Source

हीराकुंड बांध संसार का सबसे बड़ा एवं लम्बा बांध है. जिसका निर्माण ओडिशा में महानदी पर किया गया. हीराकुंड बांध की लम्बाई 25.8 किमी.है हीराकुंड बांध एक ऐसा बांध है जिसके पीछे विशालकाय जलाशय है. जिसे एशिया की सबसे बड़ी कृत्रिम झील कहा जाता है. इस बांध के दोनों तरफ दो अवलोकन मीनार है गाँधी मीनार व नेहरु मीनार. इसकी झील एशिया की सबसे बड़ी मानवनिर्मित झील है हीराकुंड बांध की लम्बाई 4801 मीटर है इसमें 810 करोड़ घन मीटर जल एकत्रित होता है. इस बांध को बनाने का उदेश्य बाढ़ से नियंत्रण व विदुत का उत्पादन करना है. हीराकुंड बांध विश्व का सबसे बड़ा एवं लम्बा बांध है हीराकुंड बांध परियोजना पर दो बांध उपस्थित है जिनका नाम टिक्करपाड़ा बांध व नाराज बांध है. 10 Biggest Dams in India in Hindi

6. कोयना बांध

Source

भारत के महाराष्ट्र राज्य के सतारा जिले में कोयना नदी पर कोयना बांध स्थित है. कोयना बांध के पीछे जो जलाशय है उसका नाम शिवसागर सरोवर है. कोयना बांध 103 मीटर की ऊंचाई पर कंक्रीट से बना बांध है इसका उदेश्य हाइड्रोइलेक्ट्रिसिटी पैदा करने और पड़ोसी राज्यों की सिंचाई जरूरतों को पूरा करने के लिए है.

7. इंदिरा सागर बांध

Source

इंदिरा सागर बांध मध्य प्रदेश में स्थित और नर्मदा नदी पर बना हुआ है. यह बांध मध्य-प्रदेश के क्षेत्र में जल संकट से निपटने में प्राथमिक भूमिका निभाता है। यह सभी जलाशयो में 7,904,454 एकड़ फीट देश के सबसे बड़े जलाशयों में से एक है। इसको स्थापित करने की क्षमता 1000 मेगावाट है।

8. रिहंद बांध

Source

रिहंद बांध को गोविंद वल्लभ पन्त सागर बांध के रूप में भी जाना जाता है. उतर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर रिहंद नदी पर बनाया गया है. रिहंद बांध 15 किमी चौड़ा और 30 किमी लम्बा है. इसकी ऊँचाई 91.44 मीटर है. इसकी कुल क्षमता 300 मेघावाट है सोन नदी इसकी उपनदी है.

9. मेट्टूर बांध

Source

मेट्टूर बांध तमिलनाडु का सबसे बड़ा बांध है. जो कावेरी नदी पर सन 1934 में बनाया गया था मेट्टूर बांध जलविदुत परियोजना का एक हिस्सा है. यह सबसे पुराने बांधो में से एक है इसकी बिजली क्षमता 200 मेगावाट है.

10. नागार्जुन बांध

Source

नागार्जुन बांध तेलंगाना राज्य में स्थित एक नदी घाटी परियोजना है. जिसकी नीव तत्कालिक प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु ने रखी थी नालगोंडा क्षेत्र में पीने का पानी यही से सप्लाई होता है, इसे दुनिया की सबसे बड़ी मानवनिर्मित झील के लिये जानी जाती है. यह 1.6 किमी.लम्बी है और इसकी ऊँचाई 124 मीटर है इसके अंदर 26 गेट्स बनाये गये है. 10 Biggest Dams in India in Hindi