Apple iPhone 16 इस बार काफी नए फीचर के साथ हो रहा है लॉन्च

Apple iPhone 16 इस बार काफी नए फीचर के साथ हो रहा है लॉन्च

In : News By Tanishka About :-4 months ago

Apple iPhone 16 Release Date | iPhone 16 के इस फीचर के यूजर्स होंगे फैन!

एप्पल के अगले वर्जन की चर्चा काफी समय से हो रही है. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक Apple iPhone16 के फीचर और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कई बाते सामने आ रही है की Apple कंपनी Apple iPhone 16 को लॉन्च कर रही है. ऐसा माना जा रहा है की Apple iPhone16 में एक और Action Button शामिल किया जा सकता है. ताकि यूजर्स अपने किसी भी काम को तेजी और आसानी से कर सके. कंपनी सितम्बर में अपने iPhone 16 की एक झलक को युजर्स के सामने प्रस्तुत करेगी.

Source

खबरों के मुताबिक,आईफोन16 में फिजिकल बटन के साथ कैप्चर बटन भी होगा. यह बटन फोटो और वीडियो को कैप्चर करने के लिये कैमरा शटर की जैसे काम करेगा. एप्पल आईफोन 16 में कंपनी TSMC’s 3nm node बेस्ड पर नया चिपसेट लगा सकती है. नए आईफोन में सिर्फ डिस्प्ले रेटिंग ही नही बल्कि डिस्प्ले की साइज़ भी थोड़ी बड़ी कर दी जाएगी.

आईफोन 16 सीरीज के स्टैंडर्ड वर्जन में कई नए अपग्रेड होने की उम्मीद है खबरों के अनुसार माने तो iPhone15 और iPhone15 Pro Max जैसा नया Action Button भी आईफोन 16 हो सकता है. इस नये फिजिकल बटन (Action Button) के माद्यम से यूजर्स कई प्रकार की एक्शन(ChatGPT लॉन्च करना या FaceTime कॉलिंग) को आसानी से कर सकते है. ऐसा माना जा रहा है की नये आईफोन 16 प्रो में 6.27-इंच (159.31mm) और आईफोन16 प्रो मैक्स में 6.85-इंच (174.06mm) डिस्प्ले मॉडल हो सकता है.

Heating problem होगी दूर

Source

अभी iPhone 16 और iPhone 16 + की कोई जानकारी स्पष्ट रूप से नही आई है. नए फ़ोन में नई ग्रेफिन-बेस्ड थर्मल डिज़ाइन होने की उम्मीद है.इसी डिज़ाइन के कारण फ़ोन में हीटिंग की समस्या दूर हो सकती है. यह भी चर्चा हो रही है की iPhone 16 पिंक यलो,ब्लू, व्हाइट,पर्पल ग्रीन और ब्लैक को मिलाकर कुल 7 रंगों के साथ लॉन्च होगा.

वैसे अभी iPhone 16 से जुड़ी इसकी ऑफिसियल जानकारी सामने नही आई है. Apple Company iPhone 16 को सितम्बर के दुसरे सप्ताह में लॉन्च कर सकती है.