T20 विश्व कप विजेता लिस्ट के बारे में जानें यहां | T20 World Cup Winners List

T20 विश्व कप विजेता लिस्ट के बारे में जानें यहां | T20 World Cup Winners List

In : Sport By Tanishka About :-4 months ago

ICC men’s T20 World Cup के अब तक के विजेता | T20 World Cup Winners List

ICC Men’s T20 World Cup, क्रिकेट के सबसे लोकप्रिय और रोमांचक टूर्नामेंटो में से एक है. यह टूर्नामेंट इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसलिंग (ICC) द्वारा आयोजित किया जाता है और इसमें दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा होती है. यह टूर्नामेंट पहली बार 2007 में खेला गया था और तब से इसे नियमित अन्तराल में आयोजित किया जाता है.इस लेख में हम अब तक के ICC men’s T20 World Cup के विजेताओं के बारे में जानेगे.

ICC men’s T20 World Cup 2007 Winner : India

Image Source: navbharattimes.indiatimes.com

पहला टी20 वर्ल्ड कप 2007 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था.इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा लें रही थी. फ़ाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था.यह मुकाबला जोहान्सबर्ग में हुआ था, जहाँ भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 5 रनों से हराकर ख़िताब अपने नाम किया.महेंद्र सिंह धोनी इस टीम के कप्तान थे. जिनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने पहली बार इस फॉर्मेट का विश्व कप जीता.

ICC men’s T20 World Cup 2009 Winner: Pakistan  

Image Source: st1.latestly.com

दूसरा  T20 World Cup 2009 में इंग्लैंड में आयोजित किया गया था. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन किया और फ़ाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.फ़ाइनल मुकाबला लॉर्ड्स में खेला गया था जहाँ शाहिद अफरीदी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई. 

ICC men’s T20 World Cup 2010 Winner: England

Image Source: e0.365dm.com

तीसरा T20 World Cup 2010 में वेस्टइंडीज में आयोजित किया गया था.इंग्लैंड ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया और फ़ाइनल में ओस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर अपनी पहली ICC ट्रॉफी जीती. यह मैच ब्रिजटाउन में खेला गया,जहाँ केविन पीटरसन और क्रेग किस्वेटर ने शानदार प्रदर्शन किया.

ICC men’s T20 World Cup 2012 Winner: West Indies

Image Source: i3.wp.com

चौथा T20 men’s World Cup 2012 में श्रीलंका में आयोजित किया गया था. वेस्टइंडीज ने इस टूर्नामेंट में अपने खेल से सभी को प्रभावित किया और फ़ाइनल में मेजबान श्रीलंका को 36 रनों से हराया.फ़ाइनल मुकाबला कोलम्बो में खेला गया था, जहाँ मार्लन सैमुअल्स और सुनील नरेन के प्रदर्शन की बदौलत वेस्टइंडीज ने ख़िताब अपने नाम किया.

ICC men’s T20 World Cup 2014 Winner: Sri Lanka

Image Source:img1.hscicdn.com

पांचवा men’s T20 World Cup 2014 में बांग्लादेश में आयोजित किया गया था. इस टूर्नामेंट में श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराकर ख़िताब जीता. फ़ाइनल मुकाबला मीरपुर में खेला गया. जहाँ कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने ने बेहतरीन खेल दिखाया.

ICC men’s T20 World Cup 2016: Winner West Indies

Image Source:blogger.googleusercontent.com

छठा ICC men’s T20 World Cup 2016 भारत में आयोजित किया गया था. वेस्टइंडीज ने इस टूर्नामेंट में दोबारा खिताबी जीत हासिल की और फ़ाइनल में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया. फ़ाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया था, जहाँ कार्लोस ब्रेथवेट ने अंतिम ओवर में चार लगातार छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई.

ICC men’s T20 World Cup 2021 Winner: Australia

Image Source: st.adda247.com

सातवाँ men’s T20 World Cup 2021 में युएई  और ओमान में आयोजित किया गया था.इस टूर्नामेंट में ओस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन किया था और फ़ाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर अपना पहला T20 World Cup ख़िताब जीता. फ़ाइनल मुकाबला दुबई में खेला गया था, मिशेल मार्श और डेविड वार्नर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.

ICC men’s T20 World Cup 2022 Winner: England

Image Source:upload.wikimedia.org

आँठवा men’s T20 World Cup 2022 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया गया था. इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड ने बेहतरीन खेल दिखाया और फ़ाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ख़िताब जीता. फ़ाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था.जहाँ बेन स्टॉक्स ने शानदार प्रदर्शन किया

ICC men’s T20 World Cup 2024 Winner: India

Image Source:hscicdn.com

T20 world cup 2024 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया जिसमे टीम इंडिया ने 7 रनों से दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप को अपने नाम कर इतिहास के पन्नों पर अपन नाम दर्ज कर लिया.भारत ने यह जीत 11 साल के बाद हासिल की है.फ़ाइनल जीत में इंडिया ने 177 रन बनाये और दक्षिण अफ्रीका के 169 रन थे.रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट में दुसरे कप्तान के रूप में चुना गया.जिन्होंने आईसीसी टी20 विश्व कप की ट्रॉफी जीती और दक्षिण अफ्रीका को पहले आईसीसी ख़िताब में हार का सामना करना पड़ा.2013 के बाद अब 2024 में इंडिया ने विश्व कप को अपने नाम किया है.
 

निष्कर्ष

ICC men’s T20 World Cup के विजेताओ की सूचि में कई टीमों ने अपनी जगह बनाई है.जिनमें भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज,श्रीलंका और ओस्ट्रेलिया शामिल है.हर टूर्नामेंट में नये हीरो उबरते है और क्रिकेट प्रेमियों को नये यादगार पल मिलते है ICC men’s T20 World Cup क्रिकेट का सबसे रोमांचक और अनिश्चितता से भरा फोर्मेट है, और हर बार इसका आयोजन सभी को अद्भूत अनुभव प्रदान करता है.भविष्य में और भी रोमांचक मुकाबले और नये चैंपियंस देखने को मिलेगे.

Read in English