WhatsApp में डिलीट हुए मैसेज को कैसे पढ़ें? | How to read deleted WhatsApp message

WhatsApp में डिलीट हुए मैसेज को कैसे पढ़ें? | How to read deleted WhatsApp message

In : News By Tanishka About :-4 months ago

WhatsApp: आज 5जी के जमाने में दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेंजिंग ऐप व्हाट्सऐप हमारे जिन्दगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है. WhatsApp के बिना हमारी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ अधूरी है. पर्सनल और प्रोफेशनल काम अधूरा सा लगता है. व्हाट्सऐप पर आजकल बहुत सी सुविधाएं मिलती है इसका कारण यह है की व्हाट्सऐप अपने यूज़र्स की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखती है.यह कंपनी समय –समय पर नये परिवर्तन व नए फीचर्स लाती है. इसके इसी नवप्रवर्तन के कारण इस ऐप का उपयोग दुनिया भर के लोगो द्वारा किया जाता है तो आइये कुछ ऐसी दिलचस्प फीचर की बात करते है जिसको आप जानने के लिये उत्सुक हो !

WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज को कैसे पढ़ें ?

हालांकि, व्हाट्सऐप का उपयोग सभी लोग करते है तो अक्सर कई बार यह देखने को मिलता है की आपके दोस्त या रिश्तेदार आपको कोई मैसेज भेजते है और आपके पढने से पहले ही तुरंत डिलीट कर देते है फिर वो आपको बताते भी नही है की क्या डिलीट किया फिर ऐसे में आप चाहते हैं कि काश ! की आप उनके द्वारा डिलीट किये मैसेज को पढ़ पाते.आपके मन में कई तरह के प्रश्न आते है लेकिन चिंता न करे.  

हम आपके लिये एक ऐसी ट्रिक लेकर आये है जिसमे आप यह जान सकोगे की आखिर की व्हाट्सऐप पर जो मैसेज डिलीट किये हुए है वो क्या थे. इसके लिये आपको किसी दूसरे एप्लीकेशन की आवश्यकता नही होगी. आपको बस अपने फ़ोन में कुछ सैटिंग्स में परिवर्तन की आवश्यकता होगी. जिससे WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज को पढ़ सकते है

WhatsApp  पर डिलीट हुए मेसेज को आप अपने फ़ोन की कुछ इस तरह से सेटिंग करके पढ़ सकते हो. तो आइये जानते है वो कौनस-कौनसी सेटिंग है.

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने फ़ोन की सेटिंग को ओपन करना है.

स्टेप 2: इसके बाद आपको Apps and Notification का ऑप्शन दिखेगा उसपे क्लिक करें.

स्टेप 3: Apps and Notification पर क्लिक करने के बाद आपको Notification ऑप्शन पर जाना होगा

स्टेप 4: इसके बाद अब आप यहां स्क्रॉल डाउन करेंगे तो आपको Notification History' का ऑप्शन दिखेगा, उसे क्लिक करना होगा.

स्टेप 5: अब आप Delete Messages पढ़ने के लिए Notification History का टॉगल ऑन करना होगा.

उपर दिए गये चरणों को फॉलो करने के बाद आप डिलीट किये हुए मेसेजो को आसानी से पढ़ सकते हो.

यह आप केवल WhatsApp  पर ही नही बल्कि Instagram पर भी कर सकते है.