Advertisement :
भारत के 7 उत्सव जिनमे होता है सब अजीब और अनोखा | Top Strange Festivals India In Hindi

Advertisement :
भारत की सस्कृति में त्योहारों को काफी महत्व दिया जाता है लोग त्योहारों के दिन सज धज कर बड़े हर्षोल्लास से त्योहारों को मानते है भारत में होली दीपावली रक्षाबंधन कई बड़े त्योहारों के बारे में हम सभी अच्छे से जानते है और हर वर्ष हम इन्हें मानते है लेकिन दोस्तों आज हम आपको भारत के उन त्योहारों के बारे में बताने वाले है जो थोड़े अलग है यानी इन त्योहारों को मनाने के दौरान कुछ ऐसी चीजें की जाती है जो सिर्फ भारत के इन त्योहारों में ही देखने को मिलती है तो चलिए दोस्तों जानते है भारत में मनाये जाने वाले उन 7 त्योहारों के बारे में जो भारत को थोड़ा अलग बनाते है
1. थिमती उत्सव, तमिलनाडु | Thamti festival , Tamilnadu
Source www.oshoarena.com
दोस्तों थिमती तमिल नाडु में मनाया जाने वाला एक लोकप्रिय त्यौहार है इस त्यौहार को मनाने से पहले लोग लकड़ियों को एक स्थान पर जमा कर उनमे आग लगा देते है जब आग कोयलें का रूप ले लेती है तब लोग इन गर्म कोयलें के ऊपर से गुजरते है यहां के लोगो का मानना है की इन कोयलो के ऊपर से गुजरने के दौरान उन्हें आग का बिलकुल अहसास नहीं होता क्योंकि उन्हें कुछ ऐसा पिलाया जाता है जिस कारण उन्हें आग का जरा सा भी अहसास नहीं होता दोस्तों 2000 साल पुरानी मानी जाने वाली इस परंपरा को आज भी हर वर्ष मनाया जाता है ये भारत के साथ श्री लंका, सिंगापूर ,मॉरीशस में भी मनाया जाता है.
2. लठ मार होली उत्सव , बरसाना | Lathmar Holi festival Barsana
Source www.hlimg.com
लट मार होली की परंपरा मथुरा के बरसाना गांव में होली के दिन मनाई जाती है इस दिन घर की महिलाएं अपने पति पर लठ से वार करती और इससे बचने के लिए पति एक ढाल का इस्तेमाल करते है दोस्तों ऐसा नहीं है की महिलाएं सच में पतियों की धुनाई करती है बस ये एक परंपरा है जिसमे इस बात को दर्शाया जाता है की महिलाएं शक्ति का रूप होती है इस पर्व के पीछे लोगो का मानना है की एक बार श्री कृष्ण ने बरसाना आ कर राधा के गाल पर रंग लगा दिया और वहां से भाग कर मथुरा चले गए थे राधा ने इसका बदला लेने के लिए श्री कृष्ण पर अपनी गोपियों संग मिल कर लाठी से वार कर दिया और तब से इस परंपरा को मनाया जाता है
3. जल्लीकट्टू उत्सव, तमिलनाडु | Jallikattu Festival, Tamilnadu
Source newsd.in
जल्लीकटु उत्सव के बारे में तो आप सभी जानते होंगे ये कई बार अपनी इस परंपरा के चलते सुर्खियों में रह चूका है इस परंपरा को मनाते समय एक मैदान में सांड को लोगो के बीच छोड़ दिया जाता है साथ सांड के सींग पर सोना बांध दिया जाता है जिसे पाने के लिए लोग सांड को काबू में करते है ये त्यौहार स्पेन के बुल फाइट के जैसा है लेकिन इसमें सांड को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया जाता है जल्लीकटु उत्सव करीब 2000 साल पुराना उत्सव माना जाता है जिसे लोग कभी बंद नहीं करना चाहते
Advertisement :
4. पुलि काली उत्सव, केरल | Puli Kali Festival, Kerala
Source 1.bp.blogspot.com
पुलि काली केरल में मनाया जाने वाला लोकप्रिय उत्सव है पुलि काली को रियो की तरह माना जाता है इस उत्सव को मनाने का खास तरीका है जिन लोगो पेट बड़ा होता है वो इसमें शामिल होते है और अपनी पूरी बॉडी को शेर के भेष में सजा लेते है ये त्यौहार पूनम के दिन मनाया जाता है ये एक मजेदार उत्सव है इस भेष में लोग हर गली मोहल्ले में जा कर उत्सव को मानते है साल 2016 में इस उत्सव में पहली बार महिलाओं को भी शामिल किया गया था
5. थाईपुसम उत्सव, तमिलनाडु | Thyapusam festival, Tamilnadu
Source blogs.pjstar.com
दोस्तों हम यु कहें की थाईपुसम, उत्सव भारत में मनाया जाने वाला सबसे विचित्र उत्सव है जिसे तमिलनाडु में मनाया जाता है दोस्तों थाईपुसम उत्सव काफी कष्टदायी उत्सव भी माना जाता है इसे मनाने के लिए लोग अपने शरीर में भाल हुक और शिक जैसी तीखी चीजों से छेद कर लेते है दोस्तों आपको इस बात को जानकर हैरानी होगी की इस उत्सव में शामिल होने वाले भक्त उत्सव से पहले पुरे 48 दिन उपवास पर रहते है और इस दौरान वो किसी से बात नहीं करते इन भक्तो का मानना है की वो इस दौरान ऐसी दुनिया में चले में चले जाते है की उन्हें किसी प्रकार का दर्द नहीं होता पुरानी कहावत के अनुसार देवी पार्वती ने भगवान शिव को एक राक्षस का वध करने के लिए एक भाल दिया था इसी कारण इस उत्सव को मनाया जाता है.
6.गरूड ठोक्काम उत्सव केरल | Garudan Thookkam festival Kerala
Source scontent.cdninstagram.com
गरूड ठोक्काम उत्सव केरल का लोकप्रिय उत्सव है इस त्यौहार को माँ काली को प्रसन्न करने के लिए मनाया जाता है दोस्तों इस उत्सव की खास बात है की इसमें शामिल होने वाले सभी व्यक्ति गरूड के भेष में तैयार होते है और फिर सभी द्वारा नाच गान किया जाता है शुरुआत में इस उत्सव ऐंगल हैंगिंग भी कहा जाता था क्योंकि इसमें लोगो को एक हुक की सहायता से लटकाया जाता था लेकिन आज बदलते आधुनिक युग की सोच ने इसे बदल दिया आज केवल नृत्य के साथ ही इस उत्सव को मनाया जाता है जो काफी शानदार होता है
7. नाग पंचमी उत्सव | Nag Panchami festival
Source www.swadesi.com
नाग पंचमी के उत्सव को भारत में काफी पवित्र उत्सव माना जाता है जिसे सभी श्रद्धालु बड़ी ही श्रद्धा से मानते है इस दिन सभी लोग भगवान शिव के मंदिर में दूध विसर्जन करते है साथ ही नाग को दूध पिलाते है पौराणिक कथाओ के अनुसार ऐसा करना काफी शुभ माना जाता है ये श्रवण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामना भी पूर्ण जाती है साथ में सांप आपको किस प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाते और वो अपने स्थान पर रहते किसी के घर में प्रवेश नहीं करते
Read More - दुनिया के 10 खतरनाक विचित्र रस्मो रिवाज
भारत के 7 उत्सव जिनमे होता है सब अजीब और अनोखा | Top Strange Festivals India In Hindi