Advertisement :
गूगल भारत में 2019 में सबसे ज्यादा सर्च शख्सियतें | Top 10 Searched People Google India In Hindi

Advertisement :
हमने अपने पुराने लेख में बात की थी भारत में भारतीयों द्वारा भारत में सर्च की गई टॉप-10 सर्च लिस्ट। इसी तरह भारत में गूगल पर फिल्म जगत से लेकर,खेल, न्यूज, के साथ कई ऐसे कई फॉर्मेट को अलग कर उन लोगो की लिस्ट तैयार की है जो साल 2019 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए। इस लिस्ट में एयर स्ट्राइक के दौरान पाकिस्तान में विमान क्रैश होने के बाद पाकिस्तान आर्मी द्वारा पकड़े जाने के बाद फिर से भारत लौटने वाले अभिनंदन वर्तमान इस लिस्ट में टॉप पर रहे ।
1. अभिनंदन वर्तमान
Source cdn7.newsnation.in
पुलवामा अटैक के बाद इस अभिनंदन की इस कहानी की शुरुआत हुई। देश में 40 जवानो को खोने का गुस्सा था। तब भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट पर एयर स्ट्राईक कर दी। 1 दिन बाद भारतीय रक्षा मत्रांलय ने पुष्टि की मिग-21 विमान चालक अभिनंदन वर्तमान विमान क्रैश होने के कारण पाकिस्तान सुरक्षा बल के कैद में है तब हिन्दुस्तान में अभिनंदन की रिहाई की आवाज ऊठी। भारत सरकार ने 60 घंटे के अंदर पायलट अभिनंदन की सुरक्षित घर वापसी करवा दी।
2. लता मंगेशकर
Source files.prokerala.com
अपने शुरो से हर संगीत प्रेमी के दिलो में राज करने वाली दीदी यानी लता मंगेश्कार के बारे में नंवबर माह में अचानक न्यूज चली की लता जी का स्वास्थय खराब होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया । उन्हें निमोनिया हुआ है। जब यह बात सोशल मीडिया तक पहुंची तब उनके निधन की अपवाहें उड़ने लगी। फैन्स लता जी को ट्वीट के माध्यम से उनके बारे पूछने लगे। तब लता दीदी के एक रिश्तेदार रचना ने इन सब अफवाहों पर विराम लगाया व लता जी के सकुसल खबर दी। बाद में लता जी ने अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अपने ट्वीटर अकाअंट से सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया।
3. युवराज सिंह
Source akm-img-a-in.tosshub.com
Advertisement :
भारतीय क्रिकेट टीम अपनी एक अहम भूमिका निभाने वाले व लगातार 6 छक्कें लगाने वाले भारतीय क्रिकेट के महान क्रिकेटरो में एक युवराज सिंह ने जून माह मे क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। युवराज सिहं के इस फैसले के बाद फैंस में निराशा छा गई वो गूगल पर भावुक संदेशो की बाढ़ आ गई।
4. आनंद कुमार
Source m.jagranjosh.com
इस साल जुलाई माह में बॉलिवूड स्टार रितिक रोशन ने “ सुपर - 30 ” एक रियल स्टोरी बनाई जो आनंद कुमार के जीवन से जुड़ी थी। तब इंटरनेट पर आनंद कुमार को लोगो ने सर्च लिस्ट में 4 वें स्थान पर पहुंचा दिया।
5. विकी कौशल
Source timesofindia.indiatimes.com
बॉलिवूड सिनेमा में उरी, व संजय दत्त की बायोपिक फिल्म “ संजू ” में अपने किरदार की छाप छोड़ने वाले विकी कौशल आज हर सिनेमा प्रेमी के दिलो पर राज करते है। धर्मा प्रोडक्शन में बनी फिल्म उरी में अपनी दमदार एक्टिग के चलते विकी कौशल काफी काफी चर्चा में रहे। फिल्म दमदार एक्टिग के चलते विकी कौशल को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड दिया गया।
6. ऋषभ
Source www.fakingnews.com
भारतीय क्रिकेट टीम में धोनी के बाद विकेटकीपर के रुप में दुसरा चेहरा देखे जाने वाले ऋषभ पतं को साल के नंवबर माह में खराब प्रर्दशन के कारण फैंस का गुस्सा झेलना पड़ा। ट्वीटर पर फैंस ने उनके ढेरो मिम्स शेयर किए।
7. रानू मंडल
Source www.koimoi.com
सोशल मीडिया पर रेलवे प्लेटफार्म पर बैठी एक महिला का विडियों वायरल हुआ जिसमें वो “ एक प्यार का नगमा है ” महिला का नाम था रानू मंडल । इस नाम को आज हर कोई जानता है अपने वायरल विडियो के बाद रानू मंडल की किस्मत रातों-रात बदल गई। उनके संगीत के सुरो से खुश हो कर बॉलीवूड सिंगर हिमेश रेशमिया ने उन्हें गाने का मौका दिया। रानू मंडल का पहला गाना रिलीज हुआ “ तेरी मेरी तेरी मेरी कहानी ” जिसे लोगो ने काफी पसंद किया। आज रानू मंडल को बॉलिवूड में कई फिल्मों से गाने के ऑफर आ रहे।
8. तारा सुतारिया
Source images.newindianexpress.com
बॉलीवूड में फिल्म स्टूडेंट ऑफ दा ईयर - 2 से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेश तारा सुतारिया इस साल इंटरनेट पर काफी सर्च की गई। यही कारण है की साल 2019 में गूगल भारत में टॉप सर्च लोगो में तारा सुतारिया को 8 वां स्थान प्राप्त किया।
9. सिद्धार्थ शुक्ला
इस साल आयोजित बिग बॉस सीजन - 13 का हिस्सा बने सिद्धार्थ शुक्ला, बिग बॉस के घर में अपनी हरकतो के चलते इंटरनेट पर काफी ट्रेडिग में रहे। साथ ही सिद्धार्थ पर कर्लस टीवी शो में उनके साथ काम करने वाली साथी कलाकार शीतल खंडाल ने उन पर गलत व्याहार करने का आरोप लगाया।
10. कोएना मित्रा
Source timesofindia.indiatimes.com
कोएना मित्रा का नाम पहले इसी साल जुलाई में चेक बाउंस के चलते 6 महिने जेल गई थी। कोएना का नाम तब इंटरनेट पर ट्रेड हुआ जब वो बिग बॉस सीजन - 13 की हिस्सा बनी।
Read More - 2019 में गूगल पर भारत में सबसे ज्यादा सर्च हुई ये चीजें
गूगल भारत में 2019 में सबसे ज्यादा सर्च शख्सियतें | Top 10 Searched People Google India In Hindi