10 एक्सरसाइज़ जिन्हें घर पर कर रह सकते है एकदम फिट | Easy Home Exercises to Stay Fit In Hindi

10 एक्सरसाइज़ जिन्हें घर पर कर रह सकते है एकदम फिट | Easy Home Exercises to Stay Fit In Hindi

In : Meri kalam se By storytimes About :-5 years ago
+

जिस तरह हमारी बॉडी को हेल्दी खाना शुद्ध हवा की जरूरत होती है उसी तरह हमारी बॉडी को फिट रखने के लिए जिम. अपनी बॉडी को मेंटेन रखने के लिए हम सभी जिम में कई घंटे पसीना बहाते है लेकिन कई बार हम अपने काम से फ्री नहीं होने की वजह से जिम नहीं जा पाते तो कई ऐसे लोग होते है जो जिम तो जाना चाहते है लेकिन वो पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते जिम नहीं जा पाते लेकिन दोस्तों अब आपको अपनी मज़बूरी और परिस्थिया एक्सरसाइज करने से नहीं रोक पायेगी क्योकि दोस्तों आज हम आपको ऐसी एक्सरसाइज के बारे में बताने वाले है जो आप घर पर ही आसानी से कर सकते और अपनी बॉडी को फिट रख सकते है.

1. वॉर्मअप करें

Easy Home Exercises to Stay Fit In HindiSource i.ytimg.com

एक्सरसाइज़ की शुरुआत करने से पहले वॉर्मअप होना सबसे जरुरी है क्योंकि इससे आपकी बॉडी की स्ट्रेटनेस खुल जाती है इसके लिए आपको जल्दी उठकर बाहर जाने की आवश्कता नहीं है इसके लिए आप घर की सफाई और अन्य छोटे मोटे काम कर सकते है.

2. सीढ़िया चढ़ें और उतरे

Easy Home Exercises to Stay Fit In Hindi

Source static01.nyt.com

दोस्तों सीढ़िया उतरना और चढ़ना एक तरह की एक्सरसाइज़ है इस एक्सरसाइज़ से बॉडी में एनर्जी पावर बढ़ती है साथ ही ब्लड सर्कुलेशन अच्छे से काम करता है इस एक्सरसाइज़ स्टैमिना तो बढ़ता है ही साथ में फेफड़ों और ह्दय के लिए काफी लाभकारी होती है सभी डॉक्टर भी इस एक्सरसाइज़ को सुबह 10 से 15 मिनट करने की सलाह देते है

3. पानी की बाल्टी उठाएं

Easy Home Exercises to Stay Fit In Hindi

Source www.waterpebble.com

सुबह उठकर पानी की बाल्टी भर कर उन्हें जिम स्टेप के अनुसार उठाएं ऐसा करने से आपके हाथ मजबूत होने साथ में बाइसेप भी बनने शुरू हो जायेंगे

4. प्‍लैंक एक्‍सरसाइज - Plank Exercise

Easy Home Exercises to Stay Fit In HindiSource im.indiatimes.in

प्‍लैंक एक्‍सरसाइज  करने के लिए आप अपनी दोनों हाथो की कोहनी मेट पर टिका ले अपने हिप्स को उठा ले और दोनों पैरों को स्ट्रेट कर ले इस स्थिति में खुद को करीब 30 सेकंड तक रखें और इसके 4 से 5 स्टेप करें

5. रस्सी कूदे 

Easy Home Exercises to Stay Fit In HindiSource aaptiv.com

यह लिस्ट की सबसे आसान और सरल एक्‍सरसाइज है जिसे हम बचपन से करते आये है रस्सी कूदने से वजन नहीं बढ़ता साथ में रस्सी कूदने से हमारे पैर और हाथो की कलाइयां मजबूत होती है इससे दिमाग में एकग्रता रखने की क्षमता भी बढ़ती है हर सुबह 30 मिनट तक स्टेप के साथ रस्सी कूदे

6. डांस करें

Easy Home Exercises to Stay Fit In Hindi

Source wemovesk.com

दोस्तों डांस करना भी एक तरह की बॉडी के लिए एक्‍सरसाइज है ये आपके शरीर को फिट रखने के साथ आपके दिमाग को शांत रखता है सुबह हर रोज 30 मिनट डांस करें इससे शरीर में कैलरीज बर्न होगी जिससे मोटापे से छुटकारा मिलेगा

7. Lunges  एक्‍सरसाइज

Easy Home Exercises to Stay Fit In HindiSource s3.amazonaws.com

यह शरीर के निचले भाग की एक्‍सरसाइज है जो महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होती है जो महिलाओं लोअर पार्ट को मजबूत बनाती है इस एक्‍सरसाइज को आप स्टेप बाई स्टेप करें दोनों हाथो को सामने की और उठा ले और पैरों के घुटनो से हाथो को टच करें वन बाई वन पैरों को उठाएं दोस्तों ऐसा नहीं है की ये एक्‍सरसाइज सिर्फ महिलाएं कर सकती इसे पुरुष भी कर सकते है

8. हाई नी एक्‍सरसाइज

Easy Home Exercises to Stay Fit In Hindi

Source physicalkitchness.com

हाई नी एक्‍सरसाइज एक रनिंग करने के समान है बस आपको इसमें रनिंग नहीं करना मेट पर खड़े हो कर वन बाई वन अपने पैरों को चेस्ट की और उठाएं और साथ में पैरों के स्टेप के साथ आपके हाथ भी ऊपर निचे होते रहे इसके 4 से 5 स्टेप रोजाना  करें

9. यूट्यूब पर एक्‍सरसाइज वीडियो देखें

Easy Home Exercises to Stay Fit In HindiSource static1.squarespace.com

दोस्तों आज इंटरनेट की दुनिया की में यूट्यूब ऐसा प्लेटफार्म है जहां हमें सभी प्रकार की वीडियो आसानी से मिल जाते है इसका सही प्रयोग करते हुए बेस्ट एक्‍सरसाइज चुनें और बिना ट्रेनर को पैसे दिए घर पर फ्री में एक्‍सरसाइज करें

10. जम्पिंग जैक

Easy Home Exercises to Stay Fit In Hindi

Source www.espace-musculation.com

जम्पिंग जैक एक बेहद ही सरल एक्‍सरसाइज इसे करने के लिए मेट पर बिलकुल सीधा खड़ा हो जाये और दोनों पैरों को को दाये बाये उछालते हुए दोनों हाथो को ऊपर की और ले जाये इससे आपका वेट लॉस भी होगा और दिमाग भी शांत रहेगा.

Read More - विटामिन से भरपूर ये 10 फ्रूट रखेंगे आपको फिट

10 एक्सरसाइज़ जिन्हें घर पर कर रह सकते है एकदम फिट | Easy Home Exercises to Stay Fit In Hindi